दुनिया में कभी भी कोई चीज पूरी तरह से बुरी या अच्छी नहीं होती है। यह इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति पर निर्भर करता है। मसलन, ऑनलाइन दुनिया को बच्चों के लिए बुरा समझा जाता है, लेकिन यह उनके लिए एक वरदान भी साबित हो सकता है। आज के समय में ऑनलाइन दुनिया ने बच्चों के लिए कई अवसर खोले हैं। वे इंटरनेट के जरिए कई नई चीजों को आसानी से सीख सकते हैं और कम उम्र में भी खुद को अधिक निपुण बना सकते हैं।
अब सवाल यह उठता है कि ऑनलाइन दुनिया की मदद से बच्चों को नई चीजें किस तरह सिखाई जाएं। इसके लिए आपको बहुत कुछ करने की जरूरत नहीं है। बस आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा और आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा। इससे बच्चा यकीनन काफी कुछ नया सीख पाएगा-
बच्चे की रुचि का रखें ध्यान
आज के समय में टेक्नोलॉजी ने इतनी तरक्की कर ली है कि इंटरनेट के माध्यम से सब कुछ घर बैठे ही सिखा जा सकता है। इसलिए अगर आप ऑनलाइन दुनिया की मदद से अपने बच्चे को कुछ सिखाना चाहती हैं तो सबसे पहले आप उसकी इच्छा जानने का प्रयास करें। हमेशा बच्चे को वह चीजें सिखाएं, जिसमें उसका इंटरस्ट हो। जब ऐसा होता है तो बच्चा अधिक मन लगाकर सीखता है।
इसे भी पढ़ेंः Study Tips: बच्चों की पढ़ाई सुधारने में ये टिप्स आएंगे काम
एक बार में एक ही स्किल
कुछ पैरेंट्स अपने बच्चे को सबसे आगे रखना चाहते हैं और इसलिए एक समय में उन्हें कई चीजें सिखाने का प्रयास करते हैं। लेकिन अगर आप उन्हें कुछ ऑनलाइन सिखा रहे हैं तो कोशिश करें कि पहले उन्हें किसी एक चीज की ही ट्रेनिंग दिलवाएं। दरअसल, ऑनलाइन सीखी गई चीजों को अच्छी तरह से समझने के लिए उसकी प्रैक्टिस भी जरूरी है। इसके लिए बच्चे को अलग से घर पर समय निकालना होगा। ऐसे में अगर वह एक बार में दो-तीन चीजें या उससे भी अधिक कुछ सीखेगा तो ऐसे में उसे प्रैक्टिस का समय नहीं मिलेगा और ऐसे में वह कुछ भी नहीं सीख पाएगा।
पहले बेसिक नॉलेज
अक्सर ऐसा होता है कि पैरेंट्स बच्चे को कुछ सिखाना चाहते हैं और इसलिए ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम खरीद लेते हैं। यकीनन इन प्रोग्राम की मदद से बच्चे किसी भी स्किल्स में बेहतर परफॉर्म कर पाते हैं। लेकिन इससे पहले जरूरी होता है कि आप बच्चे को उस फील्ड की बेसिक नॉलेज प्रोवाइड करवाएं। इसके लिए यूट्यूब या कुछ फ्री ऐप्स की मदद ली जा सकती है। ऐसा करने से जब बच्चा ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम में एनरोल करता है तो वह चीजों को अधिक जल्दी व गहराई से सीख पाता है।
लें डेली अपडेट
जब बच्चे ऑनलाइन कुछ सीखते हैं तो ऐसे में कई बार कुछ वक्त के बाद उनका इंटरस्ट कम हो जाता है। इसलिए, कोशिश करें कि बच्चा एक तय समय पर ही अपनी ऑनलाइन लर्निंग करें। इससे उसे अधिक अनुशासित होने में मदद मिलेगी। साथ ही साथ, आप बच्चे से शाम के समय उसकी डेली अपडेट लें। जिससे आपको यह पता चल सके कि बच्चा अब नया क्या सीख रहा है। वहीं, अगर उसे कहीं पर कठिनाई हो रही हैं तो आप ऑनलाइन ही उसकी प्रॉब्लम को सॉल्व करने की कोशिश करें। जब बच्चा लगातार सीखता है और उसकी प्रैक्टिस करता है तो इससे उसका इंटरस्ट बना रहता है।
इसे भी पढ़ेंः पढ़ाई में बच्चे की रूचि बढ़ाने के लिए अपनाएं ये इफेक्टिव टिप्स
तो अब आप भी इन आसान तरीकों को अपनाएं और ऑनलाइन दुनिया की मदद से अपने बच्चे के स्किल्स को शॉर्प करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों