herzindagi
image

बच्चे का सेल्‍फ कॉन्‍फि‍डेंस बढ़ाना है? पेरेंट्स रोजाना बोलें ये 8 जादुई बातें, बन जाएगा कर‍ियर

अगर आप रोजाना अपने बच्चे को सही बातें कहते हैं, तो उसका आत्मविश्वास (Self Confidence) धीरे-धीरे मजबूत होता है। वो खुद पर भरोसा करना सीखता है और हर चुनौती का सामना करने की हिम्मत पाता है। अगर आप भी चाहती हैं क‍ि आपका बच्‍चा आत्‍म-व‍िश्वासी बने और खूब आगे बढ़े, तो आपको उनसे कुछ ऐसी बातें दोहरनी होंगी, जो उन्‍हें ताकत दें। हम आपको कुछ ऐसे वाक्य बताने जा रहे हैं जो हर माता-पिता को रोज अपने बच्चे से जरूर कहने चाहिए।
Editorial
Updated:- 2025-11-12, 14:10 IST

हर मां-बाप चाह‍ते हैं क‍ि उनका बेटा बड़ा होकर अच्‍छा आदमी और खूब सफल बने। इसके ल‍िए वे उन्‍हें अच्‍छी श‍िक्षा देने के साथ ही अच्‍छे संस्‍कार भी देते हैं। साथ ही सही माहौल और हर सुख सुविधा देने की कोशिश करते हैं, लेकिन अक्सर एक चीज को वे नजरअंदाज कर देते हैं। वो है अपने शब्दों की ताकत। माता-पिता के मुंह से निकले हुए कुछ शब्द बच्चे के दिल में गहराई तक असर करते हैं।

ऐसे में जब आप रोजाना अपने बच्चे को सही बातें कहते हैं, तो उसका आत्मविश्वास (Self Confidence) धीरे-धीरे मजबूत होता है। वो खुद पर भरोसा करना सीखता है और हर चुनौती का सामना करने की हिम्मत पाता है। अगर आप भी चाहती हैं क‍ि आपका बच्‍चा आत्‍म-व‍िश्वासी बने और खूब आगे बढ़े, तो आपको उनसे कुछ ऐसी बातें दोहरनी होंगी, जो उन्‍हें ताकत दें। हम आपको अपने इस लेख में वो 8 जादुई बातें बताने जा रहे हैं, जो हर माता-पिता को रोज अपने बच्चे से जरूर कहने चाहिए। आइए जानते हैं-

parenting tips for kids future (2)

'मुझे तुम पर भरोसा है'

ये बहुत छोटा-सा वाक्य है, लेकिन इसका असर बहुत बड़ा होता है। जब बच्चा किसी काम को लेकर डगमगाता है या डरता है, तो आपके भरोसे से उसे हिम्मत मिलती है। वो सोचता है कि अगर मम्मी-पापा को मुझ पर भरोसा है, तो मैं सब कुछ कर सकता हूं।

 इसे भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चों को क्यों करने देनी चाहिए ये 5 छोटी गलतियां? एक्सपर्ट ने बताया फायदा

'गलती करना बुरा नहीं, इसी से सीख मिलती है'

अगर आपका बच्‍चा काेई गलती कर दे, तो उसे डांटने के बजाय आप प्‍यार से समझाने की कोश‍िश करें। आप उन्‍हें ये बात बोलेंगी तो वो सीखने की कोशिश करेगा। ये बात उसे डर से नहीं, आत्मविश्वास से आगे बढ़ना सिखाएगा।

'मुझे तुम्हारी मेहनत पर गर्व है'

हर बार रिजल्ट अच्छा आए ये जरूरी नहीं, लेकिन मेहनत की तारीफ जरूर होनी चाहिए। जब आप बच्‍चे की तारीफ करेंगी तो उसका हौसला बुलंद होगा। वो और बेहतर करने की कोशिश करेगा।

'तुम बहुत अच्छे इंसान हो'

केवल टैलेंट या पढ़ाई नहीं, अच्छाई और लोगों के प्रत‍ि दया भी सिखाना जरूरी है। जब आप उसके व्‍यवहार की तारीफ करेंगी तो बच्चा अंदर से इमोशनली मजबूत बनता है।

'मुझे तुम्हारा आइडिया बहुत पसंद आया'

बच्चा कोई भी हो, हर क‍िसी की सोच अलग होती है। उसकी क्रिएटिवि‍टी की तारीफ करना उसे नया कुछ सोचने की ओर प्रेर‍ित करता है। इससे उसकी क्र‍िएट‍िव‍िटी और आत्मविश्वास दोनों बढ़ते हैं।

'कोई बात नहीं, अगली बार और अच्छा करोगे'

जब बच्चे से कोई काम गलत हो जाए, या कि‍सी काम में वो असफल हो जाए तो उसे निराश करने की बजाय ये बात कहें। इससे वो सीखता है कि असफलता का मतलब खत्‍म होना नहीं होता है, बल्‍क‍ि एक नई शुरुआत होती है। जब बच्‍चा ये बात सीख जाएगा, तो उसे कर‍ियर में भी सफलता म‍िलेगी।

parenting tips for kids future (1)

'तुम बहुत खास हो'

ये बात सुनकर बच्चे को महसूस होता है कि वो दूसरों जैसा नहीं, बल्कि अपनी पहचान रखता है। इससे उसमें आत्म-सम्मान और आत्मविश्वास दोनों पनपते हैं।

'मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं'

ये बात बच्चे को स‍ि‍क्‍योर‍िटी देता है। जब उसे पता होता है कि मम्मी-पापा हर हाल में उसके साथ हैं, तो वो किसी भी मुश्किल से डरता नहीं है। वो हर काम करने के ल‍ि‍ए आगे बढ़ता है।

इसे भी पढ़ें: Grandparenting Tips: दादा-दादी को कभी नहीं करना चाहिए पोते और पोती के सामने ये 4 बातें, वरना रिश्तों में आ सकती है दरार

हर दिन कुछ पल निकालकर अपने बच्चे से ये बातें कहना उसकी सोच और आत्मविश्वास दोनों को बदल सकता है। याद रखें बच्चे वही बनते हैं, जैसा उन्हें महसूस कराया जाता है। इसलिए हर दिन अपने शब्दों से उन्हें ये एहसास दिलाएं कि वो काबिल हैं, खास हैं और आप हमेशा उनके साथ हैं।

साथ ही अगर आपको ये स्‍टोरी अच्‍छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।