Study Tips:हम सभी चाहते हैं कि हमारे बच्चे अच्छे से पढ़ाई करें। किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने और तरक्की करने के लिए अच्छे से पढ़ाई करना जरूरी भी है। अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेने से लेकर सरकारी नौकरी पाने तक के लिए भी मार्कस बहुत मायने रखते हैं।
हालांकि हर बच्चा पढ़ने में अच्छा हो ऐसा जरूरी नहीं है। बहुत बार बच्चे पढ़ाई करते वक्त बहुत लापरवाही भी दिखाते हैं। इन सभी बातों को ध्यान में रखकर हम आपकेके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से आपका बच्चा पढाई में खुद ब खुद दिलचस्पी लेने लगेगा।
बच्चों की पढ़ने की हैबिट धीरे-धीरे बनती है। ऐसे में शुरुआत से ही उन्हें टाइम टेबल (स्टडी टेबल) की आदत डालें। 24 मे से कम से कम 2 घंटे उन्हें पढ़ाने की जरूर कोशिश करें।इससे धीरे-धीरे में उन्हें पढ़ते वक्त किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी और वो खुद ब खुद पढ़ने लग जाएंगे।
इसे भी पढ़ेंःइन स्टडी हैक्स को करेंगे फॉलो, तो पढ़ने में नहीं होगी कोई परेशानी
बहुत से बच्चे लगातार लंबे समय तक पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। अगर आपके बच्चे के साथ भी ऐसी ही परेशानी है तो उसे ब्रेक लेकर पढ़ने की आदत डालें। ब्रेकलेकर पढ़ने से पढ़ाई से बोर नहीं होते और पढ़ना आसान लगता है।
छोटे बच्चों को हिंदी और इंग्लिश की कई पोयम याद करनी होती हैं। कविताएं सिखाने के लिए उन्हें किताब से ना पढ़कर फोन की मदद से सिखाएं। यूट्यूब पर आपकोहर तरह की कविता वीडियो फोर्म में मिल जाएगी। वहीं अगर आपका बच्चा बड़ा है तो उसे उसे कठिन विषयों को इंटरनेट पर मौजूद को देखकर समझने की सलाह दें।
पढ़ाई के मामले में जबरदस्ती करने का तरीका कभी भी काम नहीं आता है। ऐसा करने से बच्चा जो पढ़ता है वो भी बंद कर देता है। हमेशा उन्हें आराम से पढ़ाएं औरसमझने की कोशिश करें।
बहुत बार बच्चों के ना पढ़ने के पीछे उनके मन में कुछ चल रहा होता है। ऐसी परिस्थिति में कारण पहचानने की कोशिश करें। इस तरीके से भी ना पढ़ने की दिक्कत हलहो सकती है।
इसे भी पढ़ेंःमन की बात उतारें डायरी पर, जानें इसके फायदे
तो ये थे कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप अपने बच्चों को पढ़ाई में पहले से काफी बेहतर बना सकते हैं। इसी तरह के किसी और प्रश्न के लिए कमेंट सेक्शन में सवाल कर सकते हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।