herzindagi
a menopause diet

मेनोपॉज के बाद हर वक्त महसूस करते हैं चिड़चिड़ापन तो ध्यान रखें ये बातें

मेनोपॉज के दौरान अगर चिड़चिड़ापन या फिर गुस्सा अधिक आता है तो यहां बताई गयीं टिप्स को जरूर अपनाएं।
Editorial
Updated:- 2021-07-21, 11:30 IST

मेनोपॉज एक ऐसी स्थिति है, जहां महिलाओं के शरीर में कई तरह के बदलाव शुरू हो जाते हैं। इस दौरान मूड स्विंग, नींद ना आना, चिड़चिड़ापन आदि समस्याएं अक्सर होती रहती हैं, कई बार इसे नजर अंदाज किए जाने से परेशानी और बढ़ जाती है। नतीजा महिलाएं डिप्रेशन की शिकार हो जाती हैं। बता दें कि मेनोपॉज एक ऐसी स्टेज है, जब महिलाओं के पीरियड पूरी तरह से बंद हो जाते हैं। मेनोपॉज की स्थिति आने से कुछ साल पहले से ही बॉडी एस्ट्रोजन और प्रोजेस्ट्रोन हार्मोन का निष्कासन करना धीरे-धीरे कम कर देती है।

हार्मोन की कमी से न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक समस्याएं भी बढ़ती हैं। इसकी वजह से हर वक्त गुस्सा या फिर चिड़चिड़ापन बना रहता है। ऐसी स्थिति में परेशान होने की जरूरत नहीं है बल्कि अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव करके आप इसको कंट्रोल में कर सकती हैं। मेनोपॉज में चिड़चिड़ापन और मूड स्विंग की समस्या को कंट्रोल कैसा किया जा सकता है, इस बारे में कंल्सटेंट ओब्स्ट्रेशियन एंड गायनेकोलॉजिस्ट डॉ, शीतल भारद्वाज बता रही हैं।

हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी

expert tips for menopause

मेनोपॉज में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्ट्रोन हार्मोन कम होते जाते हैं, जिसकी वजह से शरीर में यह बदलाव शुरू होने लगते हैं। हालांकि, यह समस्याएं कॉमन हैं, लेकिन यह लगातार बढ़ने लगें तो महिलाओं को हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी की आवश्यकता होती है। इस स्थिति में डॉक्टर उन्हें कुछ दवाइयां सजेस्ट करते हैं। इसमें ज्यादातर हार्मोन की दवाइयां होती है, जिसकी मदद से शरीर में घट रहे हार्मोन की जरूरत को पूरा किया जाता है। दरअसल मेनोपॉज के दौरान महिलाओं में हार्मोन की मात्रा घट जाती है, ऐसे में इन्हें हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी की मदद से शरीर में पूरा किया जाता है।

पोषण से भरपूर और बैलेंस डाइट लें

balanced diet

महिलाओं को मेनोपॉज के बाद जंक और अन हेल्दी फूड से दूरी बना लेनी चाहिए। यही नहीं अपनी डाइट में उन्हीं चीजों को शामिल करें, जो उनकी सेहत के लिए फायदेमंद है। कई बार मेनोपॉज के बाद वजन बढ़ने की समस्या शुरू हो जाती है, ऐसे में आपकी डाइट हमेशा बैलेंस्ड रखें। यही नहीं कुछ महिलाओं को नॉन हार्मोनल स्ट्रेटजी की आवश्यकता होती है। दरअसल हाई रिस्क पेशेंट, हाइपरटेंशन आदि परेशानियों से जूझ रही महिलाओं को हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी नहीं दी जा सकती है। ऐसे में उन्हें डाइट का खास ध्यान रखना होता है। उन्हें एस्ट्रोजन रिच फूड्स का सेवन करना चाहिए, ताकि शरीर में इसकी कमी को पूरा किया जा सके। महिलाएं चाहें तो इसके लिए अपनी डॉक्टर से सलाह ले सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:मानसून में सर्दी और जुकाम के लिए भाग्‍यश्री का देसी नुस्‍खा अपनाएं

रेगुलर एक्सरसाइज और मेडिटेशन

regular meditation

फिट रहने के लिए ही नहीं बल्कि शारीरिक परेशानियों को भी दूर करने के लिए एक्सरसाइज जरूर करनी चाहिए। मेनोपॉज के दौरान हो रहे चिड़चिड़ेपन और गुस्से को कंट्रोल करने के लिए जरूरी है कि आप फिट रहें और दिमाग को शांत रखें। इसके लिए रोजाना सुबह वक्त निकालकर आधा घंटा एक्सरसाइज करें। इसके बाद करीबन 20 मिनट तक मेडिटेशन और योगा करें। अपने गुस्से और चिड़चिड़ेपन से राहत पाने के लिए जरूरी है कि आप इसे रूटीन बना लें।

भरपूर नींद लेना है जरूरी

sleep well

मेनोपॉज में ज्यादातर महिलाओं की समस्या होती है कि उन्हें नींद(गहरी नींद के लिए उपाय) नहीं आती है। अगर आपको भी यह समस्या हो रही है तो कुछ हेल्दी ड्रिंक को रात में सोते समय ले सकती हैं। ग्रीन टी या फिर हल्दी वाला दूध लिया जा सकता है, यह दोनों ही नींद के लिए मददगार साबित हो सकते हैं। इस स्थिति में रोजाना कम से कम 8 घंटे की नींद लें, ताकि आप खुद को रिलैक्स फील करा सकें। कोशिश करें कि सोते वक्त गैजेट्स या फिर मोबाइल फोन से खुद को दूर रखें।

इसे भी पढ़ें:लगातार टाइपिंग के कारण कलाई में होता है दर्द, इन टिप्‍स से मिलेगी राहत

परिवार और दोस्तों का हो भरपूर साथ

menopause problem

मेनोपॉज में महिलाओं को होने वाली शारीरिक परेशानियों से निपटने के लिए परिवार के साथ रहें। यही नहीं जब भी चिड़चिड़ापन महसूस हो या फिर गुस्सा आए तो तुरंत दोस्तों से बात करें, जितना हो सके खुद को उतना खुश रखने की कोशिश करें। अगर आपके घर में आपकी इस समस्या के बारे में लोग नहीं जानते हैं तो उसे डिस्कस करें। मेनोपॉज की स्थिति में महिलाओं को खास ख्याल रखने की जरूरत होती है।

उम्मीद है कि मेनोपॉज से जुड़ी यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। साथ ही, अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर और लाइक करना ना भूलें। स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।