herzindagi
how to clean yellowness from glasses chashme se pilapan kaise dur karen

1 साल भी नहीं हुए और सफेद चश्मा पीला होने के वजह से पुराना दिखने लगा है? तो एक चम्मच पेस्ट से घर में ही चमका सकती हैं आप

आजकल कुछ लोग स्पैक्स फैशन के लिए भी पहनना पसंद करते हैं। इसके अलावा वाइट चश्मों का क्रेज इतना ज्यादा है कि कई लोग सनग्लासिस भी वाइट फ्रेम वाले ही खरीदने लगे हैं।
Editorial
Updated:- 2025-08-29, 17:10 IST

सफेद चश्मा खरीदने के दौरान कोई नहीं सोचता कि यह कुछ समय बाद ही पुराना लगने लगेगा। आजकल इतनी महंगी-महंगी ब्रांड आ गई है, जहां चश्मा खरीदने में लोग 3000 रुपये से 5000 रुपये तक खर्च कर देते है। ऐसे में अगर आपने इतना महंगा चश्मा खरीदा है, तो आप चाहेंगी की यह कुछ सालों तक अच्छी स्थिति में रहें। हालांकि, वाइट स्पेक्स के साथ ऐसा संभव नहीं है। 1 साल के अंदर ही इसका फ्रेम पुराना और पीला नजर आने लगता है। ऐसे में लोग परेशान होकर इसे बदलने का सोचने लगते हैं। अगर आप भी पीलेपन की वजह से दुखी हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको सफेद चश्मा पीला होने के कारण और कैसे आप इसे घर पर ही साफ कर सकती हैं, इसके कुछ आसान टिप्स बताएंगे।

चश्मे के फ्रेम पीले क्यों पड़ जाते हैं?

  • इसका सबसे बड़ा कारण धूल और प्रदूषण है, क्योंकि आप रोज इसे पहनकर बाहर निकलते हैं। दिनभर आपके गंदे हाथ फ्रेम को छूते हैं।
  • सफेद चश्मे का फ्रेम पीला होने का एक कारण तेज धूप भी है। किसी भी सफेद चीज को अगर आप धूप में रखेंगी, तो यह कुछ समय में पुराना दिखने लग जाता है। ठीक उसी तरह धूप का असर फ्रेम पर भी पड़ता है। चश्मों के फ्रेम प्लास्टिक या रेसिन फ्रेम के बने होते हैं। UV किरणों की वजह से रंग में बदलाव हो जाता है।
  • इसके अलावा फ्रेम के पीले होने का कारण आपके चेहरे पर आने वाला पसीना और त्वचा का तेल भी है। इसकी वजह से फ्रेम पीला और गंदा हो जाता है।
  • कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो समय-समय पर फ्रेम की सफाई करते हैं, लेकिन गलत सफाई करना भी फ्रेम की चमक फीकी कर देता है, जिससे फ्रेम पीला लगने लगता है।

इसे भी पढ़ें- चश्मे को साफ करने के लिए घर पर बनाएं ग्लास क्लीनर

Spectacle Cleaning Tips

सफेद चश्मे से पीलापन कैसे दूर करें?

  • सफेद चश्मे के फ्रेम को साफ करते हुए आपको लेंस का खास ध्यान रखना चाहिए, वरना इसके लेंस के नंबर में दिक्कत आ सकती है।
  • चश्मे से पीलापन खत्म करने के लिए आपको किसी महंगे प्रोडक्ट की जरूरत नहीं है। आप टूथपेस्ट से इसे साफ कर सकती हैं।
  • इसके लिए आप एक कटोरी लें
  • इसमें आप 2 चम्मच टूथपेस्ट मिलाएं
  • अब इसमें नमक डालें और आधा चम्मच नींबू निचोड़ लें।
  • सभी को अच्छे से मिलाकर, खराब टूथ ब्रश लें।
  • अब इस पेस्ट को फ्रेम के किनारों पर लगाएं।
  • ध्यान रखें कि आपको केवल फ्रेम के किनारों पर लगाना है।
  • यह पीलापन खत्म करने का आसान तरीका है। 

how to clean eyeglasses frames

  • 10 मिनट लगाकर छोड़ दें।
  • इसके बाद आप फ्रेम के किनारों को हल्के गुनगुने पानी में 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अब आप इसे साफ पानी से धो लें, आप देखेंगी के आपके सफेद चश्मे का फ्रेम काफी बदल गया है और साफ लग रहा है।

इसे भी पढ़ें:चश्मे की क्लीनिंग में मदद करेंगे यह होममेड क्लीनर

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik, shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।