स्लाइडिंग विंडो ट्रैक में जम गई है धूल और गंदगी, तो इन तरीकों से करें सफाई

आजकल सभी घरों में स्लाइडर विंडो लगी होती है। खिड़की के कांच की सफाई करना तो आसान है, लेकिन इसके ट्रैक में फंसे धूल और गंदगी की सफाई मुश्किल है। ऐसे में हम इसे साफ करने के कुछ तरीके लेकर आए हैं।

 
how to clean sliding window tracks without vacuum cleaner

स्लाइडिंग विंडो आजकल के ज्यादातर सभी घरों में लगी होती है। पहले के जमाने में लोहे या तो लकड़ी की खिड़की लगी हुई होती थी जिसकी सफाई आसानी से हो जाती थी, लेकिन आजकल के स्लाइडर खिड़की देखने में तो खुबसूरत लगते हैं, लेकिन इसकी साफ-सफाई का खास ध्यान देना पड़ता है। बता दें कि कांच के इन खिड़कियों में पानी की बूंदों के भी दाग लग जाते हैं, ऐसे में इनके ट्रैक में धूल और गंदगी का जमना तो स्वाभाविक है। इन ट्रैक में फंसे गंदगी की सफाई करना थोड़ा ट्रिकी होता है इसलिए लोग ट्रैक की सफाई करने से बचते हैं। चलिए तो अब आपको कुछ टिप्स बताएं जिससे आप आसानी से इनकी सफाई कर सकते हैं।

बेकिंग सोडा और सिरका से करें विंडो ट्रैक की सफाई

tips clean window tracks

सामग्री

सूती के कपड़े, बेकिंग सोडा, स्प्रे बोतल, टूथब्रश, टिशू पेपर और चाकू

कैसे करें विंडो ट्रैक की सफाई?

  • ट्रैक में फंसी गंदगी को पहले साफ करें और फिर बेकिंग सोडा को छिड़क लें।
  • अब एक बोतल में पानी और सफेद सिरका को समान रूप से भरकर ट्रैक में छिड़कें।
  • 10-15 मिनट के लिए इसे छोड़ दें फिर टूथ ब्रश की मदद से रगड़ें और टिशू की मदद से गंदगी को साफ करें।
  • अब बटर नाइफ में सूती के कपड़े को लपेट कर ट्रैक में चलाएं और गंदगी को बाहर निकालने की कोशिश करें।
  • अब एक बार सिरका का घोल छिड़ककर पोंछ लें।

स्पंज से करें स्लाइडिंग विंडो ट्रैक की सफाई

window track cleaning brush

सामग्री

हाइड्रोजन पेरोक्साइड, गर्म पानी, लिक्विड डिश वाश जेल, सिरका, हेयर डाई ब्रश, स्पंज और पुराना तौलिया

कैसे करें विंडो ट्रैक की सफाई?

  • इन चीजों से सफाई करने से पहले ट्रैक में फंसी गंदी को अच्छे से निकाल लें और हेयर डाई ब्रश से धूल मिट्टी को झाड़ लें।
  • तौलिये या स्पंज को पानी में डुबोएं और ट्रैक को पोंछ लें, ज्यादा गंदगी है तो साफ करने के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड, सिरका और बेकिंग पाउडर की मदद लें।
  • अब सूखे कपड़े से पोंछ कर ड्रायर चलाएं ताकि गीलेपन के कारण धूल न जम जाए।

सफाई के दूसरे तरीके

sliding window track cleaner

  • सफाई के लिए आप मैजिक इरेजर का उपयोग कर जमी हुई गंदगी को साफ कर सकते हैं।
  • पहले सिरका को अच्छे से विंडो ट्रैक में स्प्रे करें, फिर अच्छे से बेकिंग सोडा छिड़के और टिशू पेपर को गीला करके ट्रैक में चिपका दें। 15-20 मिनट ऐसे ही छोड़ने के बाद आप स्क्रबर से रगड़कर साफ कर लें।
  • स्पंज को स्लाइडर ट्रैक में रखें और बीच-बीच में कट लगाएं फिर डिटर्जेंट पानी में गीला करके अच्छे से साफ कर लें।

इन तरीकों से करें स्लाइडर विंडो ट्रैक की सफाई। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: shutterstocks, freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP