पुराने ब्रश को फेंकने के बजाए किचन की सफाई के लिए ऐसे करें रियूज

घरों में ऐसी बहुत सी चीजें होती हैं जिसके खराब होने के बाद उसे फेंक दिया जाता है। ऐसा ही घरों में ब्रश के साथ भी होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ब्रश को फेंकने के बजाए इसे रियूज कर सकते हैं।

 
use old cloth brush for cleaning

टूथ ब्रश हो या कपड़ा धोने का ब्रश दो से तीन महीने तक इस्तेमाल करने के बाद वे खराब हो जाते हैं। न इससे अच्छे-से दांतों की सफाई होती है और न ही इससे कपड़ों की। ऐसे में लोग इसे बेकार समझकर फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये ब्रश आपके किचन की सफाई के काम आ सकते हैं। किचन की सफाई के लिए अलग से ब्रश खरीदने के बजाए इन पुराने ब्रश से आप टाइल्स से लेकर कुकर के ढक्कन की सफाई अब बिना खर्च किए कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके इस्तेमाल के बारे में...

कुकर के ढक्कन की सफाई

old  tooth brush for kitchen cleaning

सभी घरों में हर रोज कुकर में दाल, चावल और कई तरह की सब्जी बनाई जाती है । खाना पकाते वक्त पानी उफनने से कुकर और सिटी के पास उफान आया हुआ पानी जम जाता है, जो कि भाप और गैस के ताप से गर्म होकर जल जाते हैं। बाद में उन्हें धोने में बहुत दिक्कत होती है। ऐसे में इसे साफ करने के लिए आप पुराने टूथब्रश का इस्तेमालकर सकते हैं।

टाइल्स की सफाई

cleaning brush,

पानी, धूल, तेल और मसाले से किचन की टाइल्स पर गंदगी जम जाती है। इसे आप स्क्रबर या तार से कितना भी साफ कर लें, ये चिकनाई नहीं छोड़ते हैं। ऐसे में इन्हें साफ करने के लिए कपड़ा धोने वाले पुराने ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: फल और सब्जियों की सफाई के लिए एफडीए ने शेयर किए टिप्स

किचन जाली की सफाई

किचन की जाली को हर 15 दिन में साफ न करें तो इसमें धूल, मिट्टी और तेल मसालों की चिकनाई जम जाती है। ऐसे में इसकी सफाई के लिए आप पुराने ब्रश का उपयोग करें। ब्रश के बारीक तार जाली की सफाई अच्छे से कर सकता है।

नल की सफाई

cleaning brush for kitchen

हर रोज पानी के सप्लाई होने के कारण किचन नल में काई और दूसरे गंदगी जम जाते हैं। इसे साफ करना स्क्रबरया दूसरे सफाई उपकरणों के बस की बात नहीं है। इसलिए नल के जाली की सफाई आप टूथब्रश से कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: रसोई में बिना प्लास्टिक इस्तेमाल किए ऐसे करें सामानों को स्टोर

ग्राइंडर की सफाई

kitchen cleaning tips

ग्राइंडर और जार में मसाले और चटनी पीसते वक्त पानी या पिसे हुए मसाले (होममेड गरम मसाला रेसिपी) गिर जाते हैं, इन्हें साफ करने के लिए भी आप टूथब्रश का उपयोग कर सकते हैं। टूथब्रश की साइज छोटी और पतली होती है, इसलिए इससे जार और ग्राइंडर की सफाई अच्छे से हो जाती है।

इस तरह से आप पुराने ब्रश को फेंकने के बजाए किचन की सफाई के लिए यूज कर सकते हैं। आप पुराने ब्रश का क्या करते हैं, हमें कमेंट कर बताएं। यह लेख पसंद आया हो, तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP