रसोई में बिना प्लास्टिक इस्तेमाल किए ऐसे करें सामानों को स्टोर

किचन में प्लास्टिक के इस्तेमाल और वेस्ट को कम करने के लिए हम आपके लिए कुछ सिंपल टिप्स लेकर आए हैं। इन टिप्स की मदद से आप किचन में प्लास्टिक के यूज को कम करते हुए दूसरे चीजों के रियूज कर सकते हैं।

 
how to make no plastic kitchen items

घरों में न चाहते हुए भी हमें प्लास्टिक के चीजों का इस्तेमाल करना पड़ता है। चूंकि प्लास्टिक के बर्तन, बैग, स्टोर वेयर सारी चीजें अन्य धातु से काफी सस्ती और बहुत ही खूबसूरत डिजाइन और प्रिंट में मिल जाती है। महिलाओं के लिए भी इसे साफ करना और खराब होने पर रिप्लेस करना आसान होता है इस लिए वह भी ज्यादातर प्लास्टिक के चीजों का उपयोग अपने किचन में करती हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि सस्ते और किफायत के चलते आप अकेले ही प्लास्टिक से कितना ज्यादा कचरा इकट्ठा कर रही हैं। यदि आप देश के स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग करना चाहती हैं और प्लास्टिक के इस्तेमाल को न के बराबर इस्तेमाल करना चाहती हैं तो आप दिए गए टिप्स की मदद से बहुत ही आसानी से अपने किचन से प्लास्टिक की चीजों को गेट आउट कर सकती हैं।

स्टील और ग्लास जार का उपयोग करें

plastic free bulk food storage

किचन में अनाज स्टोर करने के लिए प्लासटिक के बजाए स्टील और ग्लास जार का उपयोग करें। प्लास्टिक के मुकाबले ये महंगे होंगे लेकिन सालों साल चलेंगे साथ ही उन्हें साफ करना भी आसान है। खराब होने पर आप स्टील के बर्तनों को स्टोर में बदलकर दूसरे बर्तन भी खरीद सकते हैं।

कॉफी बॉटल और लकड़ी के बर्तन

plastic free kitchen ideas

घरों में कॉफी और आइसक्रीम आते ही हैं ऐसे में आप इनके छोटे-छोटे कांच की बरनियों में मसाले और दूसरे चीजों को स्टोर करें (कॉफी बॉटल को रियूज कैसे करें)। इसके अलावा आप प्लास्टिक के स्टोरवेयर के बजाए लकड़ी से बने बर्तनों का उपयोग करें, जो सालों साल बिना टूटे-फूटे चलेंगे।

क्लिंग और एल्युमिनियम फॉयल के बदले पेपर रैप का यूज करें

plastic free kitchen utensils

किचन में रोटी, सैंडविच और पराठा पैक करने के लिए या बचे हुए फल सब्जी को लपेटने के लिए लोग क्लिंग या एल्युमिनियम फॉयल (क्लिंग फॉयल का इस्तेमाल कैसे करें) का इस्तेमाल करते हैं। आप इसके पदले न्यूजपेपर और रैप का यूज करें।

इसे भी पढ़ें: सिर्फ पांच सामग्री से बना सकते हैं होममेड क्रीमी चीज़, नोट करें रेसिपी

प्लास्टिक के प्लेट

किचन में प्लास्टिक और फाइबर के प्लेट के बदले आप सिरेमिक(सिरेमिक के बर्तनों की सफाई कैसे करें), स्टील और ग्लास के बर्तनों का उपयोग कर सकते हैं। आप इन्हें अगर ठीक से बिना तोड़े-फोड़े इस्तेमाल करते हैं तो आप इन्हें लंबे समय तक यूज कर सकते हैं।

पॉलिथीन बैग

सब्जियों और अनाज के साथ घरों में ढेर सारे पॉलीथीन बैग आ जाते हैं ऐसे में आप इन्हें घर में लाने से बढ़िया घर से जूट या कपड़े का बैग लेकर जाएं। किचन में भी जूट और कपड़े के बैग का उपयोग सामान रखने के लिए करें ताकी आप कम से कम पॉलीथिन का उपयोग करें।

इसे भी पढ़ें: किचन में रखी चीजों को बर्बाद होने से बचाने के लिए न्यूजपेपर का ऐसे करें इस्तेमाल

आज ही किचन में प्लास्टिक के बदले इन चीजों का उपयोग करें और प्लास्टिक को रिप्लेस करें। इन तरीकों को अपनाएं और हमें बताएं कि आपको ये टिप्स कैसे लगे। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद, यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे ही टिप्स और ट्रिक पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit- Shutterstock, Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP