हर सुबह चाय के साथ न्यूजपेपर पढ़ने की आदत आज भी हमारे पैरेंट्स और ग्रैंड पैरेंट्स को है। क्या आप जानते हैं कि एक न्यूजपेपर की लाईफ ज्यादा से ज्यादा क्या हो सकती है। हम आपको बता दें कि किसी भी न्यूज पेपर की लाइफ उसे पढ़ने के बाद खत्म हो जाती है। न्यूज पेपर की वैल्यू ज्यादा से ज्यादा डेढ़ दो घंटे ही हो सकती है। ऐसे में आप न्यूजपेपर को क्या करते होंगे, उसे इकट्ठा करके रद्दी में बेच देते हैं या फिर कैबिनेट में बिछाकर चीजें रखते होंगे। इस लेख में हम आपको न्यूजपेपर के बेहतर इस्तेमाल के कुछ तरीके बताएंगे जिससे आप न्यूजपेपर को फेंकने के बजाए रीयूज कर सकते हैं।
प्याज या सब्जी को खुले में रखने से कुछ ही घंटों में फ्रिज स्मैल करने लगती है। ऐसे में न्यूज़ पेपर के ऐसे इस्तेमाल से आप फ्रिज की बदबू हटा सकते हैं। सामग्री
सबसे पहले एक बाउल लें अब इसमें दो गिलास पानी और मीठा सोडा को मिला लें। जब यह घुल जाए तो उसमें एक-एक करके न्यूजपेपर भिगोए और इसे हाथों की मदद से गोल गोल बॉल बना लें। इन पेपर बॉल को फ्रिज के अलग अलग कोने और कैबिनेट में रखें। इससे कुछ ही घंटों में ये पेपर बॉल बदबू को एब्जॉर्ब कर लेंगे।
इसे भी पढ़ें: जल्दबाजी में हैं तो इन टिप्स से करें किचन के काम फटाफट
न्यूज पेपर से आप अपने हरे साग और धनिया पुदीना को स्टोर कर सकते हैं, इससे हफ्ते पंद्रह दिनों के लिए फ्रेश रहेंगे। जब भी बाजार से हरे साग और पत्ते खरीदकर लाएं इन्हें अच्छे से काटकर साफ कर लें और पेपर में अच्छे से लपेट कर रबड़ की मदद से बांध लें।
हर कोई रोटी बेलते वक्त रोटी बेलने के लिए पलेथन का इस्तेमाल करते हैं और हर रोज ये पलेथन रोटी बेलते हुए नीचे गिर जाते हैं। ऐसे में आटा गिरने से बचाने के लिए चकले के नीचे एक न्यूजपेपर बिछा लें फिर रोटी बेलना शुरू करें।
अकसर आपने देखा होगा की बच्चे जब भी खाना खाते हैं तो उनके प्लेट में खाना बच ही जाता है, जिसे अकसर सिंक में फेंका जाता है। सिंक में खाना फेंकने से सिंक ब्लॉक होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में आप प्लेट में बचे हुए खाना को न्यूज पेपर की मदद से लपेटकर साफ कर लें और डस्टबिन में डाल दें।
इसे भी पढ़ें: किचन में आ रही है मक्खियां तो इन घरेलू नुस्खे से करें इनका सफाया
न्यूजपेपर का इस्तेमाल आप किचन में और भी कई चीजों के लिए कर सकते हैं। हमें कमेंट कर बताएं कि ये टिप्स आपको कैसी लगी और आपने कौन सी टिप्स यूज की। यह लेख पसंद आई हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। किचन टिप्स और दूसरी खबरों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image credit: Freepik and Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।