मार्केट में बिकने वाले असली और नकली सामान के बीच अंतर करना बहुत मुश्किल होता है। पर कुछ ना कुछ ऐसा जरूर होता है जिसकी मदद से आप असली और नकली के बीच फर्क कर सकते हैं। दांतों की सफाई के लिए इस्तेमाल होने वाली टूथपेस्ट हर घर में यूज की जाती है। इस आर्टिकल में हम आपको असली और नकली टूथपेस्ट के बीच के अंतर के बारे में बताने वाले हैं।
ऐसे करें असली और नकली टूथपेस्ट के बीच फर्क
कोलगेट के उत्पाद अलग-अलग चैनलों में बेचे जाते हैं। इनमें सुपरमार्केट, फार्मेसी, सामान्य व्यापारिक स्टोर, बड़े और क्लब स्टोर शामिल है। ऐसे में एक उपभोक्ता कुछ बिंदुओं को ध्यान में रखकर वास्तविक कोलगेट टूथपेस्ट की पहचान कर सकता है। (अगर निचोड़ते हैं टूथपेस्ट की आखिरी बूंद तो ये खबर जरूर पढ़ें)
- कोलगेट के बॉक्स के नीचे के हिस्से में ने में "डिस्ट्र. बॉय कोलगेट-पामोलिव लिखा" होता है। इन शब्दों की मदद से आप कोलगेट असली है या नकली इसकी पहचान कर सकते हैं।
- कोलगेट पर बारकोड जरूर दिया गया होता है। सही कोलगेट का कोड हमेशा 35000 संख्या से शुरू होता है।
- कोलगेट की वेबसाइट पर उपभोक्ताओं के लिए हेल्पलाइन नंबर (800 468-6502 ) भी दिया गया है। इस नंबर पर कॉल करके सुनिश्चित किया जा सकता है कि आप केवल वास्तविक टूथपेस्ट का उपयोग कर रहे हैं या नहीं।
क्यों बनी होती है अलग रंग की पट्टी
टूथपेस्ट पर बनी अलग-अलग रंगों की पट्टी को लेकर भी तरह-तरह की अफवाह फैलाई जाती है। असलियत यह है कि इन रंगों की पट्टी का उपभोक्ताओं से कोई लेना देना नहीं है। इन रंगों को रोल टूथपेस्ट की पैकिंग करते वक्त आता है। यह रंग ट्यूब को तैयार करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मशीनों को पता लगाने में मदद करते हैं कि टूथपेस्ट को कहा से सील करना है और कहा से काटना है। (सफेद शर्टसे हटाएं जिद्दी दाग)
इसे भी पढ़ेंःदांत साफ करने के अलावा टूथपेस्ट से कर सकते हैं कई काम, ट्राई करें ये हैक्स
विश्वसनीय स्टोर खरीदें सामान
किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचने का सबसे आसान तरीका है कि आप विश्वसनीय दुकान से ही सामान खरीदें। अक्सर फुटकर में बिकने वाली सस्ती-सस्ती चीजों को देख हम आकर्षित हो जाते हैं पर उस सामान की क्वालिटी की कोई गारंटी नहीं होती है।
आगे से आप जब भी टूथपेस्ट खरीदें इन बातों का जरूर ध्यान रखें। किसी और पदार्थ से जुड़ी जानकारी के लिए इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों