अगर आप भारत के उन लोगों में से हैं जिन्हें टूथपेस्ट की ट्यूब को तब तक निचोड़ने की आदत है जब तक वह पूरी तरह से खत्म न हो जाए और यह काम आप बाकी प्रोडक्ट्स के साथ भी यही करते हैं तो आपको बता दें कि बड़ी-बड़ी कंपनियों ने आपकी इस आदत को पहचान लिया है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कंपनियों की इस बिजनेस स्ट्रेटेजी के बारे में।
क्या होता है श्रिंक इन्फ्लेशन( Shrink-inflation)?
आपको बता दें कि टूथपेस्ट, तेल, शैम्पू, साबुन आदि चीजें बनाने वाली कंपनियां आपको झांसा देने के लिए अपने प्रोडक्ट के पैकेट को छोटा कर देते हैं और उसके दाम वही रखे हैं। ताकि आपका सामान जल्दी खत्म हो जाए और फिर आप उसी दाम पर उनके नए पैकेट खरीद लें।
महंगाई के चलते इससे आपकी जेब पर भारी असर पड़ता है। यह तो आप जानते ही होंगे कि अंग्रेजी में महंगाई को इन्फ्लेशन कहते हैं।
बड़ी कंपनियां जब अपने प्रोडक्ट के पैकेट को छोटा कर देते हैं और उसके दाम वही रखे हैं तो इस तरह की बिजनेस स्ट्रेटेजी को श्रिंक इन्फ्लेशन कहते हैं। श्रिंक इन्फ्लेशन के तहत सामान का दाम तो उतना ही रहता है लेकिन पैकेट में उसकी मात्रा श्रिंक यानी कम कर दी जाती है।
आपको बता दें कि कंपनियां रेवेन्यू बढ़ाने के लिए अपने प्रोडक्ट की कीमत को इसलिए जल्दी नहीं बढ़ाती हैं क्योंकि इससे उनके उपभोक्ता कम हो सकते हैं।
जबकि श्रिंक इन्फ्लेशन में ऐसा होने का खतरा बहुत कम होता है। यह कंपनियों के लिए काफी सुरक्षित तरीका है और इसके बारे में लोगों को पता भी नहीं चल पाता है।
इसे भी पढ़ें:बिना पैसों के भी स्टार्ट किए जा सकते हैं ये बिजनेस
कोविड के समय बढ़ गई थी ये स्ट्रेटजी
कोविड के समय दुनियाभर की कंपनियां इस बिजनेस स्ट्रेटजी को अपना रही थी पर अब ये काफी सामान्य हो गया है। कोविड की वजह से इन कंपनियों की सप्लाई चेन पर खर्च पहले से ज्यादा बढ़ गया था।
कर्मचारियोंकी कमी ने भी इन कंपनियों के सामने एक नई चुनौती खड़ी कर दी थी। इसलिए ये कंपनियां तब से ही अपना रेवेन्यू बढ़ाना चाहती हैं और यह स्ट्रेटेजी कंपनियों के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हुआ है।
इसे भी पढ़ें:Ola के साथ घर बैठे करें ये बिजनेस, हर महीने होगी 50000 की कमाई
मुनाफे पर पड़ता है बहुत बड़ा असर
हमारे देश में टूथपेस्ट की ट्यूब को लोग तब तक इस्तेमाल करते हैं जब तक उसमें से आखिरी बूंद बाहर नहीं आ जाती है। लोग ऐसा इसलिए करते हैं ताकि वह ट्यूब अगर 1 महीना चलता है तो वो तीन-चार दिन और चल जाए।
आपको बता दें कि टूथपेस्ट बनाने वाली कंपनियां आपकी इस आदत के बारे में जानती इसलिए वो कंपनियां भी अपने टूथपेस्ट की ट्यूब के होल का साइज ज्यादा बड़ा कर देती है और एक बार में इतना टूथपेस्ट निकलने लगा जितना पुराने होल से तीन बार में निकलता था। तो इस तरह से कंपनी के सामान की बिक्री दोगुनी हो जाती है।
आपको बता दें कि इससे उन्हें बहुत मुनाफा होता है साथ ही यह गैर कानूनी भी नहीं होता है।
तो यह थी श्रिंक इन्फ्लेशन से जुड़ी हुई जानकारी।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- freepik/unsplash
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों