लैपटॉप का इस्तेमाल हम सभी करते हैं। ऐसे में अगर आपका लैपटॉप का चार्जर गुम हो गया है या फिर कहीं छूट गया है। ऐसी स्थिति में आप बिना अपने लैपटॉप को कैसे चार्ज करेगी। बता दें कि बिना चार्जर के भी लैपटॉप को आप आसानी से चार्ज कर सकती हैं। कुछ तरीके हैं जिनका उपयोग हम लैपटॉप को वास्तव में उस चार्जर का इस्तेमाल किए बिना चार्ज करने के लिए कर सकते हैं।
यूएसबी केबल का उपयोग करें
यदि आपके लैपटॉप में यूएसबी पोर्ट है, तो आपको एक यूएसबी टाइप सी केबल खरीदने की आवश्यकता होगी जो आपके लैपटॉप के साथ संगत होता है। यह केबल आपके लैपटॉप को एक पावर बैंक, मोबाइल फ़ोन, या किसी अन्य उपकरण के साथ कनेक्ट करने के लिए उपयोगी होगा। इसे लैपटॉप के USB पोर्ट से जोड़ें और दूसरी ओर पावर सोर्स से चार्ज करें। इसकी मदद से आपका लैपटॉप मिनटों में चार्ज हो जाएगा।
पावर बैंक का उपयोग करें
यदि आपके पास पावर बैंक है तो आप इसे अपने लैपटॉप के लिए चार्जर के रूप में उपयोग कर सकते हैं। पावर बैंक को लैपटॉप से कनेक्ट करने के लिए संबंधित केबल का उपयोग करें और पावर बैंक को चार्ज करें। पावर बैंक की मदद से आसानी से आपका लैपटॉप चार्ज हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें: फोन से लैपटॉप में फोटो-वीडियो ट्रांसफर करने के आसान हैक्स
यूनिवर्सल पावर एडाप्टर
यूनिवर्सल पावर एडाप्टर की मदद से भी आप अपने लैपटॉप को चार्ज कर सकती है। ये एडाप्टर आपको किसी भी रिटेल स्टोर से मिल जाएगा। ये कई चार्जर पिन के साथ आता है जिसमें लैपटॉप का भी प्वाइंट दिया होता है। इसकी मदद से आपका लैपटॉप मिनटों में चार्ज हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें:Smartphone Features: जानें स्मार्टफोन के वो हिडन फीचर्स जो आपके काम को कर सकते हैं आसान
इन टिप्स की मदद से आप चाहे तो बिना चार्जर के भी आप अपने लैपटॉप को चार्ज कर सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों