समर वेकेशन शुरू हो गई है। ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चों के साथ विदेश घूमने का प्लान बना रही हैं लेकिन आपके बच्चे का पासपोर्ट नहीं है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसी स्थिति के लिए Minor पासपोर्ट के लिए भी आप अप्लाई कर सकती हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान टिप्स बताने वाले हैं जिसकी मदद से आपके बच्चों का पासपोर्ट आसानी से बन जाएंगा। चलिए जानते हैं पूरी प्रक्रिया विस्तार से।
Minor का पासपोर्ट कैसे बनेगा
Minor के पासपोर्ट बनाने के लिए उनके माता- पिता का पासपोर्ट और उनका आधार कार्ड होना जरूरी है। ऐसे में उनके पासपोर्ट के जरिए ही बच्चों का पासपोर्ट बन पाता है।
कौन- कौन से डॉक्यूमेंट्स चाहिए
डॉक्यूमेंट्स की बात करें तो पासपोर्ट बनवाने के लिए आपके पास एड्रेस प्रूफ और बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट होना जरूरी है। ऐसे में आप आसानी से पासपोर्ट अप्लाई कर सकती हैं।
अप्लाई कैसे करें
- बच्चे का पासपोर्ट बनवाने के लिए सबसे पहले Passport Seva वेबसाइट पर जाना होगा।
- न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन और एक्जिस्टिंग यूजर लॉगइन में से किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको पासपोर्ट के लिए एक आवेदन फॉर्म भरना होगा।
- सारी डिटेल को अच्छे से फील करें ताकि कोई भी चीज आपसे छूट ना जाएं।
- फिर पेमेंट करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
कितने दिन तक होता है वैलिड
आपको बता दें कि Minor पासपोर्ट 5 साल तक या फिर जब तक बच्चा 18 वर्ष का ना हो तब तक वैलिड होता है। इसके बाद आपको फिर से दोबारा पासपोर्ट के लिए अप्लाई करना होता है।
इसे भी पढ़ें :कितने प्रकार के होते हैं पासपोर्ट-वीजा और क्या है अंतर? आप भी जानें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
image credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों