herzindagi
how to renew indian passport

पासपोर्ट को Renew करना है बेहद आसान, फॉलो करें ये स्टेप्स

अगर आपको भी पासपोर्ट रिन्यू करवाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो ये जानकारी आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-04-12, 16:09 IST

विदेशी दौरे के लिए पासपोर्ट एक सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का प्रमाण पत्र है। अगर कोई भी व्यक्ति किसी अन्य देश में जाना चाहता है तो फिर उसके पास भारतीय पासपोर्ट होना बहुत ज़रूरी है।

लेकिन कई बार जब यात्रा के लिए निकलना होता है और यह मालूम चलता है कि कुछ दिन बाद ही पासपोर्ट की एक्सपायरी डेट है तो फिर दिक्कत बढ़ जाती है। ऐसे में कई लोगों का यह ख्याल आता है कि पासपोर्ट को रिन्यू कैसे करा सकते हैं या फिर रिन्यू कराने के लिए कहां जाना होगा।

इस लेख में हम आपको वो सभी जानकारी देने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से एक्सपायर पासपोर्ट को रिन्यू करा सकते हैं। आइए जानते हैं।

पासपोर्ट कहां रिन्यू होता है?

how to renew indian passport in india

भारतीय पासपोर्ट रिन्यू करवाना बहुत आसान है। इसके लिए आप पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर आवेदन करके पंजीकरण करा सकते हैं। इसके अलावा आवेदन पत्र जमा करने के लिए आप शहर में स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) जा सकते हैं और सभी जानकारी लेने के बाद आसानी से रिन्यू करा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:विस्टाडोम ट्रेन कोच में करना चाहते हैं ट्रैवल तो बुक करने और किराया के बारे में जानें

ऑनलाइन पासपोर्ट रिन्यू करवाने का तरीका

passport renewal online india

  • इसके लिए आपको सबसे पहले पासपोर्ट सेवा केंद्र की आफीशियल वेबसाइट passportindia.gov.in पर जाना होगा।
  • यहां जाने के बाद आपको लॉग इन करना होगा। अगर आप पहली बार रिन्यू करवाने वाले हैं तो आपको न्यू यूजर रजिस्टर पर क्लिक करना होगा।
  • न्यू यूजर रजिस्टर के लिए आपको स्टेप-बाई-स्टेप जानकारी देना होगा और अंत में जिस शहर में रहते हैं उस शहर के पासपोर्ट सेवा केंद्र का चयन कर सकते हैं।
  • जैसे ही आप रिन्यू पासपोर्ट के लिए फॉर्म भरेंगे आपको एक तारीख मिलेगी जिस दिन आपको PSK जाना होगा। जहां पासपोर्ट बनवाने का प्रकिया पूरा कर सकते हैं।
  • नोट: आप चाहते हैं शहर में मौजूद पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) की ऑफिस में भी जाकर रिन्यू करा सकते हैं।

पासपोर्ट रिन्यू के लिए डाक्यूमेंट्स

documents required for passport renewal

भारतीय पासपोर्ट को रिन्यू करवाने के लिए आपको एक नहीं बल्कि कई डाक्यूमेंट्स की ज़रूरत पड़ सकती है। जैसे-

  • पुराने पासपोर्ट को साथ में लेकर जाना होता है।
  • इसके अलावा वर्तमान पता और जन्म प्रमाणपत्र का भी डाक्यूमेंट्स लेकर जाना होता है।
  • 2-3 पासपोर्ट साइज़ फोटो भी साथ में लेकर जाना होता है।(हेल्थ पासपोर्ट क्या है?)
  • इसके अलावा पासपोर्ट रिन्यू के लिए पहले से फॉर्म भरा है तो उसे भी आपको लेकर जाना होगा।

इसे भी पढ़ें:American Visa मिलने में लग सकता है लंबा समय, इन बातों का रखें ध्यान

पासपोर्ट रिन्यूअल फीस कितना होता है?

renewal of indian passport before expiry date

कहा जाता है कि पुराने पासपोर्ट को रिन्यू कराने के लिए 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये की फीस लगती है। कहा जाता है कि पासपोर्ट की वैधता लगभग 10 साल की होती है और बाद ही आसानी से उसे रिन्यू करा सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप नाबालिग बच्चों का भी पासपोर्ट रिन्यू करवाना चाहते हैं तो लगभग इसी परिक्रिया को फॉलो करना होता है। बच्चों के लिए पासपोर्ट में लगभग 10 प्रतिशत की छूट होती है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।