विदेशी दौरे के लिए पासपोर्ट एक सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का प्रमाण पत्र है। अगर कोई भी व्यक्ति किसी अन्य देश में जाना चाहता है तो फिर उसके पास भारतीय पासपोर्ट होना बहुत ज़रूरी है।
पासपोर्ट को Renew करना है बेहद आसान, फॉलो करें ये स्टेप्स
अगर आपको भी पासपोर्ट रिन्यू करवाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो ये जानकारी आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं।
लेकिन कई बार जब यात्रा के लिए निकलना होता है और यह मालूम चलता है कि कुछ दिन बाद ही पासपोर्ट की एक्सपायरी डेट है तो फिर दिक्कत बढ़ जाती है। ऐसे में कई लोगों का यह ख्याल आता है कि पासपोर्ट को रिन्यू कैसे करा सकते हैं या फिर रिन्यू कराने के लिए कहां जाना होगा।
इस लेख में हम आपको वो सभी जानकारी देने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से एक्सपायर पासपोर्ट को रिन्यू करा सकते हैं। आइए जानते हैं।
पासपोर्ट कहां रिन्यू होता है?
भारतीय पासपोर्ट रिन्यू करवाना बहुत आसान है। इसके लिए आप पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर आवेदन करके पंजीकरण करा सकते हैं। इसके अलावा आवेदन पत्र जमा करने के लिए आप शहर में स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) जा सकते हैं और सभी जानकारी लेने के बाद आसानी से रिन्यू करा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:विस्टाडोम ट्रेन कोच में करना चाहते हैं ट्रैवल तो बुक करने और किराया के बारे में जानें
ऑनलाइन पासपोर्ट रिन्यू करवाने का तरीका
- इसके लिए आपको सबसे पहले पासपोर्ट सेवा केंद्र की आफीशियल वेबसाइट passportindia.gov.in पर जाना होगा।
- यहां जाने के बाद आपको लॉग इन करना होगा। अगर आप पहली बार रिन्यू करवाने वाले हैं तो आपको न्यू यूजर रजिस्टर पर क्लिक करना होगा।
- न्यू यूजर रजिस्टर के लिए आपको स्टेप-बाई-स्टेप जानकारी देना होगा और अंत में जिस शहर में रहते हैं उस शहर के पासपोर्ट सेवा केंद्र का चयन कर सकते हैं।
- जैसे ही आप रिन्यू पासपोर्ट के लिए फॉर्म भरेंगे आपको एक तारीख मिलेगी जिस दिन आपको PSK जाना होगा। जहां पासपोर्ट बनवाने का प्रकिया पूरा कर सकते हैं।
- नोट: आप चाहते हैं शहर में मौजूद पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) की ऑफिस में भी जाकर रिन्यू करा सकते हैं।
पासपोर्ट रिन्यू के लिए डाक्यूमेंट्स
भारतीय पासपोर्ट को रिन्यू करवाने के लिए आपको एक नहीं बल्कि कई डाक्यूमेंट्स की ज़रूरत पड़ सकती है। जैसे-
- पुराने पासपोर्ट को साथ में लेकर जाना होता है।
- इसके अलावा वर्तमान पता और जन्म प्रमाणपत्र का भी डाक्यूमेंट्स लेकर जाना होता है।
- 2-3 पासपोर्ट साइज़ फोटो भी साथ में लेकर जाना होता है।(हेल्थ पासपोर्ट क्या है?)
- इसके अलावा पासपोर्ट रिन्यू के लिए पहले से फॉर्म भरा है तो उसे भी आपको लेकर जाना होगा।
पासपोर्ट रिन्यूअल फीस कितना होता है?
कहा जाता है कि पुराने पासपोर्ट को रिन्यू कराने के लिए 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये की फीस लगती है। कहा जाता है कि पासपोर्ट की वैधता लगभग 10 साल की होती है और बाद ही आसानी से उसे रिन्यू करा सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप नाबालिग बच्चों का भी पासपोर्ट रिन्यू करवाना चाहते हैं तो लगभग इसी परिक्रिया को फॉलो करना होता है। बच्चों के लिए पासपोर्ट में लगभग 10 प्रतिशत की छूट होती है।
Recommended Video
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।