घर बैठे हर माह आपको मिलेंगे 4500 रुपये, ऐसे करें वृद्धावस्था पेंशन योजना में अप्लाई

वृद्धा पेंशन योजना में अप्लाई करने पर आप हर माह 4500 रुपये पा सकती हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे इस योजना के लिए अप्लाई कर सकती हैं और इसका लाभ उठा सकती हैं। 

what is old age pension scheme in hindi

क्रेंद्र सरकार और राज्य सरकार समय-समय पर नई योजनाएं शुरू करती रहती है। इन योजनाओं की मदद से देश के नागरिकों को लाभ मिल पाए। उत्तर प्रदेश में वृद्धा पेंशन योजना को साल शुरू किया गया है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि वृद्धा पेंशन योजना क्या है और इसके लिए आप कैसे अप्लाई कर सकती हैं।

क्या है वृद्धावस्था पेंशन योजना?

how to apply for old age pension scheme

अगर आपके परिवार में कोई वरिष्ठ नागरिक है और उनके खर्च के लिए आपके पास नियमित आय का कोई साधन नहीं है तो आप उनके लिए केंद्र या राज्य सरकार की वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ उठा सकते हैं। वृद्धावस्था पेंशन योजना में केंद्र और राज्य, दोनों सरकारें मिलकर योगदान करती है।

देश के हर राज्य में वृद्धावस्था पेंशन योजना की आर्थिक सहायता अलग-अलग होती है। वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत आपको हर माह तय राशि पेंशन के रूप में दी जाएगी। इस योजना के लिए आप घर बैठे आवेदन कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-इस योजना से मिलेगा आपको और आपके परिवार को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज

किन डॉक्यूमेंट्स की होती है जरूरत?

इस योजना के लिए अगर आप अप्लाई करना चाहती हैं तो आपके पास पासपोर्ट साइज फोटो, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, पहचान पत्र और बैंक पासबुक अवश्य होनी चाहिए। आपको बता दें कि पहले वृद्धावस्था पेंशन योजना में भाग लेने के लिए आपकी उम्र 60 साल तक होनी चाहिए। (Ladli Behna Yojana: योजना के तहत महिलाओं को सरकार दे रही है 1000 रुपये)इसके अलावा अगर आप किसी सीनियर सिटीजन को इस योजना में अप्लाई करवाएंगी तो उनकी उम्र भी 65 साल तक ही होनी चाहिए। वृद्धावस्था पेंशन योजना के आवेदक को गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार से संबंधित होना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें- सखी निवास स्कीम देती है कामकाजी महिलाओं को होस्टल की सुविधा, पढ़ें डिटेल्स

कैसे करें आवेदन?

वृद्धावस्था पेंशन योजना में अप्लाई करने के लिए आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। (वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें)

अगर आवेदक के परिवार में बेटे या बेटी की 20 साल से अधिक उम्र है लेकिन वह भी गरीबी रेखा से नीचे गुजरा कर रहा हो, तब भी इस योजना का लाभ आवेदक को मिलेगा। वृद्धावस्था पेंशन योजना पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा।

अब यहां आपको 'ऑनलाइन आवेदन करें' का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको कई विकल्प दिखाई देंगे। इनमें से 'न्यू एंट्री फॉर्म' पर ऑप्शन पर टैप करें। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा उसमें अपनी सारी जानकारी भरकर नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके सेव कर दें। इसके बाद आपको इस योजना से हर माह 4500 रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी।

इस तरह से आप वृद्धावस्था पेंशन योजना में अप्लाई करके आर्थिक मदद पा सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP