herzindagi
How Much Solar is Required to Run AC

AC चलाने के लिए कितने पावर के सोलर पैनल की होगी जरूरत? जानें खर्च से लेकर सभी जरूरी बातें

How Much Solar is Required to Run AC: क्या आप भी एसी का बिल भरकर थक चुकी हैं? एसी चलाने में तो बहुत मजा आता है, लेकिन इसकी वजह से आने वाला बिल परेशान कर देता है। इसके लिए आप सोलर पैनल लगवा सकते हैं। आइए जानें, एसी चलाने के लिए कितने पावर का सोलर पैनल लगवाना चाहिए? 
Editorial
Updated:- 2025-05-30, 16:31 IST

How Much Solar Panel for 1.5 Ton AC: मई का महीना भी खत्म हो चुका है। जून की शुरुआत होने वाली है। इसी के साथ गर्मी भी बढ़ती जा रही है। तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। ऐसे में पंखे और कूलर में गुजारा करना मुश्किल हो चुका है। कमरे में गर्मी के चलते उमस होने लगती है। ऐसे में कमरे में एसी चलाना जरूरी हो जाता है। अगर एसी ना चले, तो दिन काटना मुश्किल हो जाता है। हालांकि, अगर एसी ज्यादा देर चला लिया, तो बिजली का बिल भी अच्छा खासा आ जाता है। 

अक्सर लोग बिजली के लंबे चौड़े बिल के डर से ही एसी नहीं चलाते, लेकिन क्या आप जानते हैं कि AC के बिजली बिल को बचाने के लिए आप सोलर पैनल की मदद ले सकते हैं। इसकी मदद से एक बार इंवेस्ट करने के बाद आप हमेशा फ्री में एसी चला सकते हैं। बहुत से लोगों की इसके बारे में सही जानकारी नहीं होती। आइए जानें, एसी चलाने के लिए कितने पावर का सोलर पैनल लगवाना होगा?

यह भी देखें- घर में मौजूद है सोलर पैनल तो उसकी सफाई के लिए अपनाएं ये टिप्स

1.5 टन के AC के लिए कितने पावर का सोलर पैनल लगेगा?

How much power solar panel will be required for a 1.5 ton AC

यदि आप अपने घर के 1.5 टन के AC को सोलर पैनल से चलाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ये समझना होगा कि इस साइज का एसी एक दिन में यानी की 24 घंटे में कितनी बिजली खा सकता है? 

बिजली की यूनिट को नोट करें?

Note the unit of power

आजकल मॉडर्न AC इन्वर्टर टकनीक के साथ आते हैं। ऐसे एसी बिजली की खपत को कम करते हैं। 1.5 टन का इन्वर्टर AC 1.2 kW से 1.5 kW प्रति घंटा बिजली का इस्तेमाल करता है। अगर ऐसा एसी 24 घंटे चलाया जाए, तो 33.6 kW बिजली की खपत होगी। इस तरह के एसी को चलाने के लिए आपको एक ऐसे सोलर पैनल की आवश्यकता होगी, जो एक दिन में 34 यूनिट बिजली पैदा कर सके। 

एसी के लिए कितनी kW का सोलर पैनल लगवाएं?

एक्सपर्ट्स का मानना है कि दिल्ली जैसे इलाकों में 1kW पावर का सोलर सिस्टम एक दिन में लगभग 5 यूनिट बिजली जनरेट कर सकता है। 34 यूनिट बिजली जेनरेट करने के लिए आपको 7.5kW पावर के सोलर सिस्टम की जरूरत पड़ सकती है। आप चाहें, तो 8kW वाले सोलर सिस्टम को इंस्टॉल कर सकते हैं। इससे आप बिना बिजली के बिल का टेंशन लिए एसी चला पाएंगे। 

सोलर पैनल का खर्च

solar panel cost

8kW का ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम खरीदने के लिए आपको करीब 4 से 4.5 लाख रुपये तक की जरूरत पड़ सकती है। इसके लिए आप पीएम सूर्य घर योजना का भी लाभ उठा सकते हैं। इससे आपको 20 से 30% की सब्सिडी मिल सकती है। 

यह भी देखें- क्या रिमोट से बंद करने के बाद भी एसी का बिजली बिल बढ़ता है?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Her Zindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।