herzindagi
PM Suryoday Yojana Application Form  after ram mandir

Suryoday Yojana: जानें क्या है प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना? एक करोड़ लोगों के छत पर लगाए जाएंगे सोलर पैनल

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है, जिसका उद्देश्य एक करोड़ से अधिक घरों में रूफटॉप सोलर पैनल स्थापित करना है। इससे भारत में सोलर एनर्जी का उत्पादन बढ़ेगा। 
Editorial
Updated:- 2024-01-24, 11:27 IST

Suryoday Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार 'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना' आरंभ करेगी जिसके तहत एक करोड़ घरों की छतों (रूफटाप) पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे।

मोदी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होकर दिल्ली लौटने के बाद यह घोषणा की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि सूर्यवंशी भगवान श्रीराम के आलोक से दुनिया भर के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं। आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घरों की छतों पर उनका अपना सोलर पैनल हो। 

इसे भी पढ़ें: PMEGP Loan: रोजगार के लिए ऐसे पा सकते हैं पीएमईजीपी योजना के तहत 20 से 50 लाख तक का लोन, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया

प्रधानमंत्री ने अयोध्या से लौटने के बाद इस संबंध में एक बैठक की अध्यक्षता भी की। उन्होंने, इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की। बाद में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का उद्देश्य सौर पैनल के माध्यम से निम्न और मध्यम आय वाले व्यक्तियों को बिजली प्रदान करना है। साथ ही इसका लक्ष्य अधिशेष बिजली उत्पादन से अतिरिक्त आय का स्रोत भी उपलब्ध कराना है। 

pm suryoday yojana online apply pradhanmantri suryoday yojana

प्रधानमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि बड़ी संख्या में सोलर पैनल लगाने के मद्देनजर आवासीय इलाकों के उपभोक्ताओं के लिए एक व्यापक राष्ट्रीय अभियान शुरू किया जाना चाहिए। योजना का उद्देश्य सौर पैनल के माध्यम से निम्न और मध्यम आय वाले व्यक्तियों को बिजली प्रदान करना है। इसका लक्ष्य अधिशेष बिजली उत्पादन से अतिरिक्त आय का स्रोत भी उपलब्ध कराना है।

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना क्या है?

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक नई योजना है, जिसका उद्देश्य एक करोड़ से अधिक घरों में रूफटॉप सोलर पैनल स्थापित करना है। इस योजना से भारत में सोलर एनर्जी का उत्पादन बढ़ेगा। इससे लगभग 20 गीगावाट की सोलर ऊर्जा पैदा करने की क्षमता बढ़ सकती है।

सीईईडब्ल्यू यानी काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वाटर के हालिया शोध के मुताबिक, भारत में रूफटॉप सोलर स्थापित करने की क्षमता 640 गीगावाट से भी अधिक है। यह क्षमता ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों में मौजूद है। ग्रामीण क्षेत्रों में, लगभग 1.2 अरब वर्ग मीटर छत का उपयोग रूफटॉप सोलर के लिए किया जा सकता है। शहरी क्षेत्रों में, लगभग 2.2 अरब वर्ग मीटर छत का उपयोग रूफटॉप सोलर के लिए किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लाभ:

  • यह योजना ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दे सकती है।
  • यह योजना लोगों को बिजली के बिलों में बचत करने में मदद कर सकती है।
  • यह योजना पर्यावरण को स्वच्छ रखने में मदद कर सकती है।

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की पात्रता:

  • योजना का लाभ उठाने के लिए, आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के घर की छत पर सोलर पैनल स्थापित करने के लिए जगह होनी चाहिए।
  • आवेदक की सालाना आय 1 या 1.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

suryoday yojana online apply pradhanmantri suryoday yojana

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए आवेदन करने के लिए, आवेदकों को इन चरणों का पालन करना होगा:

  • भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की वेबसाइट पर जाएं।
  • "प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना" लिंक पर क्लिक करें।
  • "ऑनलाइन आवेदन करें" लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई जानकारी भरें और आवेदन जमा करें।

आवेदनों की जांच के बाद, चयनित आवेदकों को एक पत्र जारी किया जाएगा। इस पत्र में, आवेदकों को सोलर पैनल स्थापित करने के लिए सभी जानकारी दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें: PMFME Scheme: छोटे- बड़े बिजनेस के लिए केवल आधार कार्ड से ही ऐसे पा सकते हैं 10 लाख तक का लोन

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का महत्व:

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना से भारत को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगी। यह योजना लोगों को बिजली के बिलों में बचत करने और पर्यावरण को स्वच्छ रखने में भी मदद करेगी।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।