कई लोग एसी को रिमोट से तब बंद कर देते हैं जब रूम ठंडा हो जाता है, लेकिन तब एसी का मेन स्विच ऑन रहता है। अधिकांश लोग यह सोचते हैं कि एसी तो बंद हो ही गया है क्योंकि रिमोट से बंद कर दिया है, लेकिन ऐसा नहीं होता। रिमोट से बंद होने के बाद भी एसी में लगातार बिजली की सप्लाई होती रहती है। आइए जानते हैं कि क्या रिमोट से बंद करने पर क्या एसी बिजली को कंज्यूम करता है या फिर नहीं और एसी के बिल को कैसे आप कम कर सकती हैं।
क्या रिमोट से बंद करने के बाद भी एसी बिजली कंज्यूम करता है?
एसी को ज्यादातर लोग रात के समय यूज करते हैं ताकि रूम ठंडा हो जाए और फिर सोते समय एसी की जरूरत न पड़े। सोने से पहले लोग एसी को रिमोट से ही बंद कर देते हैं और मेन स्विच ऑन रहने देते हैं। यहीं पर लोगों से बड़ी गलती होती है जिससे एसी ऑफ होने पर भी बिजली का बिल तेजी से बढ़ जाता है क्योंकि कई बार एसी पीसीबी बोर्ड लगे एसी को ऑन-ऑफ करने वाला रिले स्विच खराब हो जाता है और हम इसकी जानकारी नहीं होती।
ऐसे में जब हम एसी को रिमोट से बंद करते हैं तो इनडोर यूनिट को बंद हो जाता है लेकिन आउटडोर यूनिट चलता रहता है। इसके कारण एसी ज्यादा बिजली खींचता है और इसका बिल बढ़ जाता है।
अगर आप चाहते हैं कि एसी का बिजली बिल कम आए तो हमेशा एसी को रिमोट से बंद करने के बाद मेन स्विच से जरूर बंद करें। ऐसा करने से आप अपने बिजली के बिल को काफी हद तक कम कर सकते हैं।इसे जरूर पढ़ें-बिजली का बिल हो सकता है 50 फीसदी तक कम, तुरंत फॉलो करें ये टिप्स
एसी का बिजली बिल को कैसे कम करें?
एसी का बिजली बिल बचाने के आपको बस कुछ तरीकों को अपनाना होगा। आपको एसी यूज करते समय इसका तापमान सेट करना नहीं भूलें। अगर आप बहुत कम तापमान पर एसी चलाएंगी तो इससे कमरा जल्दी तो ठंडा होगा पर बिजली ज्यादा कंज्यूम होगी।(जानिए 1 घंटे एसी चलाने पर कितना आता है बिल)
ब्यूरो ऑफ एनर्जी इफिशिएंसी के अनुसार, एसी को 24 डिग्री पर सेट करना चाहिए। एसी की समय-समय पर सर्विसिंग जरूर कराएं और एसी चालू करने से पहले दरवाजे-खिड़कियां बंद कर दें ताकि कमरा जल्दी ठंडा हो।
इसे जरूर पढ़ें:घर के भारी भरकम बिजली के बिल से कैसे बचें, बिजली की बचत के लिए जानें ये 11 टिप्स और ट्रिक्स
इन तरीकों से आप बिजली बिल को कम कर सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों