herzindagi
profiles can be added in mAadhaar

mAadhaar App: घर बैठे एक साथ ऐसे जोड़ें पूरी फैमली का आधार प्रोफाइल

आप  mAadhaar App के जरिए घर बैठे ही एक साथ पूरी फैमली का आधार प्रोफाइल जोड़ सकते हैं। इसके लिए आपको किसी कैफे या आधार केंद्र पर चार्ज पे करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Editorial
Updated:- 2024-01-10, 17:19 IST

How do I add a family member to my mAadhaar app: आधार कार्ड आज के समय में सबसे पहले मांगा जाने वाला पहचान पत्र में से एक है। जिसके पास आधार कार्ड नहीं होता, उसे लंबी लाइनों में लग कर आधार केंद्र पर मामूली से काम के लिए समय देना पड़ता है। आधार कार्ड में आए दिन सुधार होती रहती है। 

इसे भी पढ़ें: सिर्फ दो मिनट में जानें, आपके आधार पर कितने सिम कार्ड हैं रजिस्टर 

आधार कार्ड बनवाते समय आपकी बायोमेट्रिक के तहत आपके आंखों की रेटिना और फिंगर प्रिंट स्कैन की जाती है, जिससे जाली आधार बनवाना असंभव हो सकता है। इसलिए आधार कार्ड का इस्तेमाल सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए, बैंक में खाता खुलवाने के लिए,  यात्रा के दौरान से रेल गाड़ी से लेकर, होटल में ठहरने तक, बच्चों के स्कूल और कॉलेज में एडमिशन तक यहां तक की कोर्ट कचहरी और पुलिस वेरिफिकेशन हर जगह आईडी के तौर पर आधार कार्ड की जरूरत पड़ती रहती है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Aadhaar UIDAI (@aadhaar_official)

अगर आप भी चाहते हैं कि बिना किसी परेशानी का सामना किए आधार से जुड़े काम कर सकें, तो आज हम बात करेंगे कि कैसे आप  mAadhaar App के जरिए घर बैठे ही एक साथ पूरी फैमली का आधार प्रोफाइल जोड़ सकते हैं। इसके लिए आपको किसी कैफे या आधार केंद्र पर चार्ज पे करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

अगर आधार कार्ड आप या आपके परिवार के कोई सदस्य भूल जाते हैं, तो आप mAadhaar app के जरिए सभी सदस्य का प्रोफाइल एक साथ जोड़ सकते हैं, जिससे आप आसानी से कहीं भी,कभी भी निकाल सकते हैं। UIDIA की ऐप mAadhaar app के तहत एक साथ 5 प्रोफाइल जोड़ सकते हैं। mAadhaar App से आप घर बैठे आसानी से अपने परिवार के सदस्यों की आधार प्रोफाइल को जोड़ सकते हैं।

इसके लिए आपको इन नियमों का पालन करना होगा:

  • mAadhaar App डाउनलोड करें और अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर लें।
  • अब आप इस ऐप में अपना 12 डिजिट का आधार नंबर एंटर कर सकते हैं।
  • इसके बाद "Add Profile" विकल्प पर क्लिक करें।
  • अपने परिवार के सदस्य का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।
  • अब UIDIA  में आपके Registered मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
  • ओटीपी को ऐप में दर्ज करें।
  • सारी डिटेल वेरीफाई कर लें और नियम और शर्तें स्वीकार करें।
  • फिर आपका प्रोफाइल mAadhaar App में ऐड हो जाएगा।

एक बार वेरिफिकेशन हो जाने के बाद, आपके परिवार के सदस्य की प्रोफाइल आपके mAadhaar App में जुड़ जाएगी। इस बात का ध्यान दें कि आप केवल उन सदस्यों को ही जोड़ सकते हैं, जिनके मोबाइल नंबर आपके आधार के साथ लिंक हैं।

इसे भी पढ़ें: कहीं आपके साथ भी तो नहीं हो रहा Sim Card से जुड़ा फ्रॉड, जानें कैसे

ये टिप्स आपको अपने परिवार के सदस्यों की आधार प्रोफाइल को जोड़ने में मदद कर सकती हैं:

  • अपने परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड नंबर पहले से ही लिख लें। इससे आपको ऐप में डिटेल भरते समय किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
  • अपने परिवार के सदस्यों को अपने  Registered मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करने के लिए तैयार रखें।
  • अगर आपके परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड नंबर आपके आधार के साथ लिंक नहीं हैं, तो उन्हें लिंक करने के लिए UIDAI की वेबसाइट पर जाएं।

mAadhaar App एक उपयोगी टूल है जो आपको अपने आधार कार्ड से संबंधित कई कार्यों को घर बैठे आसानी से करने में मदद कर सकता है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।