अक्सर ऐसा होता है कि जिस दुकान से आप सिम कार्ड खरीदते हैं, दुकानदार आपके आधार कार्ड पर ब्लैक में महंगे दामों पर दूसरे के लिए सिम कार्ड खोल देते थें। लेकिन अब साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार की आई टी मिनिस्ट्री ने हाल ही में ऐसे दुकानदारों और डिस्ट्रीब्यूटर पर नए नियम लागू किए हैं कि उन्हें पुलिस वेरिफिकेशन और ई-केवाईसी यानी इलेक्ट्रॉनिक तौर पर अपने ग्राहक के बारे में जानकारी अपडेट करना जरूरी है। अगर डिस्ट्रीब्यूटर या दुकानदार इस नियम को तोड़ते हैं, तो उन पर 10 लाख रुपये तक का जुर्माना भी लग सकता है।
एक आधार पर कितने ले सकते हैं सिम
भारत में आधार कार्ड सभी नागरिक के लिए अनिवार्य है और नियम के मुताबिक एक आधार कार्ड पर 9 सिम तक खरीदे जा सकते हैं। कई बार किसी दूसरे के आधार कार्ड का इस्तेमाल करके कोई अन्य व्यक्ति सिम चला रहा होता है और जिसका आधार यूज किया जा रहा है, उस शख्स को इस बात की जरा भी खबर नहीं होती है। वहीं, अगर आपके आधार कार्ड पर कोई दूसरा यूजर सिम यूज कर रहा है, तो इस बात की जानकारी आप कैसे प्राप्त कर सकते हैं। आइए आज जानते हैं कि कैसे आप अपने आधार पर कुल रजिस्टर सिम कार्ड का पता लगा सकते हैं।
आपके आधार कार्ड से जुड़े सिम कार्डों की संख्या जानने के कई तरीके हैं:
- एक तरीका दूरसंचार विभाग की वेबसाइट tafcop.sancharsaathi.gov.in पर जाना है।
- इस वेबसाइट पर, आपको "टेलीकॉम यूजर" सेक्शन में "आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर" विकल्प दिखाई देगा।
- इस विकल्प पर क्लिक करने से आपको एक फॉर्म दिखाई देगा, जिसमें आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
- फॉर्म भरने के बाद, आपको "सबमिट" बटन पर क्लिक करना होगा।
- कुछ समय के बाद, आपको एक पेज दिखाई देगा, जिसमें आपके आधार कार्ड से जुड़े सभी मोबाइल नंबरों की सूची होगी।

आधार पर कितने सिम कार्ड रजिस्टर हैं, जानने के लिए UIDAI ऑनलाइन पोर्टल:
- सबसे सरल तरीका है, इसके लिए आपको UIDAI (Unique Identification Authority of India) के ऑनलाइन पोर्टल का इस्तेमाल करना है।
- UIDAI आधार वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं और "My Aadhaar" सेक्शन पर क्लिक करें।
- यहां पर आपको Download Aadhaar पर क्लिक करने के बाद View More ऑप्शन पर जाना होगा।
- "Aadhaar Services" के तहत, "Mobile Number Authentication History" का विकल्प चुनें।
- इसके बाद आप Where can a resident check या Aadhaar Authentication History पर जाएं।
- अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें और "Request OTP" पर क्लिक करें।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इसे वेबसाइट पर दर्ज करें।
- सफलतापूर्वक लॉग इन करने के बाद, आप "View Mobile Numbers Linked with your Aadhaar" विकल्प देख सकते हैं। इस पर क्लिक करने पर आपके आधार से जुड़े सभी मोबाइल नंबर दिखाई देंगे।
आधार पर कितने सिम कार्ड रजिस्टर हैं, जानने के लिए UIDAI हेल्पलाइन:
- आप UIDAI हेल्पलाइन नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं और एक कस्टमर केयर से यह जानकारी हासिल कर सकते हैं।
- कॉल करने के बाद, निर्देशों का पालन करें और आधार कार्ड से जुड़े सिम कार्डों की संख्या के बारे में पूछें।

आधार पर कितने सिम कार्ड रजिस्टर हैं, जानने के लिए एसएमएस सेवा:
- आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से "VERIFY <आधार नंबर>" एसएमएस भेजकर भी यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- आपको कुछ समय बाद एक एसएमएस प्राप्त होगा, जिसमें आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबरों की जानकारी होगी।
इसे भी पढ़ें: आधार वर्चुअल आईडी क्या है? जानिए आईडी होने फायदे
आधार पर कितने सिम कार्ड रजिस्टर हैं, जानने के लिए ध्यान रखें ये बातें:
- यह तय करें कि आप एसएमएस उसी मोबाइल नंबर से भेज रहे हैं, जो आपके आधार कार्ड से जुड़ा है।
- UIDAI पोर्टल पर लॉग इन करते समय आधार नंबर और कैप्चा कोड सावधानी से दर्ज करें।
- अपनी निजी जानकारी किसी से भी साझा न करें, जिसमें UIDAI हेल्पलाइन कस्टमर भी शामिल हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों