बच कर चलें डिजिटल हाईवे पर, ऐसे की जाती है कैमरों से निगरानी

सभी हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर 'एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम' (एटीएमएस) लागू होने से अपराध पर ऐसे लग सकता है लगाम।  डिजिटल हाईवे पर चलते वक्त रखें इन बातों का ध्यान।

 
smart camera for traffic surveillance

डिजिटल हाईवे एक ऐसा हाईवे होता हैं जहां नेटवर्क के जरिए से दूरसंचार सेवाओं, जैसे कि इंटरनेट के माध्यम से कैमरा, गाड़ी की स्पीड कंट्रोल को मापती है। यह एक महत्वपूर्ण और बुनियादी ढांचा है जो हाईवे पर होने वाले क्राइम को रोकने में मदद करता है। इसके बाद ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट और ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल रूम को सूचना देता है। हाईवे पर होने वाली सभी गतिविधि की जानकारी शेयर करने और संसाधनों तक पहुंचने में मदद करता है।

what is smart camera for digital highway surveillance

डिजिटल हाईवे के अलग-अलग घटक:

  • डिजिटल हाईवे पर केबल डार्क फाइबर के इस्तेमाल से डिजिटल डेटा को तेजी से और कुशलता से स्थानांतरित करने में सक्षम होते हैं।
  • रेडियो संकेतों का इस्तेमाल करके मोबाइल फोन और रेडियो स्टेशनों सूचना पहुंचा सकता है।
  • सैटेलाइट संकेतों के इस्तेमाल से दूरस्थ क्षेत्रों में डिजिटल सेवाएं उपलब्ध करा सकता है।
  • डिजिटल हाईवे भारत के लिए उपयोगी योजना माना जा सकता है।
  • यह देश के किसी भी नेशनल या स्टेट हाईवे पर लगाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: मच्छर जितने छोटे ये Spy Camera रखेंगे हर गलत हरकत पर अपनी नज़र

डिजिटल हाईवे पर कैमरों से कैसे निगरानी बढ़ सकती है?

सभी हाईवे, एक्सप्रेसवे पर एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम' लागू हो सकता है, नियम तोड़ने पर वाहन मालिक को सीधे ई-चालान भेजा जा सकता है। असल में केंद्र सरकार ने देशभर के समस्त नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस-वे का डिजिटलीकरण करने का फैसला किया गया है। इसके तहत हाईवे पर निगरानी करने के प्रोसेस, घटना का पता लगाने, वाहनों की रफ्तार मापने और इंफोर्समेंट विभाग के प्रोसेस के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग की मदद से इंफोर्समेंट एजेंसियां यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कार मालिकों को सीधे ई-चालान भेज सकेंगी। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 10 अक्टूबर को इस मामले पर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मंत्रालय के एक सिनियर ऑफिसर ने बताया कि सभी राजमार्गों व एक्सप्रेस-वे पर 'एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम' (एटीएमएस) लागू किया जाएगा।

हाईवे पर क्या लगेंगे तकनीक?

  • ट्रैफिक मॉनिटरिंग कैमरा सिस्टम (टीएमसीएस)
  • वीडियो इंसीटेंड डिटेक्शन एवं इनफसमेंट सिस्टम (वीआईडीईएस)
  • व्हीकल स्पीड डिस्प्ले सिस्टम (वीएएसडीएस)
  • मोबाइल रेडियो कम्युनिकेशन जैसे आधुनिक कैमरे लगने हैं।
is smart camera for digital highway surveillance

डिजिटल हाईवे पर कैमरों की निगरानी से हिट एंड रन केस में दोषियों को पकड़ा जा सकेगा

इस आधुनिक सिस्टम से हिट एंड रन केस में दोषियों को पकड़ा जा सकेगा। उनकी और वाहन की पहचान तकनीक की मदद से दर्ज किया जा सकता है। इतना ही नहीं दिन भर में कितने श्रेणी के वाहन हाईवे पर गुजरे हैं इसकी गणना संभव हो सकती है। 20 घंटे में घटनाओं का पता लगाया जा सकता है। तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाया जा सकता है और उनका ऑनलाइन ई-चालान हो किया जा सकता है। दुर्घटना होने पर एंबुलेंस, क्रेन, रिकवरी वैन और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच सकती है।

इसे भी पढ़ें: सीसीटीवी कैमरों की भी होती है वास्तु दिशा, जानिए

डिजिटल हाईवे पर जगह-जगह कंट्रोल रूम

अधिकारी ने बताया कि एटीएमएस सिस्टम यानी एडवांस्ड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को संचालित करने के लिए हाईवे पर जगह-जगह 'कमांड एंड कंट्रोल के तौर पर व्यवस्था हो सकती है। इनसे हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर यातायात की ऑनलाइन निगरानी हो सकेगी। इसके साथ ही ट्रैफिक जाम, डायवर्सन, सड़क दुर्घटना आदि की जानकारी मिल सकेगी। आपको बता दें, राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो यानी (NCRB) के मुताबिक साल 2021 में सड़क दुर्घटनाओं में 1.5 लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई है। वहीं सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री के मुताबिक भारतीय सड़क दुर्घटना मामले में, हर दिन 415 लोगों की मौतों के साथ कई घायल हुए हैं, जिसे कोविड-19 से भी अधिक गंभीर बताया गया है।

smart camera for digital highway surveillance

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP