जितने भी डॉक्युमेंट्स सरकार द्वारा बनवाए जाते हैं अक्सर उन्हें लेकर लोगों के मन में होता है कि वो आसानी से नहीं बन पाते, लेकिन ऐसा नहीं है। अगर आपको सही तरीका पता हो तो आपके लिए काम काफी आसान हो जाता है। पासपोर्ट बनवाने को भी काफी मुश्किल माना जाता है, लेकिन ऐसा है नहीं। पिछले कुछ सालों में पासपोर्ट सेवा पोर्टल खुलने के बाद से ये प्रोसेस काफी आसान हो गया है।
अगर आपको तत्काल पासपोर्ट बनवाना है जो मिनिस्ट्रई ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स (MEA) की तत्काल स्कीम के हिसाब से बनना है तो आप 7 दिनों के अंदर ही पासपोर्ट ला सकते हैं। अब तत्काल पासपोर्ट के लिए गजेटेड ऑफिसर से सर्टिफिकेट की भी जरूरत नहीं होगी जो पहले लगती थी।
नोट: कोविड-19 के कारण कई जगह पासपोर्ट ऑफिस के नियमों में बदलाव हुआ है। अपने एरिया के पासपोर्ट ऑफिस के बारे में पहले पता कर लें।
यहां आपके सामने एक तत्काल स्कीम पासपोर्ट फॉर्म आएगा जिसे डाउनलोड करके भर सकते हैं या फिर ऑनलाइन ही भरकर सबमिट कर सकते हैं।
इसके बाद फीस भरने का प्रोसेस आएगा जहां आपको तत्काल पासपोर्ट की फीस भरनी होगी और अपॉइन्टमेंट लेना होगा। आपको ऑनलाइन पेमेंट रसीद का प्रिंटआउट भी लेना होगा। आप कोशिश करें कि जब भी पासपोर्ट अपॉइन्टमेंट बुक करें तब सबसे पास के पासपोर्ट सर्विस केंद्र पर ही जाएं। आपके लिए तत्काल पासपोर्ट बनवाना आसान होगा अगर आप पहले ये चेक कर लें कि आप इसे बनवाने की कैटेगरी में आते भी हैं या नहीं। आपको उसके लिए पासपोर्ट सेवा केंद्र की साइट पर एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया मिल जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें- अगर जल्दी बनवाना है पासपोर्ट तो ऑनलाइन ऐसे करें अप्लाई
इनमें से कोई भी तीन डॉक्युमेंट्स लिए जा सकते हैं। स्टूडेंट्स अपनी 10वीं की मार्कशीट को भी ध्यान से रखें।
इसे जरूर पढ़ें- कैसे बदलें आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर, जानें स्टेप बाय स्टेप डिटेल्स
तत्काल पासपोर्ट की फीस किसी भी ऑनलाइन तरीके से दी जा सकती है। तत्काल पासपोर्ट्स नॉर्मल की जगह ज्यादा महंगे साबित होते हैं, लेकिन ये जल्दी बन जाते हैं।
अगर पुलिस वेरिफिकेशन की जरूरत होगी तो ये तीसरे दिन बन जाएगा और अगर पुलिस वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी तो ये एक दिन के अंदर ही प्रिंट हो जाएगा।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।