herzindagi
best way to apply for tatkal passport

7 दिनों में पासपोर्ट बनवाने के लिए ऐसे भरा जा सकता है ऑनलाइन फॉर्म

अगर आप जल्दी में अपना पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो आप तत्काल पासपोर्ट के लिए इन स्टेप्स के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2021-06-03, 16:50 IST

जितने भी डॉक्युमेंट्स सरकार द्वारा बनवाए जाते हैं अक्सर उन्हें लेकर लोगों के मन में होता है कि वो आसानी से नहीं बन पाते, लेकिन ऐसा नहीं है। अगर आपको सही तरीका पता हो तो आपके लिए काम काफी आसान हो जाता है। पासपोर्ट बनवाने को भी काफी मुश्किल माना जाता है, लेकिन ऐसा है नहीं। पिछले कुछ सालों में पासपोर्ट सेवा पोर्टल खुलने के बाद से ये प्रोसेस काफी आसान हो गया है।

अगर आपको तत्काल पासपोर्ट बनवाना है जो मिनिस्ट्रई ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स (MEA) की तत्काल स्कीम के हिसाब से बनना है तो आप 7 दिनों के अंदर ही पासपोर्ट ला सकते हैं। अब तत्काल पासपोर्ट के लिए गजेटेड ऑफिसर से सर्टिफिकेट की भी जरूरत नहीं होगी जो पहले लगती थी।

नोट: कोविड-19 के कारण कई जगह पासपोर्ट ऑफिस के नियमों में बदलाव हुआ है। अपने एरिया के पासपोर्ट ऑफिस के बारे में पहले पता कर लें।

passport seva kendra

कैसे करें तत्काल पासपोर्ट के लिए अप्लाई-

  • सबसे पहले पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर रजिस्टर करें।
  • इसके लिए सेवा पोर्टल पर जाएं, यहां पर रजिस्टर नाऊ का एक टैब होगा आपको उसपर क्लिक करना है।
  • आपको दिया गया फॉर्म भरना होगा और ध्यान रहे कि सभी डिटेल्स चेक करके सही-सही भरें।
  • अब अपने आधिकारिक आईडी और पासवर्ड से लॉगइन करें।
  • आपके सामने दो ऑप्शन होंगे एक फ्रेश पासपोर्ट और दूसरा री-इशू पासपोर्ट का ऑप्शन।
  • अब आपको फ्रेश पासपोर्ट सिलेक्ट करने के बाद तत्काल स्कीम चुनना है।

passport in  days

यहां आपके सामने एक तत्काल स्कीम पासपोर्ट फॉर्म आएगा जिसे डाउनलोड करके भर सकते हैं या फिर ऑनलाइन ही भरकर सबमिट कर सकते हैं।

इसके बाद फीस भरने का प्रोसेस आएगा जहां आपको तत्काल पासपोर्ट की फीस भरनी होगी और अपॉइन्टमेंट लेना होगा। आपको ऑनलाइन पेमेंट रसीद का प्रिंटआउट भी लेना होगा। आप कोशिश करें कि जब भी पासपोर्ट अपॉइन्टमेंट बुक करें तब सबसे पास के पासपोर्ट सर्विस केंद्र पर ही जाएं। आपके लिए तत्काल पासपोर्ट बनवाना आसान होगा अगर आप पहले ये चेक कर लें कि आप इसे बनवाने की कैटेगरी में आते भी हैं या नहीं। आपको उसके लिए पासपोर्ट सेवा केंद्र की साइट पर एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया मिल जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें- अगर जल्दी बनवाना है पासपोर्ट तो ऑनलाइन ऐसे करें अप्लाई

किन डॉक्युमेंट्स की होगी जरूरत?

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी
  • सरकार द्वारा इशू किया गया कोई सर्विस फोटो आईडी प्रूफ
  • SC/ST/ OBC सर्टिफिकेट
  • अगर आपके पास किसी हथियार का लाइसेंस है तो वो चाहिए होगा
  • अगर आप रिटायर्ड हैं तो पेंशन डॉक्युमेंट्स
  • इनकम टैक्स आइडी (पैन कार्ड)
  • आप चाहें तो पोस्ट ऑफिस, बैंक की पासबुक आदि भी रख सकते हैं।
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • अगर सन 1989 के बाद पैदा हुए हैं तो बर्थ सर्टिफिकेट
  • राशन कार्ड

इनमें से कोई भी तीन डॉक्युमेंट्स लिए जा सकते हैं। स्टूडेंट्स अपनी 10वीं की मार्कशीट को भी ध्यान से रखें।

passport issue in  days

कितनी होती है तत्काल पासपोर्ट की फीस?

  • 15 साल से कम उम्र के लोग- 36 पेज का पासपोर्ट- 3000 रुपए
  • 15-18 साल के लोग (वैलिडिटी जब तक व्यक्ति 18 साल का नहीं हो जाता)- 36 पेज का पासपोर्ट- 3000 रुपए
  • 15-18 साल के लोग (वैलिडिटी-10 साल)- 36 पेज- 3500 रुपए
  • 15-18 साल के लो (वैलिडिटी-10 साल)- 60 पेज- 4000 रुपए
  • 18 साल से ऊपर -36 पेज- 3500 रुपए
  • 18 साल से ऊपर - 60 पेज- 4000 रुपए

इसे जरूर पढ़ें- कैसे बदलें आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर, जानें स्टेप बाय स्टेप डिटेल्स

तत्काल पासपोर्ट की फीस किसी भी ऑनलाइन तरीके से दी जा सकती है। तत्काल पासपोर्ट्स नॉर्मल की जगह ज्यादा महंगे साबित होते हैं, लेकिन ये जल्दी बन जाते हैं।

अगर पुलिस वेरिफिकेशन की जरूरत होगी तो ये तीसरे दिन बन जाएगा और अगर पुलिस वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी तो ये एक दिन के अंदर ही प्रिंट हो जाएगा।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।