Can I apply passport online myself| विदेश छुट्टी मनाने जाना हो या फिर किसी काम के सिलसिले में आपके लिए यह जरूरी है कि आपके पास अपडेटेड पासपोर्ट मौजूद हो। पासपोर्ट ना होना आजकल एक बड़ी समस्या भी बनता जा रहा है। जिस तरह से ट्रैवल और टूरिज्म बढ़ने के साथ-साथ इंटरनेशनल जॉब्स के रास्ते खुले हैं उस तरह से विदेश जाने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। जहां तक पासपोर्ट का सवाल है तो भारत की तरफ से विदेश जाने के लिए कई तरह के ट्रैवल डॉक्यूमेंट अरेंज हो सकते हैं।
साधारण पासपोर्ट यानी जो ब्लू रंग की बुकलेट मिलती है वो आम नागरिकों के लिए है। इसके बाद डिप्लोमैटिक पासपोर्ट बनाया जाता है। इंडियन डिप्लोमैट्स और गर्वनमेंट के ऑफिशियल्स यानी आईएएस रैंक और आईपीएस रैंक के लोग यह पासपोर्ट यूज करते हैं। डिप्लोमैटिक पासपोर्ट मरून रंग का होता है। इसके बाद आता है ऑफिशियल पासपोर्ट जो सफेद रंग का होता है। कोई गवर्नमेंट ऑफिशियल या सरकार को रिप्रेजेंट करने वाला व्यक्ति है और वह किसी ऑफिशियल और सरकारी काम के लिए विदेश जाता है तो वह सफेद पासपोर्ट को यूज करता है।
इसके अलावा, इमरजेंसी सर्टिफिकेट और सर्टिफिकेट ऑफ आइडेंटिटी भी सरकार द्वारा विदेश जाने के लिए उपयोग किया जा सकता है। अगर आपके पास पासपोर्ट नहीं है और कोई इमरजेंसी है, तो इस तरह के सर्टिफिकेट का यूज किया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- पासपोर्ट को Renew करना है बेहद आसान, फॉलो करें ये स्टेप्स
नया पासपोर्ट बनवाना हो या फिर पुराने पासपोर्ट को रिन्यू करवाना हो दोनों ही मामलों में स्टेप्स एक जैसे ही हैं।
एक बार आपने पासपोर्ट का फॉर्म ऑनलाइन भर दिया उसके बाद आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र में जाकर अपना बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करवाना होगा।
इसे जरूर पढ़ें- अगर खो गया है आपका पासपोर्ट तो तुरंत करें ये काम
एक बार बायोमेट्रिक पूरा हो गया उसके बाद पुलिस वेरिफिकेशन होगा जिसमें यह जांच की जाएगी कि आपके सभी दस्तावेजों में नाम और पता सही है और आप अपने बताए गए ऐड्रेस में रहते हैं या नहीं।
यह सब प्रोसेस पूरा होने के बाद 15 दिनों के अंदर ही आपका पासपोर्ट प्रिंट होकर आ जाएगा। पासपोर्ट का फॉर्म भरते समय ध्यान रखें कि आपके डॉक्यूमेंट में सभी डिटेल्स एक जैसी होनी चाहिए। अगर यह अलग हुई, तो पासपोर्ट एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाएगी। पासपोर्ट वेरिफिकेशन में सिर्फ आधार कार्ड नहीं, बल्कि तीन आइडेंटिटी प्रूफ लगते हैं जिसमें 10वीं की मार्कशीट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि शामिल हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।