herzindagi
how to apply for new passport if old passport get lost

अगर खो गया है आपका पासपोर्ट तो तुरंत करें ये काम

 अगर आपका पासपोर्ट खो गया है या चोरी हो गया है तो आप इस लेख को जरूर पढ़ें।
Editorial
Updated:- 2022-09-08, 20:16 IST

हर साल भारत के कई लोग बिजनेस के लिए, पढ़ाई करने के लिए आदि कामों के लिए विदेश जाते हैं। जिसके लिए पासपोर्ट की जरूरत होती है। पहचान के तौर पासपोर्ट को ही देखा जाता है।

लेकिन क्या आपने सोचा है कि अगर पासपोर्ट खो जाए तो आप क्या करेंगे। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि अगर आपका पासपोर्ट खो गया है तो क्या करें।

सबसे पहले एफआईआर दर्ज कराएं

indian passport

पासपोर्ट खो जाने के बाद आपको सबसे पहले अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर एफआईआर दर्ज करवानी चाहिए। इसके लिए आपको अपना निवास प्रमाण पत्र और पासपोर्ट की एक फोटोकॉपी लेकर पुलिस स्टेशन में सबमिट करनी होती है।

लेकिन अगर आपके पास पासपोर्ट की फोटोकॉपी नहीं है तो सबसे पहले अपने नजदीकी रीजनल पासपोर्ट ऑफिस में एक अपॉइंटमेंट लेनी होगी फिर वहां से पासपोर्ट की एक कॉपी आपको मिल जाएगी। इस काम के लिए आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी।

इन स्टेप्स को करें फॉलो

  • रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद आप ऑफिशियल पासपोर्ट सेवा वेबसाइट पर नए पासपोर्ट के लिए फिर से अप्लाई करें।
  • रजिस्टर करने के बाद लॉग इन करें। अगर आपको बहुत जल्दी पासपोर्ट चाहिए तो 'तत्काल' पर क्लिक करें, इससे आपको ज्यादा से ज्यादा 14 दिनों में पासपोर्ट मिल जाएगा।
  • आप 'रीइशु योर पासपोर्ट' पर क्लिक करना होगा और पासपोर्ट फॉर्म में जानकारी भरकर सबमिट करें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको स्क्रीन पर 'वियू स्वेड एपलिकेशन' का ऑप्शन दिखेगा। इसे क्लिक करें और फिर आपको इसमें आपको 'पे एंड शेड्यूल अपॉइंटमेंट' पर क्लिक करना होगा।
  • आपका पासपोर्ट खो गया है तो ऐसे में आपको इसकी फीस के साथ 1500 रुपये भरने होंगे।
  • इसके बाद आप सबसे नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र को चुनें और अपने समय के हिसाब से अपॉइंटमेंट की तारीख और समय चुनें।
  • इसके बाद अपनी एप्लीकेशन रिसीप्ट का प्रिंट आउट निकालना होगा। इस पर आपका एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर/अपॉइंटमेंट नंबर लिखा होगा।

इसे भी पढ़ें-जानिए कैसे ऑनलाइन ही कर सकते हैं पासपोर्ट रिन्यू

  • अपने अपॉइंटमेंट के दिन, समय से पासपोर्ट सेवा केंद्र पहुंचे और सभी जरूरी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट को लेकर वहां जाएं।
  • जब आप पासपोर्ट सेवा केंद्र जाएंगे तो आपको फॉर्म भरना होगा। इसको भरने के बाद आपको जल्द ही दूसरा पासपोर्ट मिल जाएगा।

तो यह थी जानकारी पासपोर्ट से जुड़ी हुई।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।