आपका पासपोर्ट इंटरनेशनल आईडी प्रूफ की तरह होता है। पासपोर्ट रिन्यू करना बेहद जरूरी होता है। पासपोर्ट रिन्यू करने के लिए आपको कई डिटेल्स फिल करनी होती हैं। अगर आपको अपना पासपोर्ट रिन्यू करना है तो आप ऑनलाइन ही आसानी से इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- पासपोर्ट रिन्यू करने के लिए आपको सबसे पहले पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा। अगर आप पहले से रजिस्टर्ड नहीं हैं तो न्यू यूजर पर जाकर लॉगिन करें।
- इसके बाद आप अपने घर के नजदीकी पासपोर्ट ऑफिस को चुनें। जब आप अपने आपको रजिस्टर करने के लिए फॉर्म में डिटेल सही तरह से भरेंगे, तो एक लॉगिन आईडी और पासवर्ड जनरेट होगा।
- अब इसके बाद आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर एक कन्फ़र्मेशन मेल आएगा। फिर आपके मेल पर एक लिंक आएगा उस पर क्लिक करें। फिर पासपोर्ट अकाउंट पर लॉगिन करके अप्लाई फॉर फ्रेश पासपोर्ट/रिइश्यू ऑफ पासपोर्ट पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा आप इस फॉर्म को सही जानकारी के साथ भरें। आपको दो रेफरेंस भी देने होते हैं। दोनों रेफरेंस की जानकारी सही से फिल करनी होगी। इसके बाद आपको फॉर्म सबमिट करना होगा।
- अब आपको शेड्यूल अपॉइंटमेंट पर क्लिक करना होगा फिर कन्फर्म हो जाने के बाद आपकी अपॉइंटमेंट शेड्यूल हो जाएगी। इसके बाद आपको इसी वेबसाइट से एक एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर मिल जाऐगा।
इसे भी पढ़ेंःLPG Gas Cylinder: राशन कार्ड धारकों को फ्री में मिलेगा सिलेंडर, जानें कैसे
इसके बाद आपको शेड्यूल पासपोर्ट ऑफिस में जाकर अपने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराने होंगे। यह निम्नलिखित डॉक्यूमेंट आपको पासपोर्ट ऑफिस साथ ले जाने होंगे-
- बर्थ सर्टिफिकेट
- एड्रेस प्रूफ
- प्रूफ ऑफ नेशनालिटी
- आइडेंटिटी प्रूफ विद फोटो
- ओरिजनल पासपोर्ट
- पासपोर्ट के पहले दो पेज की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी
- सेल्फ अटेस्टेड ईसीआर(इमीग्रेशन क्लीयरेंस रिक्वायर्ड) की दो फोटोकॉपी
- शॉर्ट वैलिडिटी पासपोर्ट (एसवीपी) की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी
इसे भी पढ़ेंःइन 5 जगह पर क्रेडिट कार्ड से करें भुगतान, होगा फायदा
इसके बाद आपका पासपोर्ट रिन्यू हो जाएगा।
इन स्टेप्स को फॉलो करके आप ऑनलाइन पासपोर्ट रिन्यू कर सकते हैं । अगर आपको किसी अन्य डॉक्यूमेंट की जानकारी प्राप्त करनी है तो हमें कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपनी स्टोरी के जरिए उसके बारे में आपको बताने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit-freepik/indiamart/national portal of india
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों