मां लक्ष्मी की कितनी मूर्तियां घर में रख सकते हैं?

कई लोग मां लक्ष्मी की प्रतिमा को मंदिर में तो कई लोग मां लक्ष्मी की प्रतिमा को रसोई घर में स्थापित करते हैं। तो वहीं, कई लोग मां लक्ष्मी की प्रतिमा घर की तिजोरी में रखते हैं। 

how many lakshmi idol should be kept at home hindi

Ghar Mein Maa Lakshmi Ki Kitni Murti Rakh Skte Hain: आप में से बहुत से लोगों के घर में मां लक्ष्मी की पूजा होती होगी। मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित होगी। हालांकि कई लोग मां लक्ष्मी की प्रतिमा को मंदिर में तो कई लोग मां लक्ष्मी की प्रतिमा को रसोई घर में स्थापित करते हैं। तो वहीं, कई लोग मां लक्ष्मी की प्रतिमा घर की तिजोरी में रखते हैं। ऐसे में वास्तु शास्त्र में यह बताया गया है कि घर में कितनी मां लक्ष्मी की प्रतिमाएं रखनी चाहिए। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं।

घर में मां लक्ष्मी की कितनी प्रतिमाएं रखें?

how many lakshmi idol should be kept at home in hindi

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मां लक्ष्मी की एक ही प्रतिमा होनी चाहिए। एक से अधिक प्रतिमाओं का होना शुभ नहीं माना जाता है। असल में जब हम किसी भी देवी-देवता की प्रतिमा घर में लाकर विधिपूर्वक स्थापित करते हैं। तब उस प्रतिमा में प्राण संचारित होते हैं और भगवान का साक्षात घर में वास होता है।

वहीं, अगर किसी भी भगवान की एक से ज्यादा प्रतिमाएं घर में होंगी तो प्राण प्रतिष्ठा का नियम भंग होगा और भगवान का उस मूर्ति में आगमन नहीं होगा। ऐसे में वह मूर्ति घर रखी तो होगी लेकिन उसमें ईश्वरीय दिव्यता संचारित नहीं हो पाएगी। यही बात मां लक्ष्मी की मूर्ति घर में रखने पर भी पूर्णतः लागू होती है।

how many lakshmi idol can be kept at home in hindi

घर में मां लक्ष्मी की सिर्फ एक ही मूर्ति होनी चाहिए। हालांकि यह आपके ऊपर है कि आप उन्हें मंदिर (मंदिर जानें के लाभ) में रखते हैं या रसोई घर में। रसोई घर में स्थापित करते हैं तो स्वच्छता का ध्यान अवश्य रखें। तिजोरी में मां लक्ष्मी की मूर्ति नहीं रखनी चाहिए। तिजोरी हमेशा आप खुली नहीं रख सकते हैं। यह मुमकिन नहीं।

यह भी पढ़ें:मरने के बाद मृतक की नाक में क्यों लगाई जाती है रूई?

ऐसे में अगर मां लक्ष्मी को तिजोरी में बैठाते हैं तो तिजोरी बंद करना उचित नहीं माना गया है और तिजोरी खोले रखना भी संभव नहीं है। ऐसे में मां लक्ष्मी को मंदिर में विराजित करना सर्वाधिक उत्तम है। हां, आप तिजोरी में श्री यंत्र, लक्ष्मी यंत्र या मां लक्ष्मी से जुड़े प्रतीक रख सकते हैं। यह शुभ होता है।

अगर आपके घर में भी मां लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित है तो इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान लें कि वास्तु के अनुसार घर में कितनी मां लक्ष्मी की प्रतिमाएं रख सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: shuttertsock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP