CUET PG 2024: सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पीजी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिला लेने के लिए आवेदक CUET PG 2024 के लिए ऑनलाइन मोड के माध्यम से  26 दिसंबर 2023 से 24 जनवरी, 2024 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

CUET PG application   released

CUET PG 2024 Online Registration: Common University Entrance Test (सीयूईटी) ने साल 2024 सत्र के लिए पीजी यानी पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया है। सीयूईटी ने इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों के लिए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है।

पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिला लेने के लिए आवेदक CUET PG 2024 के लिए ऑनलाइन मोड के माध्यम से 26 दिसंबर 2023 से 24 जनवरी, 2024 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन डिग्री पास किया हो या फिर अपियरिंग हो। आइए जानते हैं आवेदक CUET PG 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं:

how do i register online for cuet pg courses

CUET PG 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, आपको नीचे दिए गए नियमों का पालन करना :

  • सबसे पहले, CUET PG की आधिकारिक वेबसाइट https://cuet.nta.nic.in पर जाएं।
  • फिर होमपेज पर, "CUET PG 2024 के लिए आवेदन करें" लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज ओपन होगा। यहां, आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। अगर आपने पहले ही NTA की किसी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, तो आपको केवल अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद, आपको आवेदन के लिए फॉर्म भरना होगा। इस फॉर्म में, आपको अपना पर्सनल डिटेल, एकेडमिक एलिजिबिलिटी और इससे जुड़ी और भी सभी जरूरी जानकारियां भरनी होगी।

CUET PG 2024 के लिए किसे कितनी देनी होगी फीस?

  • ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद, आपको फीस का पेमेंट करना होगा। इसमें जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1,200 रुपये, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये। वहीं, एससी और एसटी कैटेगरी के लिए 9,00 रुपये तो फिजिकली हैंडीकैप कैंडिडेट के लिए 8,00 रुपये जमा करना होगा। फीस का ऑनलाइन UPI या डेबिट-क्रेडिट कार्ड के जरिये किया जा सकता है।
  • फीस जमा करने के बाद, आपको आवेदन के लिए फॉर्म सब्मिट करना होगा। फॉर्म जमा करने के लिए, आपको एक स्कैन की गई फोटो और सिग्नेचर भी अपलोड करना होगा।
  • फॉर्म जमा करने के बाद, आपको आवेदन आईडी और पासवर्ड होगा। इसे संभाल कर रखें, इसके जरिए आप अपना फॉर्म ट्रैक कर सकते हैं।
do i register online for cuet pg courses

इसे भी पढ़ें: बच्चों का स्कूल में करवा रही हैं एडमिशन तो उससे पहले इन 5 चीजों को जरूर करें चेक

CUET PG 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि

  • CUET PG 2024 के लिए 26 दिसंबर 2023 से 24 जनवरी, 2024 केवल शाम 05 बजे तक रजिस्ट्र्रेशन कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन पेमेंट करने की आखिरी तारीख 25 जनवरी 2024, वहीं 27 से 29 जनवरी 2024 तक सुधार कर सकते हैं।
  • CUET PG 2024 परीक्षा होने की तारीख 11 से 28 मार्च 2024 तक है।

CUET PG 2024 के इन पाठ्यक्रम में ले सकते हैं दाखिला

CUET PG 2024 के तहत एम.ए., एम.एससी., एम.टेक/ एम.एस सी बीएड / आचार्य/एम.आर्क/ एम यू आर पी/एमपीएलएएन/ पीजी डिप्लोमा/ एम.पी.ए/ एम.डेस/ एम.कॉम/ एमएफए/ एम.फार्मा/एम.बी.ए/एमटीटीएम/ एडीओपी/ एम.वोक/बी.लिब/बी.पीएड/ एमएआईएमटी/ एलएलएम आदि में दाखिला ले सकते हैं।

register online for cuet pg courses

CUET PG 2024 के लिए आवेदन पत्र भरते समय ध्यान देने योग्य बातें

  • ऑनलाइन फॉर्म भरने में अपनी निजी जानकारी सावधानी से भरें।
  • शैक्षिक योग्यता में कोई गलती न करें।
  • अन्य जानकारी को ध्यान से भरें।
  • फीस जमा करने से पहले, फीस की विवरण जांच लें।
  • आवेदन पत्र जमा करने से पहले, सभी जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP