क्यों जरूरी होते हैं डिजिटल सिग्नेचर? जानें करने का तरीका

How to Create Digital Signatures: आजकल ऑनलाइन होने वाले लगभग हर काम के लिए डिजिटल सिग्नेचर मांगे जाते हैं। इस आर्टिकल में समझें कि आखिर डिजिटल सिग्नेचर क्यों जरूरी है और जानें करने का सही तरीका।

 
digital signature steps

How to Create Digital Signatures: समय के साथ तकनीक बहुत विकसित हुई है। सालों पहले जिन कार्य की शायद ही लोगों ने कल्पना की होगी वो सब आज मिनटों में हो जाते हैं। हालांकि ऑनलाइन कार्य करना सबके लिए आसान नहीं है। हमें समय-समय पर कई बाधाओं का सामना करना पड़ता है। जैसे कई बार ऑनलाइन डॉक्यूमेंट सबमिट करते वक्त डिजिटल सिग्नेचर मांगे जाते हैं जिनके बारे में लोगों को जानकारी नहीं होती है। तो चलिए जानते हैं डिजिटल सिग्नेचर के बारे में।

क्या है डिजिटल सिग्नेचर (What is Digital Signature)

digitle signature

आपने पेन से बहुत बार हस्ताक्षर करे होंगे, लेकिन आप ऑनलाइन कार्यों के लिए पेन से सिग्नेंट नहीं कर सकते हैं। ऐसे में हमें डिजिटल सिग्नेचर की जरूरत होती है जिसे हम आसानी से अपने डॉक्यूमेंट में ऐड कर पाएं। (जानें क्या-क्या शेयर नहीं करना चाहिए)

क्यों जरूरी है डिजिटल सिग्नेचर (Importance of Digital Signature)

ऑनलाइन कार्यों और दस्तावेजों की प्रमाणिकता के जांच करने के लिए डिजिटल सिग्नेचर बहुत जरूरी होते हैं। इनकी मदद से सही और गलत की मदद से आसानी ने भेद किया जा सकता है।

कैसे बनाएं डिजिटल सिग्नेचर (How to do Digital Signature)

Digital Signature

  • आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में आप आसानी से डिजिटल सिग्नेचर क्रिएट कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट वर्ड ओपन करना है। अब आपको फाइल बटन पर क्लिक करना है। फाइल ऑपशन पर क्लिक करने के बाद प्रोडक्ट डॉक्यूमेंट विकल्प चुनिए और अपने सिग्नेचर की फोटो सेलेक्ट करें। इसके बाद आपको अप्रूव दिस डॉक्यूमेंट पर क्लिक करना है। आपके डिजिटल सिग्नेचर बन जाएंगे। डिजिटल सिग्नेचर बनाने की शुरुआत करने से पहले एक खाली सफेद कागज पर सिग्नेचर करके फोटो खींच लें।
  • इसके अलावा आप Docusign और Adobe की वेबसाइट पर जाकर भी आसानी से डिजिटल सिग्नेचर बना सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik/Unsplash

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP