हम अक्सर अपनी कुछ चीजें दूसरे लोगों के साथ भी साझा कर लेते हैं। जैसे छोटे बच्चे अपने साथ खेल रहे अन्य बच्चों को खिलौने दे देते हैं। आप भी तो बहुत सी चीजें साझा करती होंगी?
दरअसल साझा करने में कोई बुराई नहीं है लेकिन हर चीज को दूसरे व्यक्ति को इस्तेमाल करने के लिए नहीं देना चाहिए। कई पर्सनल डिटेल्स तो इतनी गोपनीय होती हैं कि उनके बारे में किसी को बताना बहुत रिस्क भरा होता है। चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं इस विषय के बारे में विस्तार से।
फोन का चार्जर
- हम कई बार अपने फोन का चार्जर ले जाना भूल जाते हैं। ऐसा सिर्फ हमारे साथ नहीं बल्कि अन्य लोगों के साथ भी होता है। ऐसे में हम फोन की बैटरी कम होने पर किसी और से चार्जर मांग लेते हैं लेकिन ऐसा करना गलत है।
- ना ही अपना चार्जर किसी को देना चाहिए ना ही मांगना चाहिए। चूंकि इससे फोन के चार्जर की पिन ढीली हो जाने की संभावना बनी रहती है। साथ ही खराब फोन में चार्जर लगाने के बाद उसे जिस भी फोन में लगाया जाता है वो भी खराब कर सकता है।
इसे भी पढ़ेंःस्मार्टफोन की चार्जिंग करते हुए जरूर अपनाएं यह टिप्स
बैंक से जुड़ी जानकारी
- आज के समय में हम आए दिन बैंकिंग फ्रॉड के बारे में सुनते हैं। कभी कोई ऑनलाइन पैसे निकाल लेता है तो कोई बैंक का स्टाफ बनकर लोगों से ओटीपी पूछ लेता है। कोशिश करें कि आप अपने खाते से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी साझा ना करें।
- बैंक अकाउंट नंबर, पिन, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड और यहां तक की आटीपी भी नहीं बताना चाहिए। साथ ही कोशिश करें कि आप फोन पर जानकारी देने से अच्छे ब्रांच में जाकर बात करें।
डिजिटल सिग्नेचर
- कोविड महामारी के बात से डिजिटल सिग्नेचर करने का ट्रेंड बहुत जाता बड़ा हो गया है। ऐसे में अगर आपसे भी कोई डिजिटल सिग्नेचर मांगे तो आप अपने हस्ताक्षर को पेपर पर एडिट करके भेजें।
- अगर आप सिर्फ सिग्नेचर भेज देंगे तो कोई भी उन्हें किसी भी कागज पर लगा सकता है। बेहतर तरीका यही है कि आप डॉक्यूमेंट लेकर उसे पढ़कर फिर अपने सिग्नेचर एडिट करें
डियोड्रेंट
सारे डियोड्रेंट एक जैसे नहीं होते हैं। कुछ डियोड्रेंट को लगाने के लिए बॉडी पर रब करना होता है। ऐसे डियोड्रेंट को घर या बाहर के किसी भी व्यक्ति को देने से बचे। स्किन के लिए किसी और की बॉडी पर रब हुआ डियोड्रेंट लगाना सुरक्षित नहीं है।
इसे भी पढ़ेंःआपको भी शेयर करना है पसंद तो गलती से भी इन चीजों को शेयर ना करें
तो ये थी कुछ चीजें जिन्हें साझा नहीं करना चाहिए। आपकी इन टिप्स के बारे में क्या राय है? यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों