Google Maps पर अपने ऑफिस से लेकर घर तक का एड्रेस ऐसे करें रजिस्टर

क्या आप जानते हैं कि Google Maps सिर्फ दिशा-निर्देश देने से कहीं ज्यादा और भी दूसरे कामों में आपकी मदद कर सकता है? यह आपके कारोबार को बढ़ाने के लिए भी एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म तैयार करता है।

 
put your business on Google Maps step by step

आजकल, Google Maps दुनिया भर में लोगों द्वारा उपयोग किया जाने वाला एक लोकप्रिय मैपिंग ऐप बन गया है। फिर चाहे कैब ड्राइवर से लेकर आम जनता तक किसी एक जगह से दुसरी जगह सही समय पर पहुंचने में मदद करता है। यह न केवल आपको अनजान जगह की लोकेशन खोजने में मदद करता है, बल्कि आपको वहां पहुंचने का रास्ता भी बताता है। रोजाना करोड़ों लोग इसकी नेविगेशन सर्विस का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि Google Maps सिर्फ दिशा-निर्देश देने से कहीं ज्यादा और भी दूसरे कामों में आपकी मदद कर सकता है? यह आपके कारोबार को बढ़ाने के लिए भी एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म तैयार करता है।

गूगल मैप्स का इस्तेमाल सिर्फ नेविगेशन के लिए नहीं, बल्कि कारोबार के प्रमोशन और ग्राहकों को सही लोकेशन तक पहुंचाने के लिए भी किया जा सकता है। इसलिए अगर आप अपने ऑफिस या बिजनेस का एड्रेस गूगल मैप्स पर रजिस्टर करना चाहते हैं, तो इन आसान तरीकों से कुछ ही समय में रजिस्टर कर सकते हैं, ताकि आपको यात्रा करने से पहले बार-बार लोकेशन खोजने की जरूरत न पड़े। आप केवल ऑफिस या घर के ऑप्शन को क्लिक कर के समय बचा सकते हैं।

how do register my office and home address on google maps

Google Maps पर एड्रेस रजिस्टर करने के कदम

  • अपने स्मार्टफोन पर Google Maps ऐप खोलें। अगर आपके पास ऐप नहीं है, तो Google Play Store या Apple App Store से इसे डाउनलोड करें
  • 'My Contribution' पर क्लिक करें, यह स्क्रीन के बाईं ओर मेनू में होगा
  • 'Add location' चुनें, यह 'My Contribution' अनुभाग में होगा
  • अपने कारोबार, दुकान या घर का पता दर्ज करें, तय करें कि आप पता As much as possible सटीक तौर से दर्ज करें
  • कैटेगरी चुनें, अपने कारोबार, दुकान या घर के प्रकार का चयन करें
  • आप वेबसाइट, फोन नंबर, खुलने का समय और तस्वीरें जैसी जानकारी जोड़ सकते हैं
  • 'Review and submit' पर क्लिक करें, Google आपके सबमिशन की समीक्षा करेगा और अगर यह मानदंडों को पूरा करता है तो इसे मानचित्र में जोड़ देगा।
how To register my office and home address on google maps

इसे भी पढ़ें: Google Map पर दिखेगा आपका घर, बस इस तरीके से करें एड्रेस अपडेट

Google Maps पर कारोबार का पता जोड़ने का तरीका

  • अपने मोबाइल फोन पर गूगल मैप्स ऐप खोलें
  • मैप स्क्रीन के नीचे की ओर 'Contribute' ऑप्शन पर टैप करें
  • 'Add Place' विकल्प पर जाएं
  • अगर यह आपका बिजनेस है, तो 'Is this your business' पर टैप करें
  • यह आपको क्रोम ब्राउजर पर ले जाएगा, जहां आपको अपने व्यवसाय की जानकारी भरनी होगी
  • बिजनेस का नाम, बिजनेस कैटेगरी, आदि की जानकारी भरें
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें। आपके पास एक OTP आएगा, उसे दर्ज करके वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करें
  • अपने कारोबार की लोकेशन को मैप पर सेट करें
  • अगर आपके पास वर्किंग टाइमिंग और वेबसाइट की जानकारी है, तो उसे दर्ज करें
  • अपने ऑफिस या कारोबार की फोटो अपलोड करें
  • सारी जानकारी भरने के बाद 'Submit' पर क्लिक करें
register my office and home address on google maps

इसे भी पढ़ें: सफर को यादगार बनाने के लिए फॉलो करें Google Maps के ये 5 सीक्रेट हैक्स

लोकल गाइड्स में शामिल हों सकते हैं

अगर आप लोकल गाइड्स प्रोग्राम में शामिल होना चाहते हैं तो Google Maps पर अपना योगदान दे सकते हैं। यह कदम अनिवार्य नहीं है, लेकिन इससे आपके एड्रेस रजिस्टर करने की संभावना बढ़ जाती है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP