कहीं कोई आपको तो नहीं कर रहा है ट्रैक, इस ट्रिक की मदद से करें चेक

अगर आपको यह लग रहा है कि आपको कोई ट्रैक कर रहा है तो आप अपने मोबाइल गूगल मैप की मदद से चेक कर सकते हैं। चलिए जानते है कैसे।

 
Track Location Tips In hindi

आज के समय किसी को ऑनलाइन ट्रैक करना बेहद ही आसान है। हमारे फोन में कई ऐसे ऐप्स हैं जिसकी मदद से लोग एक-दूसरे को आसानी से बिना परमिशन ट्रैक कर लेते हैं। कई बार हमारे जानने-पहचानने वाले लोग कहते हैं कि तुम्हारा फोन हर समय बिजी आता है। इसके अलावा कई बार लोग हमारी वास्तविक लोकेशन बता देते हैं, जिसे सुन हम हैरान हो जाते हैं। ऐसे में हम सभी के दिमाग में यह ख्याल आ जाता है कि कहीं ये हमें ट्रैक तो नहीं कर रहा है। अगर आपके साथ भी कभी ऐसी सिचुवेशन हुई हैं तो आप इस आसानी चेक कर सकते हैं। इस आर्टिकल में आज हम आपको एक ऐसे हैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप बिना सामने वाले से पूछे इसके बारे में पता लगा सकते हैं।

इस ट्रिक की मदद से पता करें कौन कर रहा है ट्रैक

Track Location Within  Minute

बिना किसी की परमिशन के किसी की लोकेशन को चेक करना गलत माना जाता है। कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है कि लोकेशन को चेक करना हमारी मजबूरी बन जाता है। लेकिन टेक्नोलॉजी के दौर आज के समय कई लोग परेशान करने के लिए भी कई लोकेशन को ट्रैक करते हैं। ऐसी सिचुएशन अगर आपको यह डाउट है कि कोई आपको ट्रैक तो नहीं कर रहा तो आप इस प्रोसेस को फॉलो कर इसे चेक कर सकती हैं। (ऐसे खोजे खोया हुआ फोन)

चेक करने का प्रोसेस

How To Check My Location

  • अगर आपकी लोकेशन को कोई ट्रैक कर रहा है तो इसे आप आसानी से चेक कर सकते हैं।
  • इसके लिए गूगल मैप लोकेशन ओपन करें।
  • अब प्रोफाइल पर क्लिक करते ही आपके सामने मैप दिखेगा।
  • इसके साथ ही इसके नीचे आपको उस पर्सन का नाम दिख जाएगा जो आपकी लोकेशन को ट्रैक कर रहा है।
  • इस तरह से आप दो मिनट में उस ट्रैकर के बारे में चेक कर पाएंगे कि कौन आपको ट्रैक कर रहा है।

इसे भी पढ़ें- इस ट्रिक की मदद से लॉक करें गूगल क्रोम की हिस्ट्री

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP