इस ट्रिक की मदद से लॉक करें गूगल क्रोम की हिस्ट्री

हम सभी अपने फोन में मौजूद तमाम ऐप और उनकी हिस्ट्री को सेफ रखने के लिए लॉक फीचर का इस्तेमाल करते हैं। आपको बता दें, कि अब आप अपने गूगल क्रोम हिस्ट्री को भी लॉक कर सकते हैं। 

How do I disable browsing history in Chrome

टेक्नोलॉजी की बढ़ती दुनिया में आज सभी काम के बिना कर पाना मुश्किल है। फिर चाहे नौकरी से जुड़ी जानकारी निकलनी हो या बच्चों के स्कूल की पढ़ाई हो। आज के समय जीवन का लगभग 90 प्रतिशत काम फोन की मदद से किया जाता है। ऑफिस की सैलरी से लेकर ऑनलाइन पेमेंट, स्कूल फीस सारा कुछ फोन से हो जाता है। इसके अलावा हम किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए फोन का गूगल या फिर क्रोम को खोलकर उसपर सर्च करने लग जाते हैं। गूगल क्रोम का इस्तेमाल पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा किया जाता है। मोबाइल फोन के लिए यह एक फेमस सर्चिंग वेब ब्राउजर है। जरूरत की सभी जानकारियों का पता करने के लिए हम सभी इसका इस्तेमाल करते हैं। जो भी चीज हम सर्च करते हैं वह हिस्ट्री बनकर सेव होता जाता है। अगर आप अपनी इस हिस्ट्री को सिक्योर करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि हिस्ट्री को लॉक भी कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे

गूगल क्रोम हिस्ट्री को लॉक करने के लिए करें ये काम

How to lock google chrome history

आईओएस यूजर के लिए यह फीचर साल 2021 में ही जारी कर दिया गया था। एंड्रॉयड यूजर के लिए इस फीचर की जानकारी गूगल ने ब्लॉग के जरिए दी थी। अपने ब्लॉग में गूगल ने कहा है कि यूजर्स इनकॉग्निटो टैब को दोबारा से ओपन करके बायोमेट्रिक लॉक का इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें, कि Incognito Mode को वहीं यूजर ओपन कर सकता है जिसका मोबाइल फोन है।

बता दें,कि गूगल क्रोम हिस्ट्री को लॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट लॉक फीचर Incognito Mode जारी किया गया है। इसकी मदद से आप हिस्ट्री को सिक्योर कर सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल एंड्रॉयड फोन और टैबलेट यूजर कर सकते है।

How to secure google chrome history

गूगल क्रोम ब्राउजर में इस फीचर को ऑन करते ही जब आप Incognito Mode के बाहर आएंगे तो हिस्ट्री लॉक हो जाएगी। इसके बाद ब्राउजर को ओपन करने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह फीचर वॉट्सऐप फीचर लॉक की तरह काम करेगा। लॉक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

  • इसके लिए सबसे पहले गूगल क्रोम की सेटिंग में जाएं।
  • अब प्राइवेसी और सेक्योरिटी में Enable Lock incognito tabs का ऑप्शन देखें। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद उसे इनेबल करें।
  • इस फीचर को ऑन होने के बाद अनलॉक के लिए फिंगरप्रिंट, फेस आईडी या फिर पैटर्न या प्रिंट मंगेगा। अब इसे फिल कर आप गूगल क्रोम हिस्ट्री को लॉक कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- इन ट्रिक्स की मदद से चुटकियों में पता करें पब्लिक वाईफाई का पासवर्ड

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit-Freepik, Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP