गेंदे के पौधे के लिए बेस्ट रहेंगे इस फल के छिलके, जानें कैसे करना है इस्तेमाल?

गेंदे के फूल को अपने गार्डन में बरकरार रखने के लिए जरूरी है कि आप इसकी उचित सेवा करें और इसके लिए आप केले के छिलके की बनी होममेड खाद को यूज कर सकते हैं।

chemical free fertilizer for marigold plants

गेंदे के पौधे को स्वस्थ और खिलने-फूलने में मदद करने के लिए आप इसमें होममेड खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं। गेंदे के पौधे न सिर्फ बगीचे की खूबसूरती को बढ़ाते हैं, बल्कि इसके सुगंध घरों में पॉजिटिव वाइब्स लाते हैं। इसी वजह से लोग इसे अपने गार्डन या बालकनी में जरूर ही लगाते हैं। इसके लाल और पीले फूल देखने में इतने अच्छे लगते हैं कि मन करता है कि सालों भर ये बगीचे में ये यूं ही खिले रहें।

हालांकि, पौधे की ठीक से देखरेख न होने के कारण यह मुरझाने या सूखने लगते हैं, जिससे मन उदास हो जाता है। अगर आपके गेंदे के पौधे के साथ भी कुछ ऐसा ही हाल होता है, तो आप इसे हरा भरा रखने के लिए केले के छिलके की खाद बनाकर डाल सकते हैं। खास बात यह है कि ये बिल्कुल केमिकल फ्री खाद होंगे, जिससे आपके पौधे को जरा भी नुकसान नहीं होगा। आइए केले के छिलके से खाद बनाने और इसके फायदे के बारे में हम आपको बताते हैं।

केले के छिलके से कैसे बनाएं खाद?

banana peel fertilizer for garden

  • गेंदे के पौधे के लिए केमिकल फ्री खाद बनाने के लिए सबसे पहले केले के छिलकों को इकट्ठा करके उसे धो लें।
  • इसके बाद एक जार में पानी भरें और उसमें सारे छिलके को भर दें।
  • अब, इन छिलकों को लगभग सात दिनों तक इसी जार में बंद रहने दें।
  • इसके बाद जब छिलके गल जाएं तो इसे निकाल कर उसका उपयोग गेंदे के पौधे में खाद के रूप में कर सकते हैं।

गेंदे के पौधे में खाद का उपयोग कैसे करें?

  • गेंदे के पौधे के चारों ओर की मिट्टी को खोदकर हल्का ढीला करें।
  • इसके बाद, छिलके से तैयार खाद को मिट्टी में मिलाएं।
  • खाद डालने के बाद पौधे को नियमित रूप से पानी दें।
  • इसी तरह हर 2-3 सप्ताह में एक बार गेंदे के पौधे में खाद जरूर डालें। ऐसा करने से पौधे को उचित पोषण मिलेगा और ये मुरझाने से बच सकता है।

गेंदे के पौधे में केले के छिलके डालने के फायदे

marigold special fertilizer

  • केले के छिलके में पोटेशियम की मात्रा होती है, जो पौधे में फूलों की संख्या बढ़ाने का काम करता है।
  • इसके छिलके में मैग्नीशियम की मात्रा भी होती है, जो कि पौधे को मजबूत बनाने में मदद करता है।
  • इसमें, फास्फोरस की अधिकता होती है, जो पौधे की जड़ों के विकास को बढ़ावा देता है।
  • केले के छिलके में कैल्शियम होती है, जो तने को मजबूत और पौधे को रोगों से बचाता है।
  • यह खाद गेंदे के पौधों को उचित पोषक तत्व प्रदान करती है।
  • सबसे खास बात यह है कि ये खाद घर पर बड़े आसानी से और कम खर्च में ही बनाई जा सकती है।

इसे भी पढ़ें-गेंदे के पौधे में डालें पोषक तत्वों से भरपूर ये खाद, फूलों से भर जाएगा गार्डन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP