गुलाब के बाद अगर किसी पौधे में सबसे ज्यादा फूल आते हैं, तो वो है गेंदे का पौधा। वैसे तो इसका मुख्य सीजन सर्दियां होता है, लेकिन गर्मियों के अंत होने के बाद से ही इसे लगाया जा सकता है और अगर आप गेंदे के पौधे की थोड़ी सी केयर करती हैं, तो यह पौधा बिल्कुल गुलदस्ते की तरह फूलों से भर जाएगा। सबसे अच्छी बात यह है कि इस पौधे की मेंटेनेंस के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसा नहीं खर्च करना होगा और गुलाब की तरह इसकी मेंटेनेंस के लिए बहुत मेहनत भी नहीं करनी होगी।
हमने नोएडा सेक्टर 27 स्थित नर्सरी के माली कमलेश कुशवाहा से बात की। उन्होंने हमें गेंदे के पौधे में इस्तेमाल होने वाले बहुत से हैक्स बताए।
आप गेंदे के पौधे कटिंग के जरिए भी लगा सकती हैं, इन्हें बीज से भी उगा सकती हैं और अगर आप कटिंग से पौधा उगाने के बारे में सोच रही हैं, तो जुलाई से लेकर अगस्त तक आप कटिंग के जरिए इसे उगा सकती हैं।
अगर गेंदे में नहीं आ रहे हैं फूल तो क्या करें?
अगर आपका पौधा बड़ा हो गया है, लेकिन फूल नहीं आ रहे हैं, तो आपको गेंदे के पौधे पर पिंचिंग करनी होगी। ऊपरी टहनी को थोड़ा सा कट करना होगा। ध्यान रहे कि कट सीधा लगे और टहनी टूटी हुई ना लगे।
इसके अलावा, आप गेंदे को लगाते समय ध्यान रखें कि उसकी मिट्टी हमेशा सॉफ्ट होनी चाहिए। हार्ड मिट्टी में गेंदे के पौधे की जड़ें अच्छी तरह से ग्रो नहीं करती हैं। इसलिए आपको मिट्टी में रेत भी मिलानी है। इससे मिट्टी थोड़ी सॉफ्ट भी हो जाती है और पोरस भी रहती है।
गेंदे के पौधे में जरूर दें ये खाद
आपको गेंदे के पौधे में वर्मी कम्पोस्ट या गोबर की खाद जरूर देनी है। इसे आप 20-25 दिन में एक बार दें। खाद देने का तरीका यह होगा कि पौधे की ऊपरी मिट्टी को थोड़ा सा खोदकर आपको उसके साथ ही खाद को मिलाना होगा। इससे मिट्टी में बेहतर तरीके से खाद जाएगी और पौधों को न्यूट्रिएंट्स भी मिलेंगे।
इसे जरूर पढ़ें- गुलाब की पंखुड़ियों से बनाएं ऐसा फर्टिलाइजर जो फूलों से भर देगा आपका गार्डन
फूलों के लिए बनाएं यह DIY फर्टिलाइजर
जब पौधा इतना बड़ा हो जाए कि उसमें से फूल निकलने की उम्मीद हो, तो आप इसमें सरसों खली का फर्टिलाइजर इस्तेमाल करें। आपको करना यह है कि मस्टर्ड केक को 1 लीटर पानी में भिगोकर 24 घंटे के लिए रख दें। इसके बाद जब यह पूरी तरह से भीग जाए, तो इसके पानी को 1 लीटर पानी में डाइल्यूट कर लीजिए।
आप गेंदे के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई कर लीजिए और उसके एक दिन बाद यह पानी उसमें भर दीजिए। गमले को पूरी तरह से इस ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर से भर दीजिए और उसके बाद आपको दो दिन तक पानी डालने की जरूरत नहीं है।
ध्यान रखें कि गेंदे के पौधे को ठीक मात्रा में सूरज की धूप की जरूरत होती है इसलिए उसे छांव में ना रखें। इसके साथ ही आपको इसकी मिट्टी को पूरी तरह से सूखने नहीं देना है। अगर इसकी मिट्टी पूरी सूख गई, तो जड़ों की ग्रोथ कम हो जाएगी। इसी के साथ, इतना पानी भी नहीं देना है कि पौधे की जड़ें पूरी तरह से सड़ने लगें। यही कारण है कि हम गेंदे के पौधे की मिट्टी में ज्यादा रेत मिलाते हैं ताकि अगर पौधा ज्यादा गीला भी हो जाए, तो भी गमला सूख जाए।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों