herzindagi
How to make rose plant healthy

माली ने बता दिया गुलाब का सीक्रेट, एक ट्रिक से आएंगे ढेर सारे फूल

गुलाब के पौधे पर अगर फूल कम आ रहे हैं, तो उसके लिए कुछ ट्रिक्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही DIY हैक्स बताएंगे जो गुलाब के पौधे के लिए बहुत अच्छे साबित होंगे। 
Editorial
Updated:- 2023-07-21, 11:16 IST

अगर किसी को गार्डनिंग का शौक है, तो शायद उसके घर में गुलाब का पौधा जरूर मौजूद होगा। गुलाब का पौधा बहुत खूबसूरत लगता है, लेकिन इसकी मेंटेनेंस भी उतनी आसान नहीं है। सबसे पहले तो इसे फंगस से बचाना होता है और दूसरा इसमें पानी डालने और खाद देने का समय भी निर्धारित करना होता है। गुलाब का पेड़ घर पर लगा हो लेकिन उसमें फूल नहीं आ रहे हों, तो बुरा लगना स्वाभाविक है। क्या कभी आपने देखा है कि नर्सरी में गुलाब के पौधे में हमेशा फूल रहते हैं, लेकिन घर आकर नहीं दिखते। 

आपने भले ही किसी भी वेरायटी का गुलाब लगाया हो आपको उसकी मेंटेनेंस थोड़ी ज्यादा करनी होगी। वर्ना शुरुआत में तो उसमें फूल आएंगे, लेकिन बाद में नहीं। 

हमने नोएडा सेक्टर 27 स्थित नर्सरी के माली कमलेश कुशवाहा से बात की। उन्होंने हमें नर्सरी वालों के कुछ सीक्रेट्स बताए जो अधिकतर लोग नहीं जानते।

सबसे पहले तो जान लें कि गुलाब का पौधा साल भर फूल दे सकता है, लेकिन सर्दियों के मौसम में इसकी रंगत कुछ और ही होती है। 

इसे जरूर पढ़ें- गुलाब की पंखुड़ियों से बनाएं ऐसा फर्टिलाइजर जो फूलों से भर देगा आपका गार्डन 

बारिश के मौसम में जरूर करें ये काम

बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा गुलाब के पौधे सड़ते हैं। उसके पीछे का कारण यह है कि गुलाब के पौधे की जड़ ज्यादा पानी की वजह से सड़ने लगती है। अगर आपके इलाके में भी ज्यादा बरसात होती है, तो आपको समय-समय पर पौधे की गुड़ाई करनी चाहिए। जब भी खुला मौसम दिखे तब ऊपरी हिस्से की मिट्टी को थोड़ा सा खोद दें और घास, सड़ी हुई पत्तियां आदि साफ कर लें। ऐसा करने से गुलाब के पौधे की जड़ों को हवा लगेगी और यह सड़ेंगी नहीं। 

कटिंग है बहुत जरूरी

गुलाब ही नहीं किसी भी फूल वाले पौधे की कटिंग करना बहुत जरूरी है। दरअसल, फूलों वाले पौधों की नई ब्रांच में ही फूल आते हैं। इसलिए मोगरे के पौधे की प्रूनिंग भी की जाती है और गुलाब के लिए भी यही स्टेप अपनाई जाती है। हर मौसम में आपको पौधे की छंटाई करनी है। इससे नई कोपलें फूटेंगी और पौधा लंबाई में बढ़ने की जगह घना होगा। बरसात के बाद तो यह बहुत जरूरी है ताकि पौधे में किसी तरह की फंगस ना लगे। 

पौधे की कटिंग करते समय ध्यान रखें कि गुलाब में कीड़े भी बहुत जल्दी होते हैं और फंगस भी लग जाती है। ऐसे में कटिंग वाली जगह में हल्दी या फिर फंगीसाइड जरूर लगाएं। अगर आपका पौधा काफी बड़ा है, तो फंगीसाइड ही बेहतर होगा। फंगीसाइड को पौधे की स्टेम में भी लगाएं। 

rose plant in the garden

गुलाब के पौधे की मिट्टी बदलें

गुलाब के पौधे को हर साल में एक बार मिट्टी बदलने की जरूरत पड़ती है। अगर आपके गुलाब के पौधे में फूल नहीं आ रहे हैं, तो हो सकता है कि इसका कारण पौधे की मिट्टी ही हो। मिट्टी से न्यूट्रिएंट्स खत्म होने लगते हैं ऐसे में पौधे की मिट्टी को 5-6 इंच खोदिए (जड़ों का ध्यान रखें सिर्फ साइड की मिट्टी ही खोदनी है)। इसे बाहर निकालिए और इसमें थोड़ी सी नीम खली, गोबर की खाद और फ्रेश गार्डन सॉइल मिलाइए। ऐसा करने से गुलाब के पौधे को बेहतर न्यूट्रिएंट्स मिलेंगे। मिट्टी डालने के बाद आप पौधे में पानी डालें और उसके बाद एक-दो दिन तक पानी ना डालें। इससे मिट्टी सेट हो जाएगी।  

इसके अलावा, अगर आपका पौधा दो-तीन साल से एक ही गमले में लगा हुआ है, तो उसे रीपॉट जरूर करें। रीपॉटिंग से नई जड़ें निकलती हैं और इससे ज्यादा बेहतर फूल आते हैं। मिट्टी बदलने के बाद इसे धूप में जरूर रखें। अगर पौधे में पत्तियां नहीं हैं, तो पानी बहुत कम दें।  

नई पत्तियों पर छिड़कें नीम ऑयल 

अगर आपके पौधे में नई पत्तियां आ चुकी हैं, तो उसमें कीड़ों के आने की गुंजाइश रहती है। ऐसे में आपको पानी में डाइल्यूट कर नीम ऑयल छिड़कें। अगर फंगस आदि लग गई है, तो पानी में डाइल्यूट कर फंगीसाइड को हर 15 दिनों में डालें। अगर पत्तियां पीली हो रही हैं, तो मैग्नीशियम की कमी को दूर करने के लिए 1 चम्मच एप्सम सॉल्ट मिट्टी में मिलाएं। इसे आप महीने में 1 बार जरूर डालें। अगर पौधे की ब्रांच काली पड़ने लगी है, तो उस ब्रांच को काट दीजिए और फंगीसाइड का प्रयोग करें।  

rose plant and cutting hacks

इसे जरूर पढ़ें- माली के बताए इन 4 टिप्स से फूलों से लद जाएगा आपका मोगरे का पौधा  

गुलाब के लिए खाद 

गुलाब का पौधा बहुत हैवी फीडर होता है और इसलिए आपको फ्लावरिंग अच्छी चाहिए तो खाद भी अच्छी देनी होगी। इसके लिए आप इस तरह की खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं-  

  • 1 किलो गोबर की खाद
  • 1 किलो वर्मी कम्पोस्ट
  • 1 किलो सीवीड एक्सट्रैक्ट ग्रेनुअल्स
  • 1 किलो बायोजाइम (Biozyme) ग्रेनुअल्स  

सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर पौधे के लिए एक फर्टिलाइजर मिक्स बनाएं। इसके बाद आपको इसे महीने में एक बार डालना है। इसे पौधे में डालने से पहले मिट्टी को थोड़ा सा खोद लेना है।  

 

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।     

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।