बेकिंग सोडा का इस्तेमाल बहुत तरीकों से किया जा सकता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका सही इस्तेमाल पौधों के लिए भी किया जा सकता है। जी हां, पौधों को कीड़ों से बचाने के लिए बेकिंग सोडा एक घरेलू फंगीसाइड का काम कर सकता है। बेकिंग सोडा को हम तरह-तरह के घरेलू कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन सोडियम बायकार्बोनेट यानि बेकिंग सोडा एक सुरक्षित फंगीसाइड बन सकता है जो पौधों की कई फंगल बीमारियों और कीड़ों को दूर रख सकता है।
फल, फूल और अन्य सभी पौधों के लिए ये बहुत अच्छा काम कर सकता है। बेकिंग सोडा को कई तरह से पौधों के लिए इस्तेमाल किया जाता है और ये कीड़ों पर वैसे ही असरदार होता है जैसे नीम ऑयल। बेकिंग सोडा का इस्तेमाल फंगल ग्रोथ को रोकने के लिए सबसे ज्यादा किया जाता है। पर अगर हम बेकिंग सोडा और फंगीसाइड की बात कर ही रहे हैं तो क्यों न उससे जुड़ी कुछ जानकारी ले लें।
इसे जरूर पढ़ें- बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर में क्या है अंतर, शेफ कुनाल कपूर से जानें पकोड़े या केक बनाते समय किसे करें USE
ये तो थे बेकिंग सोडा के इस्तेमाल, चलिए अब हम इसके फायदे और नुकसान की बात करते हैं कि आखिर कैसे बेकिंग सोडा फायदेमंद और नुकसानदेह दोनों हो सकता है।
फंगस जैसे रोगों को पौधों में फैलने से रोकने के लिए आप घर पर ही कुछ सॉल्यूशन बना सकते हैं। आप इसे फंगीसाइड और पेस्टिसाइड दोनों बना सकते हैं और ये हल्का और स्ट्रॉन्ग सॉल्यूशन होगा।
इसे जरूर पढ़ें- स्किन के निखार से लेकर दांतों की सफाई तक, बेकिंग सोडा से किए जा सकते हैं ये 10 काम
ये सॉल्यूशन पहले वाले सॉल्यूशन से बहुत ज्यादा असरदार है और इसमें तेल डालने से इस सॉल्यूशन का असर कीड़ों पर और भी ज्यादा होगा और इससे फंगस जल्दी खत्म होगी। पहले वाले सॉल्यूशन में सिर्फ बेकिंग सोडा था और ये अब फंगीसाइड बन गया है।
अभी तक नॉर्मल कीड़ों और फंगस के लिए सॉल्यूशन हमने बना लिया है, लेकिन अगर देखा जाए तो अभी जिद्दी कीड़ों और पेस्ट्स का असर कम करना बाकी है। इसके लिए आप ये सॉल्यूशन इस्तेमाल कर सकते हैं।
नीम ऑयल को वैसे भी कीड़ों को हटाने के काम लिया जाता है और ये तरह-तरह की फंगस को भी दूर रखता है। ऐसे में ये सॉल्यूशन महंगे केमिकल पेस्टिसाइड का काम करेगा। इसमें साबुन इसलिए डाला ताकि ये सभी इंग्रीडियंट्स को आसानी से बांध दे।
इसे 24 घंटे तक पौधों पर रहने दें उसके बाद पौधों पर सादा पानी स्प्रे कर दें। अगर आपके पौधों में कीड़े बहुत ज्यादा हो गए हैं तो आप इसे हफ्ते में 1 बार रिपीट कर सकते हैं। अगर आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ध्यान रहे कि किसी और केमिकल का इस्तेमाल पौधों पर न करें।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।