इन नेचुरल होममेड insecticide की मदद से करें अपने घर के पौधों की देखभाल

अगर आपने अपने घर में पेड़-पौधे लगाए हुए हैं तो इन होममेड स्प्रे की मदद से आप उनको कीड़े मकौड़ों से सुरक्षा दे सकती हैं। 

homemade natural insecticide IDEAS

बहुत से लोगों को बागवानी का शौक होता है। वो अपना बहुत सारा समय पेड़ पौधों की देखभाल में बिताते हैं। अपने गार्डन की केयर ठीक वैसे ही करते हैं जैसे जैसे कोई पेरेंट्स बच्चों की देखभाल करते हैं। उनको बहुत दुःख होता है जब किसी वजह से उनके पौधे सूखने लगें या उनमें कोई कीड़ा लग जाएंगे। अगर आपने भी अपने घर में गार्डन बनाया हुआ है। तो कभी-कभी आपके पौधों में कीड़े लग जाने की समस्या हो जाती होगी। ऐसी स्तिथि से बचने के लिए आप हमारे नेचुरल होममेड insecticides का यूज कर सकती हैं जो बिना मिट्टी को नुकसान पहुंचाए आपके गार्डन को पूरी तरह सुरक्षित रख सकते हैं।

ऑयल स्प्रे

homemade natural insecticide inside

अपने पौधों मन लगने वाले कीड़ों को खत्म करने के लिए आप ऑयल स्प्रे बना सकती हैं। एक बोतल में एक कप वेजिटेबल ऑयल और एक चम्मच साबुन मिलाएं। ढक्कन लगाकर अच्छे से हिलाकर मिक्स करें। जब भी आपको यह स्प्रे यूज करना हो तो 250 ml पानी में 2 चम्मच ऑयल स्प्रे मिलाकर अच्छे से मिक्स करें। फिर इस मिक्सचर को डायरेक्ट पौधों के उपर स्प्रे करें।

इसे भी पढ़ें:गर्मी में आपके पौधों को नहीं होगा कोई नुकसान, बस इन बातों का रखें ध्यान

नीम तेल स्प्रे

homemade natural insecticide inside

हम सब नीम के तेल के गुणों से भली-भांति परिचित हैं। अब आप नीम के तेल का प्रयोग अपने पेड़ पौधों की सुरक्षा के लिए भी कर सकती है। यह हर स्टेज के कीड़ों का खात्मा आसानी से कर सकता है। इसको बनाने के लिए 2 चम्मच नीम के तेल में एक चम्मच कोई liquid soap लेकर इसको 250 ml पानी के साथ मिलाकर अच्छे से मिक्स करें। अपने गार्डन में स्प्रे करें और अपने पौधों को सुरक्षा दें।इन छोटे-छोटे टिप्स को अपनाकर इनडोर प्लांट्स की करें केयर


गार्लिक स्प्रे

homemade natural insecticide inside

गार्लिक या लहसुन बहुत तेज़ स्मेल के लिए पहचाना जाता है। क्या आप जानते हैं कि गार्लिक एक repellent के रूप में भी काम करता है। गार्लिक insecticide बनाने के लिए आप लहसुन के दो गांठ लें। थोड़ा सा पानी मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। पेस्ट को एक बर्तन में डालकर इसमें 250 ml पानी मिलाएं। इसको पूरी रात के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अगली सुबह आप देखेंगी लहसुन के remains नीचे तली में बैठ गए हैं। इसको धीरे से उठाकर किसी दूसरे बरतन में डालें। कोशिश करें कि तली में जमे गार्लिक remains इसके साथ न गिरें। इसमें एक चम्मच वेजिटेबल ऑयल और एक चम्मच liquid soap मिलाएं। जब भी यूज करना हो एक कप मिक्सचर को 250 ml पानी में मिलाकर स्प्रे करें।

इसे भी पढ़ें:घर में तुलसी के पौधे को हमेशा रखें हरा भरा, बस ये आसान तरीका आएगा काम


ऑल इन वन स्प्रे

homemade natural insecticide inside

अपनी किचन में मौजूद चीज़ों को एक साथ मिलाकर आप इस स्प्रे को बना सकती हैं। एक लहसुन और प्याज की गांठ लें। इनको पीसकर पेस्ट बना लें और इसमें एक चम्मच लाल मिर्च का पाउडर मिलाएं। एक से दो घंटे इसको ऐसे ही रखा रहने दें। किसी कपड़े में डालकर strain करें और इस मिक्सचर में एक चम्मच liquid soap मिलाएं। स्प्रे करते समय 250 ml पानी में मिलाकर स्प्रे करें।इन प्लांट्स को वॉशरूम में लगाकर कीजिए एयर को फ़िल्टर

तो अब देर किस बात की अपनी सहूलियत के अनुसार insecticide तैयार करें और अपने गार्डन को अनचाहे कीड़े-मकौड़ों से सुरक्षा दें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP