'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टीवी धारवाहिक से अपनी पहचान बनाने वाली हिना खान पिछले कुछ दिनों से मीडिया ख़बरों में चर्चा का विषय बनी हुई है। हिना खान कभी अपने फैशन को लेकर चर्चा में बनी रहती है, तो कभी अपने ट्रिप को लेकर, तो कभी अपने फिल्म को लेकर। हिना खान इन दिनों अपनी फिल्म 'हैक्ड' को लेकर ख़बरों में बनी हुई है। हाल में ही हिना खान ने एक मीडिया संस्था से बात करते हुए अपने आने वाली फिल्म, बेव सीरिज और करियर के बारे में बताई।
इसे भी पढ़ें: हिना खान जब सुपरस्टार शाहरुख खान से फ्लाइट में मिली, जानें पूरा किस्सा
source: insta
इन दिनों हिना खान अपने फिल्म हैक्ड के प्रोमोशन में व्यस्त है। वो हर जगह अपने फिल्म की प्रोमोशन कर रही है। प्रोमोशन के दौरना ही हिना खान से उनके फिल्म और उनके आगामी बेव सीरिज के बारे में पूछा गया। जिसके जवाब में हिना खान ने कुछ ऐसे जवाब दिए जिसे आपको भी जानना चाहिए।
हिना खान से जब यह सवाल किया गया कि आप अपने फिल्म को लेकर कितना उत्साहित है तो उन्होंने कहां 'मैं टीवी पर काम कर के थक चुकी थी और मैं कुछ नया करना चाहती थी। बस ज़रूरी थी एक मौके की और वो मौका हैक्ड फिल्म से मिला।
source: insta
हिना से जब ये रिश्ता क्या कहलाता है के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा 'इस धरावाहिक में मैंने तकरीबन आठ साल तक काम किया इसके लिए बेहद खुश हु। लेकिन, इतनों सालों तक एक ही किरदार निभा के थक चुकी थी मैं, और कुछ नया करना चाहती थी। एक ही जगह एक ही ड्रेस पहन के थक चुकी थी।
इस खास बात-चित के दौरान हिना खान से बिग बॉस का भी शुक्रिया अदा किया। दरअसल, हिना से पूछा गया कि आपके करियर का सबसे बेहतरीन शो कौन सा रहा तो उन्होंने कहां 'बिग बॉस' मेरे लिए एक ऐसा शो रहा जिसनें मुझे करियर में अच्छे मुकाम तक लाने का काम किया। इस शो से मुझे लोगों ने और करीब से जाना'।
View this post on Instagram
हिना खान से जब फिल्म और बेव सीरिज में से चुनाव पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा 'मुझे अगल-अलग किरदार निभाना अच्छा लगता है'। यही वजह है कि मुझे कॉमेडी, ड्रामा और हॉरर जैसी फ़िल्में करनी अच्छी लगाती है। आपको बाते दे की हिना खान फिल्म हैक्ड के साथ बॉलीवुड में इंट्री कर रही है। इस फिल्म के बाद हिना बहुत जल्द बेव सीरिज डैमेज्ड 2 में नज़र आने वाली है।
इसे भी पढ़ें: हिना खान और प्रियांक शर्मा का नया गाना मचा रहा है धूम
View this post on Instagram
हिना खान पिछले कई दिनों से बिग बॉस में मेहमान के तौर पर देखि गई है। बीते सप्ताह ही हिना खान बिग बॉस में देखि गई थी। अगर हिना के अन्य खबरों पर नज़र डाली जाए तो, हाल में ही वो एक विडियो गाने में दिखी थी जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया।
हिना खान जब से मालदीव से छुट्टियां बिता के आई है वो लगातार कभी सोशल मीडिया पर, कभी बिग बॉस तो कभी अपने फिल्म को लेकर चर्चा में बनी रहती है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।