Bigg Boss 11 को खत्म होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। जैसे-जैसे दिन नजदीक आ रहे हैं घर की गंदगी बढ़ते जा रही हैं। अब तो वहां के लोग गाली-गलौच पर भी उतर आए हैं। हम बात कर रहे हैं हिना खान की जो हमेशा खबरों में बनी रहती है। हिना खान से जुड़ा एक ओर किस्सा फिर से सुनने को बाहर आ गया है। इस बार वो आंटी बन गई हैं और सच में ही आंटियों की तरह चुगली कर रही हैं। लेकिन इसके साथ उन्होंने गाली-गलौच करना भी शुरू कर दिया है। जिसके कारण बिग बॉस के मेकर्स को भी उनके डॉयलग्स म्यूट करने पड़ गए।
पिछले बार सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम हिना खान ने 'बिग बॉस 11' के घर में साउथ की एक्ट्रेसेस को लेकर अजीब बयां दिया था जिसके कारण उनकी हर किसी ने आलोचना की थी। अब फिर से उन्होंने एक बार विवादित बयान दे दिया है। इस बार ऐसा लग रहा है कि उन्होंने शिल्पा को कुछ गाली दे दी है जिसे म्यूट कर दिया गया है।
अनसीन वीडियो हो रहा वायरल
ZOOM kar kar ke dkhlo saare!😡#Shilpians stood up against tht chilltown123 when he put up vulgar pictures of Hyena
— Rukhsar 💥💥 (@being_rukhsarr) January 10, 2018
Aur ye Heyna k blind followers aur CELEBS ko ye b nahi dikhta ki wht she said abt Shilpa!
Show th Shayad Jeet jaoge lekin DIL kese jeetoge? @JJROCKXX #ShilpaFTW pic.twitter.com/aWwFnwBvBR
बिग बॉस के घर का एक अनसीन वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हिना खान ने शिल्पा शिंदे पर कुछ कमेंट कर रही हैं। भले ही इस कमेंट को म्यूट कर दिया गया हो। लेकिन जब आप लिपसिंग को गौर से देखेंगी तो साफ पता चल जाएगा कि हिना ने शिल्पा के लिए बहुत ही भद्दे और गंदे शब्द यूज़ किए हैं। इस वीडियो में हिना ने शो के दौरान शिल्पा की तुलना 'कॉल गर्ल' से कर डाली। उन्होंने विकास से बातचीत के दौरान शिल्पा के लिए 'कॉल गर्ल' शब्द का इस्तेमाल किया।
दे चुकी हैं कई बार विवादित बयान
हिना खान इससे पहले कई बार विवादित बयान दे चुकी हैं। वो जबसे बिग बॉस के घर में गई हैं तब से वो खबरों में बनी रहती हैं। इस बात हिना कहती हैं, ‘वह बात ऐसे करती हैं जैसे कॉल गर्ल!’ हिना द्वारा इस्तेमाल किए गए इस आपत्तिजनक शब्द को भले ही म्यूट कर दिया गया हो लेकिन लिप्स रीडिंग करते हुए ऐसा लगता है कि हिना ने ‘कॉल गर्ल’ शब्द का इस्तेमाल किया है।
हिना खान के हमेशा उल्टी-सीधे बोलने के कारण उन्हें शो के होस्ट सलमान खान उनको पहले भी कई बार फटकार लगा चुके हैं।
फैन्स हो सकते हैं हिना से नाराज
अब तक तो हिना खान के फैन्स में कोई कमी नहीं आई है। लेकिन इस शब्द का यूज़ करने के बाद लगता है कि उनके फैन्स की संख्या में कमी आ जाएगी। अगर आपको याद हो तो एक्स कंटेंस्टेंट प्रियांक शर्मा ने भी शिल्पा शिंदे और अर्शी खान पर बॉडी शेमिंग पर कमेंट किया था, जिस पर उनकी दोस्त हिना खान प्रियांक की बात सुनकर हंसती रहीं उन्होंने उस पर कोई आपत्ति नहीं जताई थी। इस बात पर सलमान खान ने हिना खान की अच्छे से क्लास ली थी।
Read more: बिग बॉस के घर में भी अब लड़कियां सुरक्षित नहीं, आकाश के हरकत से फैन्स बौखलाए
बनी मोहल्ले की आंटी
Salute to the journalist who called #HinaKhan #MohalleKiAunty. That was the best slap Hina could get for her arrogant, ill mannered & manipulative behaviour throughout #BiggBoss11 #BB11
— BombayDude (@GaavWala) January 8, 2018
हिना खान द्वारा उल्टी-सीधी बात करने के कारण उन्हें एक जर्नलिस्ट ने मोहल्ले की आंटी तक कह दिया है। बीते एपिसोड में मीडिया वालों की 'बिग बॉस' के घर एंट्री हुई थी जहां इन्हें सभी कंटेस्टेंट्स से कुछ सवाल पूछने थे। इसी सवाल-जवाब के दौरान हिना को 'मोहल्ले वाली आंटी' तक करार दे दिया गया।
Mohalle ki Aunty Kon " So called Miss Grace "#puneeshwonhearts pic.twitter.com/xyg02oKdH7
— Khalil Mustafa Awan (@KhalilAwan88) January 8, 2018
रिपोर्टर ने हिना से सवाल किया था कि 'जब दो मच्योर लोग जो अडल्ट हैं, वे पर्सनली कुछ भी करते हैं...आपको मोहल्ले की आंटी बनने की क्या जरूरत थी?' हिना ने इसे अपनी पर्सनल राय बता दी ती। हिन ने कहा था कि 'ये मेरे अपने विचार हैं। आप नहीं बात करती हैं क्या? लाइफ में सोचने का आपका अपना तरीका भी होना चाहिए।'
मोहल्ले की आंटी बनने के बाद हिना खान ट्वीटर पर काफी ट्रोल हो रही हैं।
Meri #MohalleKiAunty ab #hina se itni insecure ho gai hai k pucho mat!😂
— himu (@sarasharma3110) January 8, 2018
But must say they all are much much much better than #HinaKhan#BiggBoss11 #bb11
खैर, अब जल्द ही बिग बॉस खत्म होने वाला है। आगे देखते हैं कि हिना के बिग बॉस से निकलने के बाद उनके फैन्स कम होते हैं कि बढ़ते हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों