herzindagi
Hina Khan main

Big Boss 11 कंटेस्टेंट हिना खान के ये हैं killer looks, जिन्हें देखकर हर कोई हो जाये फिदा

जब बात उनके फैशन की हो तो उसमें भी हिना खान का कोई जवाब नहीं है। फैशन के मामले में उनकी अपनी ही एक अलग league है।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-02-02, 19:28 IST

छोटे पर्दे पर ये 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'  सीरियल से लोगों के दिल में जगह बनाने वालीं अक्षरा यानिकी हमारी हिना खान एक खूबसूरत बहू हैं। हिना ने छोटे पर्दे पर अपनी कई छवियां बनाईं हैं। बहू होने के साथ-साथ हिना खान fear factor में नजर आ चुकीं हैं। इसके अलावा वो शॉ Khatron Ke Khiladi Season 8 में भी नजर आ चुकीं हैं। ये तो रही उनकी tv appearances लेकिन जब बात उनके फैशन की हो तो उसमें भी हिना खान का कोई जवाब नहीं है।

फैशन के मामले में उनकी अपनी ही एक अलग league है। हिना पर्दे के उन चेहरों में से एक हैं जिनका फैशन भी उनकी एक्टिंग की तरह लाजवाब है। इन दिनों हिना खान काफी चर्चा में है। वजह है उनका bigg boss 11 में पार्टीसिपेट करना। जिसमें लगातार उनके साथ किसी ना किसी कंटेस्टेंट की नोक-झोक  हो रही है। लेकिन इस नोक-झोक के अलावा उनका साड़ी फैशन बेहद ही खूबूसरत है। जिस पर शायद आपकी नजर ना पड़ी हो।

हिना खान से लीजिये अपने beauty inspiration

Dark lips में हिना

 

❤️

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) onSep 24, 2017 at 5:41am PDT

Lip shades के एक्सपेरिमेंट में वैसे तो प्रियंका चोपड़ा सबसे आगे रहतीं हैं। प्रियंका की वजह से ही lip shade में तरह-तरह के ट्रेंड निकलकर आते हैं। लेकिन इसके अलावा भी एक ऐसा नाम है जो कुछ ऐसे ही एक्सपेरिमेंट करता रहता है। जिसमें हिना खान भी हैं।

नयी चीजों को try करने में हिना कभी भी पीछे नहीं हटतीं। आप उनका ये बर्गंडी lip shade ही देख लीजिये। जिसमें वो एक stunning look में नजर आ रहीं हैं। सर्दियों में आप भी इस look को ट्राई कर सकतीं हैं। क्योंकि वही पुराने घिसे-पिटे trends को फॉलो करते-करते आप भी bore हो गईं होंगी।

Classic red lips में हिना

 

♥️

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) onJul 27, 2017 at 7:44am PDT

जैसाकि हम बार-बार कहते हुऐ आये हैं और हम इसे आपसे आगे भी कहते रहेंगे कि red lips को आप किसी भी कलर से replace नहीं कर सकतीं। अगर आप किसी शादी फंक्शन में जाने का मन बना रहीं हैं तो आप हिना खान से कुछ टिप्स ले सकतीं हैं। आप हिना के ये red lips को देखिये , उनकी lip shade सीधे ही trend को हिट कर रही है। जिसे देखकर किसी का भी दिल उस पर आ जाये।

Read more: पुराने ब्यूटी looks से अब परेशान ना हों, सना खान से सीखिये शादी में कैसे दिखना है खूबसूती की सोनपरी

Glam look में हिना

 

Press Screening of pain in Spain @khatronkekhiladi8 @colorstv Styled by @stylist_hemu & team Outfit by @richa_r29 Earing by @irta139 Ring by @voylladotcom Heels by @nidhibhandari_official

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) onJul 18, 2017 at 9:58am PDT

आपने ऐसा कई बार देखा होगा जब हिना खान ethnic outfits को पहनतीं  हैं। लेकिन एक बात पर हम सभी को एकमत होना होगा कि वो जो भी पहनतीं हैं वो हमेशा एकदम smash रहता है। विश्वास नहीं है तो आप उनका ये classic black eyeliner ही देख लीजिये।

इसके उपर उनका हल्का smokey eyes बेहद ही खूबसूरत लग रहा है। इसके साथ हिना ने अपने भारी-भरकम hairdo को एक pony tail में कनवर्ट किया है। उन पर ये क्लासिक look बेहद ही खूबसूरत और ग्लैमर्स लग रहा है। इसके साथ उनका ये black jumpsuit उनके लुक में ग्लैमर का डबल डोस दे रहा है।

Smokey eyes में हिना का stunning look

 

All set to rock the finale episode of #indiabanegamanch on @colorstv and yes don't forget to tune in to @khatronkekhiladi8 from next week onwards sat- sun 9:00pm only on @colorstv

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) onJul 12, 2017 at 2:35pm PDT

Smokey eyes एक ऐसा ट्रेंड है जो कभी खत्म नहीं होने वाला है। यानिकी इसे बॉलीवुड की कई divas अभी तक फॉलो करती हुईं आ रहीं हैं। जिन्होने ये माना है कि एक classic smokey eyes हमेशा पर्फेक्टे होता है। यहां तक कि ऐश्वर्या राय भी इसे कैरी करके red carpet पर उतर चुकीं हैं।

वहीं हमारी अक्षरा की बात की जाये तो ये look उन पर भी जचता है। यानिकी smokey eye उनके लुक में एक अलग ही रंग भर देता है। आप उनके इस red ensemble पर carry किये गये इस लुक को ही देख लीजिये। आपको खुद पता चल जायेगा।

Read more: खास आपके लिये herzindagi लायी है अबतक के सबसे खूबसूरत बॉलीवुड bridal pieces

हिना का wedding look

 

This look🙈 #memories

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) onMay 16, 2017 at 1:29am PDT

ये हम सभी को पता है कि इन दिनों wedding season जोरों पर है। जिसका खुमार बॉलीवुड से लेकर हर किसी पर चढ़ा हुआ है। और आपके लिये अपने look पर एक्सपेरिमेंट करने का इससे अच्छा मौका कोई हो ही नहीं सकता। जिसमें अनुष्का शर्मा से लेकर सागारिका घाटके ने अपने look पर कई खूबसूरत एक्सपेरिमेंट किये।

आप इसी trend को अपने ब्यूटी एक्पेरिमेंट के तौर पर ट्राई कर सकतीं हैं। आप हिना खान को ही देख लीजिये। उन्होने कितनी खूबसूरती से pink lips के साथ अपने look में ग्लैमर का कैसा double dose दिया है। उनका गजरा और उनकी Indian एथनिक ज्वैलरी उनके लुक को और ज्यादा graceful बना रही है।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।