बिग बॉस के घर में रोज झगड़े होना आम बात है। यहां आए दिन नए दोस्त बन रहे हैं और पुरानी दोस्ती टूटती है। लेकिन आकाश ददलानी नाम का इंसान यहां कुछ ज्यादा ही क्रेजी हो गया है। क्योंकि आजकल वो वहां मौजूद महिलाओं के साथ बद्तमीजी कर रहा है। कुछ दिनों पहले आकाश ने अर्शी से बॉडी मे लोशन लगाकर और टॉवल लपेटकर घर के अंदर घूमने के लिए कहा था। अब फिर से एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो शिल्पा शिंदे का जबरदजस्ती किस कर रहे हैं।
बौखलाए हुए हैं फैन्स
आकाश के इस करतूत से शिल्पा के फैन्स बौखला गए हैं। इस वीडियो को शिल्पा शिंदे फैन क्लब ने ट्वीटर पर शेयर किया है। इस वीडियो में शिल्पा शिंदे और पुनीश शर्मा आपस में बात कर रहे हैं तभी आकाश जबरदस्ती जाकर शिल्पा को उनके होठों के पास किस कर लेते हैं। इसके बाद शिल्पा काफी गुस्सा हो जाती हैं और उन्हें डांटते हुए खुद से दूर रहने के लिए कहती हैं। वो कहती हैं कि "अगर उसने दोबारा ऐसा किया तो वो थप्पड़ मार देंगी।"
He call her maa
— Mayank Arora (@arora_mayank_) December 5, 2017
Do he kiss his mother also in same intention nd on lips.
Ise secret room nHi real jail me dalo
It's btr to quit watching @BiggBoss then to see such kind of disrespectful things#BB11 #BB11onVoot #shilpa@RealKruti101 @HerdHUSH @Im_ShilpaShinde @shilpa_shindey pic.twitter.com/uzAAyklbIe
नहीं मांगते हैं माफी
आकाश इस हरकत पर शर्म महसूस करने के बजाय उनसे बहस करते हैं। शिल्पा जब उन्हें थप्पड़ मारने की बात कहती हैं तो आकाश उनसे माफी मांगने के बजाय कहते हैं कि "वो जो करना चाहती है कर ले।" फिर वो शिल्पा का हाथ पकड़कर मोड़ते हैं जबकि वो उनसे अपना हाथ छुड़ाने की कोशिश करती है। फिर अंत में आकाश शिल्पा से कहते हैं कि "मुझे तेरा ये पागलपन बहुत पसंद है।" इसे देखकर एक्ट्रेस के बहुत से फैंस नाराज हैं और उन्होंने सलमान से इसपर कार्रवाई करने की अपील की है। आकाश के बर्ताव की वजह से एक बार लुसिंडा निकोलस ने भी माना था कि वो उनके सामने अजीब महसूस करती थीं।
एक फैन ने इस पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि ये पूरी तरह से सेक्सुअल हैरेसमेंट है। आकाश ने काफी शर्मनाक हरकत की है। ये फैन सलमान खान से कहते हैं कि सलमान सर आपको एक्शन लेने की जरूरत है। अब बिग बॉस महिलाओं के लिए सुरक्षित जगह नहीं रही। आकास ददलानी आपको इस शर्मनाक हरकत की कीमत चुकानी पड़ेगी।
वहीं दूसरे एक फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि बिग बॉस के सभी फैन को अपने निजी झगड़ों को भूलने की जरूरत है और महिलाओं के अधिकारों के लिए एक साथ लड़ने की जरूरत है।
To all the biggboss fans and to all the fandoms this is a request lets forget our personal grudges once and fight for rights of a girl....#bb11#EvictAkashDadlani
— Tushar Kushwaha 💥 (@Tushx3) December 6, 2017
एक दूसरी यूज़र ट्वीट करती है कि हमें ज्यादा से ज्यादा इसे रीट्वीट करने की जरूरत है औऱ इसे @BiggBoss @BeingSalmanKhan @ColorsTV को टैग करने की जरूरत है। हमलोग शिल्पा के लिए इंसाफ चाहते हैं। या तो शिल्पा/बिग बॉस/सलमान इसके खिलाफ एक्शन लेना चाहिए।
Read more: #ShutThePhoneUp: क्यों ये ad निजी पलों को मोबाइल पर रिकॉर्ड नहीं करने के लिए कह रहा है?
Retweet, quote this tweet as much as possible and Tag @BiggBoss @BeingSalmanKhan @ColorsTV . We want justice for Shilpa. Either Shilpa/biggboss/Salman should take Stand against this. #JusticeForShilpa #EvictAkashDadlani https://t.co/PQ5R1uXQdk
— Preksha💥 (@ShilpaShines) December 6, 2017
#ShilpaShinde #DeservingWinnerShilpa #EvictAkashDadlani
— spartan (@spartan0211) December 6, 2017
such a harresment cant be tolerated take action against akash ... retweet guys salman plz take class of akash ...he cant just do such act ..shame on you akash https://t.co/QgjQRvYcrd
I feel so disgusted seeing this. Kick this man out of the house. #EvictAkashDadlani #JusticeForShilpa
— sadaf m 💥 (@sadafmomin1) December 6, 2017
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों