herzindagi
shilpa shindey harrased in bigg boss big

बिग बॉस के घर में भी अब लड़कियां सुरक्षित नहीं, आकाश के हरकत से फैन्स बौखलाए

अब बिग बॉस का घर भी महिलाओं के लिए भी नहीं सुरक्षित रहा। इसलिए नहीं कि महिलाओं ने वहीं कुछ ज्यादा ही चुगलियां करनी शुरू कर दी हैं। बल्कि इसलिए की वहां भी अब महिलाओं के साथ यौन शोषण होने लगे हैं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2017-12-16, 15:12 IST

बिग बॉस के घर में रोज झगड़े होना आम बात है। यहां आए दिन नए दोस्त बन रहे हैं और पुरानी दोस्ती टूटती है। लेकिन आकाश ददलानी नाम का इंसान यहां कुछ ज्यादा ही क्रेजी हो गया है। क्योंकि आजकल वो वहां मौजूद महिलाओं के साथ बद्तमीजी कर रहा है। कुछ दिनों पहले आकाश ने अर्शी से बॉडी मे लोशन लगाकर और टॉवल लपेटकर घर के अंदर घूमने के लिए कहा था। अब फिर से एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो शिल्पा शिंदे का जबरदजस्ती किस कर रहे हैं।

Read more: अलका लांबा का सैनिटरी पैड और GST पर ट्वीट- "गाय मां के नहीं आते पीरियड्स इसलिए..."

बौखलाए हुए हैं फैन्स

आकाश के इस करतूत से शिल्पा के फैन्स बौखला गए हैं। इस वीडियो को शिल्पा शिंदे फैन क्लब ने ट्वीटर पर शेयर किया है। इस वीडियो में शिल्पा शिंदे और पुनीश शर्मा आपस में बात कर रहे हैं तभी आकाश जबरदस्ती जाकर शिल्पा को उनके होठों के पास किस कर लेते हैं। इसके बाद शिल्पा काफी गुस्सा हो जाती हैं और उन्हें डांटते हुए खुद से दूर रहने के लिए कहती हैं। वो कहती हैं कि "अगर उसने दोबारा ऐसा किया तो वो थप्पड़ मार देंगी।"

नहीं मांगते हैं माफी

आकाश इस हरकत पर शर्म महसूस करने के बजाय उनसे बहस करते हैं। शिल्पा जब उन्हें थप्पड़ मारने की बात कहती हैं तो आकाश उनसे माफी मांगने के बजाय कहते हैं कि "वो जो करना चाहती है कर ले।" फिर वो शिल्पा का हाथ पकड़कर मोड़ते हैं जबकि वो उनसे अपना हाथ छुड़ाने की कोशिश करती है। फिर अंत में आकाश शिल्पा से कहते हैं कि "मुझे तेरा ये पागलपन बहुत पसंद है।" इसे देखकर एक्ट्रेस के बहुत से फैंस नाराज हैं और उन्होंने सलमान से इसपर कार्रवाई करने की अपील की है। आकाश के बर्ताव की वजह से एक बार लुसिंडा निकोलस ने भी माना था कि वो उनके सामने अजीब महसूस करती थीं।

एक फैन ने इस पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि ये पूरी तरह से सेक्सुअल हैरेसमेंट है। आकाश ने काफी शर्मनाक हरकत की है। ये फैन सलमान खान से कहते हैं कि सलमान सर आपको एक्शन लेने की जरूरत है। अब बिग बॉस महिलाओं के लिए सुरक्षित जगह नहीं रही। आकास ददलानी आपको इस शर्मनाक हरकत की कीमत चुकानी पड़ेगी। 

shilpa shindey fan tweetInside N

वहीं दूसरे एक फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि बिग बॉस के सभी फैन को अपने निजी झगड़ों को भूलने की जरूरत है और महिलाओं के अधिकारों के लिए एक साथ लड़ने की जरूरत है। 

एक दूसरी यूज़र ट्वीट करती है कि हमें ज्यादा से ज्यादा इसे रीट्वीट करने की जरूरत है औऱ इसे @BiggBoss @BeingSalmanKhan @ColorsTV को टैग करने की जरूरत है। हमलोग शिल्पा के लिए इंसाफ चाहते हैं। या तो शिल्पा/बिग बॉस/सलमान इसके खिलाफ एक्शन लेना चाहिए। 

Read more: #ShutThePhoneUp: क्यों ये ad निजी पलों को मोबाइल पर रिकॉर्ड नहीं करने के लिए कह रहा है?

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।