आए दिन आप खबर सुनती होंगी की फलाना का पर्सनल वीडियो लीक होने से उसने सुसाइड कर ली।
सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल में तो ऐसे कई मामले दिखाए जाते हैं। इन मामलों में कई ऐसे मामले होते हैं जिनमें दिखाया जाता है कि कैसे किसी शादी-शुदा जोड़ों के निजी पलों की रिकॉर्डिंग के लीक होने से उनकी पूरी जिंदगी बर्बाद हो गई। लेकिन इन मामलों में ज्यादातर वैसे मामले होते हैं जिनमें धोखे से कोई तीसरा आदमी या होटल वाले आपके निजी पलों को कैद करते हैं जिसकी आप रिपोर्ट भी करा सकती हैं।
लेकिन उन रिकॉर्डिंग का क्या जो आप खुद करती हैं या आपके पार्टनर करते हैं?
आपने शायद कभी ध्यान नहीं दिया हो लेकिन कभी सोच कर देखियेगा कि आपके ये निजी पल किसी और के हाथ लग गए तो क्या होगा?
क्योंकि यहीं से शुरू होते हैं ब्लैकमेलिंग के मामले और फिर जिसका नतीजा यौन शोषण, बदनामी और सुसाइड के रुप में निकलता है।
इसलिए आपको समझने की जरूरत है कि आपके द्वारा की गई ये रिकॉर्डिंग ना केवल आपकी निजता को खतरे में डालती है बल्कि आपके लिए और आपके पूरे परिवार के लिए एक बहुत बड़ी दिक्कत खड़ी कर देती है। कई बार तो गलत लोग इन वीडियोज़ को यूट्यूब और पोर्न साइट पर भी डाल देते हैं।
Read More: 'ट्यूशन टीचर के हाथ मेरी पैंट के अंदर थे...'
जागरुकता फैला रहा manforce condom का ये ad
ब्लैकमेंलिंग, यौन शोषण और पोर्नोगार्फी के ऐसे मामलों के खिलाफ जागरुकता फैलाने के लिए manforce condom ये नया ad लेकर आया है जिसमें एक कपल एक खूबसूरत लोकेशन पर हनीमून मनाने गया है। वहीं वो अपने रात के निजी पलों को अपने स्मार्टफोन में रिकॉर्ड कर लेते हैं। सुबह लड़की के पार्टनर को उसका मोबाइल नहीं मिलता है। वे दोनों उस मोबाइल पर कॉल करने की कोशिश करते हैं। लेकिन मोबाइल पहली बार में रिंग होकर दूसरी बार में स्वीच ऑफ हो जाता है। अब आगे की स्थिति का अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं। इस बारे में आप किसी को blame भी नहीं कर सकते कि किसी तीसरे इंसान ने आपका ऐसा वीडियो बनाया है।
ये ad, manforce condom ने जागरुकता फैलाने के लिए बनाया है जिसे यूट्यूब पर अपलोड किया गया है।
वीडियो के अनुसार 5 में से 1 कपल कभी न कभी अपने निजी पलों को अपने स्मार्टफोन्स में रिकॉर्ड करते हैं। इस वीडियो के आंकड़े इंडिया टुडे के 2017 में किए गए सेक्स सर्वे से लिए गए हैं। वीडियो में बताया गया है कि इस तरह के वीडियो अगर गलत हाथों में चले जाते हैं तो उनका इस्तेमाल पोर्नोग्राफी औऱ ब्लैकमेलिंग के लिए किया जाता है जिसका परिणाम आत्महत्या और तलाक तक पहुंचता है। इसलिए बनें #BeSmart और हमेशा सेफ सेक्स करें।
Read More:अब भी बॉलीवुड के लिए महिलाएं 'Eye Candy' से ज्यादा कुछ नहीं@ManforceIndia great messaging, people need to be truly educated https://t.co/curAsPMcYm #ShutThePhoneUp #Marketing #DigitalMarketing
— Bhuushan Paalkar (@BhuushanPaalkar) November 3, 2017
#ShutThePhoneUp हो रहा ट्विटर पर ट्रेंड
इस ad के बाद #ShutThePhoneUp ट्विटर पर काफी ट्रेंड कर रहा है। एक यूज़र ने लिखा है, "सेफ रहो... फोन यूज़ मत करो। वरना xvideos पर अगली वीडियो तुम्हारी ही होगी#ShutThePhoneUp."
Be safe.. don't use phone
— Lawyersgyan.com (@lawyersgyan) November 3, 2017
Wrna xvideos p agli video tmhri hi hogi#ShutThePhoneUp
1 out of every 5 couple shoot their private moments via #Smartphones as per recent survey. I support #manforce for #ShutThePhoneUp
— Zahid Akhtar (@z2akhtar) November 6, 2017
Digital safety needs more awareness. Good one from @ManforceIndia #shutthephoneup https://t.co/MIsMYP522j
— Atanu Bhattacharya (@aatanub) November 5, 2017
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों