ये पॉर्न स्टार लड़ने वाली है रूसी राष्ट्रपति के खिलाफ चुनाव, लाएंगी रेपिस्ट्स के लिए फांसी का कानून

ये पॉर्न स्टार रूस के राष्ट्रपति के खिलाफ चुनाव लड़कर यौन उत्पीड़न के लिए लाना चाहती है फांसी का कानून। 

russia election elena barkova Main img x

अगले साल रूस में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं जिसकी तैयारी रूस में शुरू हो चुकी है। रूस के राष्ट्रपति के चुनाव की चर्चा पूरी दुनिया के मीडिया में हो रही है। लेकिन इस इलेक्शन में एक ऐसे नाम की भी चर्चा हो रही है जिसके बारे में शायद ही लोगों ने पहले सुना होगा। ये नाम लोगों को हैरत में डाला हुआ है। दरअसल ex-porn star ऐलेना बर्कोवा (Elena Berkova) फेसबुक में घोषणा की है कि अगले साल रूस में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में वो पुतिन के खिलाफ खड़ी होंगी।

नए नामों के बीचऐलेनाका नाम भी शामिल

अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में कुछ नए चेहरों के बीच बर्कोवा का नाम भी शामिल है। इस बात की जानकारी बर्कोवा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करके दी है। वे कहती हैं कि "मैंने यह decision हाल ही में लिया है क्योंकि महिलाएं presidential campaign में हिस्सा लेती रही हैं लेकिन वो show business की तरह होता है। मैंने mayor के लिए चुनाव लड़ा था और अब प्रसीडेंट के लिए चुनाव लड़ूंगी।"

इसके साथ ही ऐलेना ने कहा कि "वो Harvey Weinstein जैसे लोगों से काफी परेशान हो चुकी हैं। इसलिए अगर वह रूस की राष्ट्रपति बनती हैं तो रुस में रेप और सेक्सुअल हैरेसमेंट के लिए फांसी की सजा का कानून लाएंगी।"

तलाक होना चाहिए खत्म

ऐलेना तलाक के सिस्टम को भी खत्म करना चाहती हैं। ऐलेना के अनुसार पुरूषों के पास एक ताकत होती है जो उनसे छिनना बेहद जरूरी है। तलाक लेना महिलाओं के लिए हमेशा महंगा पड़ जाता है। तलाक के बाद पुरुष तो अपनी दूसरी जिंदगी शुरू कर लेता है लेकिन महिलाएं उसके बच्चे को पालने में ही पूरी जिंदगी गुजार देती है। इसलिए पुरुषों से तलाक का हर छीनना जरूरी है।

russia election elena barkova Inside x.

Image Courtesy: Facebook

40 सेंटीमीटर से अधिक लंबी नहीं होगी स्कर्ट

इससे पहले ऐलेना मेयर का भी चुनाव लड़ चुकी है। वे कुछ कानून लड़कियों के लिए भी लाएंगी। जिसके तहत अगर कोई लड़की 40 सेंटीमीटर से अधिक लंबी स्कर्ट पहनती हैं तो उसे सजा दी जाएगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP