यौन शोषण पर केवल बात करने का एक प्लेटफॉर्म मिलना चाहिए उसके बाद तो लगभग हर महिला अपनी कहानी बयां कर देगी। कुछ ऐसा ही हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिसा मिलानो के #MeToo अभियान के बारे में भी कहा जा सकता है। एलिसा ने इस #MeToo अभियान को शुरू ही किया था कि दुनियाभर की महिलाएं अपने साथ हुए यौन शोषण की घटनाओं के अनुभव बयां करने लगीं। इन महिलाओं में अब प्रसिद्ध कॉमेडियन मल्लिका दुआ का भी नाम शामिल हो गया है जिन्होंने अपने बचपन के यौन शोषण का अनुभव शेयर किया है।
If you’ve been sexually harassed or assaulted write ‘me too’ as a reply to this tweet. pic.twitter.com/k2oeCiUf9n
— Alyssa Milano (@Alyssa_Milano) October 15, 2017
वो पूरी शाम मेरी स्कर्ट में हाथ डाला हुआ था...
मल्लिका दुआ ने शेयर करते हुए ट्विट किया है कि ' मैं भी... अपनी खुद की कार में। मेरी मां कार चला रही थीं जबकि वह हमारे साथ पीछे बैठा था और पूरे समय उसका हाथ मेरी स्कर्ट में था. मैं सिर्फ 7 साल की थी और मेरी बहन 11 साल की। उसका हाथ मेरी स्कर्ट के अंदर था और मेरी सिस्टर की पीठ पर था। मेरे पिता ने, जो उस समय दूसरी कार में थे, उसका मुंह तोड़ दिया क्योंकि उसी रात उन्होंने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया था।'
अब तक 27,000 से ज्यादा ट्वीट एलिसा के इस ट्वीट पर आ चुके हैं जिसमें हजारों महिलाओं ने अपने उन अनुभवों को शेयर किया है जिस पर आज तक उन्होंने चुप्पी साधी हुई थी।
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड सेलेब्स तक कर चुके हैं ट्विट शेयर लेडी गाग ने भी #MeeToo पर ट्विट किया है।
— xoxo, Gaga (@ladygaga) October 15, 2017
जिसके बाद अन्य हॉलीवुड एक्ट्रेस ने भी ट्विट किया है।
Me too. I don’t know if means anything coming from a gay man but it’s happened. Multiple times.
— Javier Muñoz (@JMunozActor) October 15, 2017
इन सेलेब्स के बाद आम लड़कियां भी इस प्लेटफॉर्म पर अपने बुरे अनुभव शेयर कर रही हैं। दिल्ली की पूजा ठाकुर ने ट्विट किया है कि "एक बार उसके cousin ने उसे नशे में अपने साथ सोने को कहा था।"
My first 'cousin' got drunk & insisted that I sleep next to him on a single mattress cuz we barely meet and we should be bonding #MeToo
— Aishwarya Thakur (@Ayesoreya) October 16, 2017
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों