आजकल 'क्वीन', 'माझी- द माउंटेन मेन', 'थ्री इडियट्स' ... जैसी फिल्में रिलीज हो रही हैं। ऑस्कर अवॉर्ड तक में हमारी फिल्मों को नॉमिनेशन मिल रहे हैं। इस कारण कहा जा रहा है कि हमारा सिनेमा बदल रहा है। बॉलीवुड प्रगति कर रहा है। बॉलीवुड आगे बढ़ रहा है।
लेकिन क्या सच में?
अभी कुछ दिनों पहले अली फजल ने भी कहा था कि बॉलीवुड, हॉलीवुड से कम से कम बीस साल पीछे है।
और ये केवल अली फजल ही नहीं, आपको भी लगेगा जब आप इस सर्वे के आंकड़ों पर एक नजर डालेंगे। इस सर्वे के अनुसार हमारे बॉलीवुड के लिए महिलाएं अब भी 'eye candy', 'अबला नारी', 'sex object' औऱ 'बेचारी' से ज्यादा कुछ नहीं है। बॉलीवुड की फ़िल्मों में महिलाओं ने 1970 से 2017 तक जितनी भी भुमिकाएं निभाईं हैं उन पर एक स्टडी की गई है। इस स्टडी के लिए 2008 से 2017 के बीच आये 880 फ़िल्मों के ट्रेलर्स लिए गए हैं और 4,000 बॉलीवुड फ़िल्मों की स्टडी की गई है। एक नजर इन आंकड़ों पर आप भी डालिए।