मां एक आम शब्द नहीं है। इस शब्द में पूरी कायनात समाई होती है। एक बार जुबां पर मां आता है और दिल में ममता, प्यार और सम्मान की बाढ़ उभर आती है। क्योंकि, मां ही है जो बिना कुछ कहे, सब कुच समझ जाती है। उसके आंचल में दुनिया की सबसे सच्ची और सुरक्षित जगह होती है, जहां हर दर्द, डर, थकान और तन्नाई मिनटों में छूमंतर हो जाती है। ऐसे में हर शब्द जो मां के लिए लिखा जाए वह खुद भावों से भीग जाता है। कविता भी सिर्फ कविता नहीं रहती है, एक अहसास, याद बनकर दिल में उतर जाती है।
मां के बिना जिंदगी अधूरी है और मां के साथ रहने भर से हर मुश्किल आसान हो जाती है। यही वजह है कि इस मदर्स डे पर हम आपके लिए ऐसी कविताएं लेकर आए हैं जो सिर्फ मां की ममता बयां नहीं करती है, बल्कि दिलों के तार भी छेड़ देती है। इन कविताों से आप सिर्फ अपनी मां को धन्यवाद नहीं कह सकते है, बल्कि वह प्यार और सम्मान भी दे सकते हैं जो शायद हम शब्दों में कहने से हिचकते हैं।
1. मां तेरी मूरत में बसी है सच्चाई और प्यार,
तेरी गोद से बढ़कर नहीं कोई संसार।
तेरे बिना अधूरा ही मेरी जिंदगानी,
तू है तो लगती हर मुश्किल कोई परियों की कहानी।
तूने हर दुआ में मेरा नाम लिया,
मेरे सपनों में खुद है जिया।
मां तेरे होने से रोशन है मेरी राह,
तेरे चरणों में बसती है मेरी पूरी चाह।
2. मां तू जिंदगी की धूप में छांव सी
सांसों में बसी कोई प्रार्थना-सी
तेरे स्पर्श में जैसे रेशम छिपा हो,
तेरी चुप्पी में भी सारा जहां बसा हो।।
तू वो घड़ी जो चलती नहीं,
पर हर वक्त संभाल लेती है।
तू वो किताब है जो पढ़ी नहीं,
फिर भी जिंदगी की हर सीख देती है।
तू कभी थकती नहीं, रुकती नहीं,
किसी तूफान में झुकती नहीं।
तेरे नाम में ही भगवान का वास है,
तेरा प्यार ही इस जिंदगी की इकलौती आस है।।
3. मां तू धरती की वो पहली किरण है,
जिससे जीवन में रोशनी भरती है।
तेरे आंचल की छांव तले,
हर साया खुद ही डरती है।
तू थकी नहीं, तू रुकी नहीं,
हर मोड़ पे साथ चलती रही।
मेरे हर आंसू को पीकर,
तू मुस्कान मुझे देती रही।
जब गिरा मैं पहले कदमों में,
तेरी उंगली ने थाम लिया।
जब टूटा सपनों का आईना,
तूने फिर से संवार दिया।
तेरी ममता की कोई माप नहीं,
ना कोई सीमा, ना कोई छोर।
तेरे बिना ये जीवन अधूरा सा,
जैसे बिना धड़कन कोई शोर।
मां तू केवल नाम नहीं,
तू एहसासों की कहानी है।
तू हर दर्द में मरहम सी,
तू हर सुकून की निशानी है।
हैप्पी मदर्स डे
4. मां तेरी ममता की छांव,
गर्मी में जैसे ठंडी ठांव।
तेरे आंचल में जो सुकून है,
वो किसी और जहां में कहां है।
तलाश रहा था मैं जो दुनिया के जंजाल में,
वो तो छिपा था तेरे ही पांव में।।
हैप्पी मदर्स डे मां।
5. मां तू सवेरा भी है, तू रात भी,
तू दुआ भी है, तू बात भी।
तेरे बिना ये जिंदगी अधूरी-सी लगती है,
जैसे कोई किताब, पर बिना किसी बात की।।
हैप्पी मदर्स डे मम्मी।
6. क,ख,ग सिखाया तूने,
हर राह पर चलना बताया तूने।
जीवन की पहली पाठशाला,
मां, तू ही है मेरी गुरु निराला।
कभी न चुका पाउंगा कर्ज तेरा,
तू ही है घर-आंगन मेरा।
हैप्पी मदर्स डे।।
इसे भी पढ़ें: जानें क्या है मदर्स डे का इतिहास और इसका महत्व
7. हर सुबह पहले उठती,
हर रात सबसे बाद में सोती।
थकावट तेरे पास नहीं ठहरती,
क्या मां तूझमें कोई देवी है बसती।।
तू है जब भी हंसती,
क्यों दुनिया है मेरी ठहर जाती।।
हैप्पी मदर्स डे।।
8. मां की ममता का क्या कोई मोल बताएगा?
जो हर दर्द को मुस्कुराकर अपनाएगा।
तेरे आंचल की छांव में जो सुकून है,
वो न किसी मंदिर, न किसी मस्जिद में है।
तेरे प्यार का नहीं कोई बीमा,
जिस कदर नहीं इस संसार की सीमा।।
हैप्पी मदर्स डे मां।
9. तेरा दिल है इतना बड़ा,
जैसे सागर की अथाह गहराई।
हमेशा देती रही तू सबको,
बिना किसी उम्मीद के सच्चाई।
तेरी खूबियों का क्या करुं बखान,
हम नहीं उतार पाएंगे तेरी पाई-पाई।।
हैप्पी मदर्स डे 2025।।
10. मां तेरी ममता सबसे प्यारी,
तू ही मेरी दुनिया सारी।
तेरे बिना सब सूना लगे,
तेरी हंसी में जीवन जगे।
तेरा आंचल है सबसे ठंडा,
जहां हर गम बन जाए मीठा।
मां तू है तो सब कुछ है,
तेरे बिना क्या ही कुछ है।
11. जब भी टूटी, तूने जोड़ा,
जब भी रोई, तूने पुचकारा।
हर मोड़ पर छाया बनी रही,
मां, तू ही बस मेरा सहारा।
तेरे जैसा न प्यार कोई करता है,
न ही किसी ने साथ दिया हमारा।।
हैप्पी मदर्स डे।।
12. मां के हाथों का वह स्वाद,
किसी होटल में नहीं मिलता।
हर निवाले में प्यार भरा,
जो हर गम को चुपचाप निगलता।।
हैप्पी मदर्स डे 2025 ।।
13. तेरी एक मुस्कान में बसी है दुनिया मेरी,
तेरी चुप्पी में छिपी थी चिंता गहरी।
तू हंसे, तो लगता है सबकुछ ठीक है,
मां तेरी खुशी ही में तेरे बच्चों की जीत है।
हैप्पी मदर्स डे मम्मी।।
14. मां तेरी ममता की छाया,
जैसे शीतल चांदनी,
तेरे आंचल में बसी है स्नेह की अमिट कहानी।
तेरी गोद ही मेरा घर,
तेरी बातें ही मेरा संसार,
तेरे बिना अधूरा है मेरे जीवन का आधार।।
हैप्पी मदर्स डे 2025
इसे भी पढ़ें: हर इंसान की जिंदगी में वह खास होती हैं, दूर होकर भी दिल के पास होती हैं, मां को भेजें ये प्यार भरे संदेश
15. कुछ नहीं कहती, पर सब समझती है।
चेहरे की हर शिकन को पढ़ लेती है।
तेरी खामोशी में ही सबसे ज्यादा प्यार है,
मां तू ही सबसे अनमोल उपहार है।।
हैप्पी मदर्स डे।।
16. रातों को जागकर जो लोरी सुनाए,
मेरे हर आंसू को मुस्कान बनाए।
नींद भी तुझसे मिलती थी मां,
तू ही मेरा सपना, तू ही मेरी हर दुआ।
जग में पा लूं हर खुशी,
फिर भी तेरी ही झोली में मिलती मुझे सुकून की नींद।।
हैप्पी मदर्स डे।।
17. न कोई उम्मीद, न कोई गिला,
तेरा प्यार सच्चा, सबसे है अलबेला।
हर रूप में तू देवी लगती है,
मां, तेरा प्यार ही मेरी जिंदगी है।।
हैप्पी मदर्स डे मां।।
18. चूल्हे की आंच में जब चांद पिघलता है,
रोटियों में अंबर का स्वाद उतरता है।
मां की हथेली में कोई जादू है शायद,
जो भूख से ज्यादा सुकून भरता है।
जब जिंदगी उलझती है, उलझनों के धागों में,
मां की आवाज सुई बन जाती है।
हर गाठ को धीरे से सुलझा देती है,
मानो उसके लफ्जों में ममता सिलाई है।
कभी वो बारिश की पहली बूंद सी,
भीग कर भी शीतलता दे जाती है,
कभी आंधी के बीच खड़ी चट्टान बन,
बेटे की दुनिया बचा ले जाती है।
उसने सपनों को दूध में घोलकर पिलाया,
नींदें अपनी बेचकर चांद दिलाया,
मां वो कहानी है, जो शब्दों में नहीं समाती,
बस हर दिल में धड़कन बनकर समा जाती।
हैप्पी मदर्स डे मां।।
19. लिखने पढ़ने की बात शुरू
मां की ठंडी वो डांट शुरू
क, ख, ग,उसका कहना
तुतलाता मैं उसका हंसना
ये सारे नगमे छूट गए
क्योंकि अब हम बड़े हो गए
हैप्पी मदर्स डे मां!
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।