Trans Tea Stall: भारत का पहला ट्रांस टी स्टॉल है काफी खास, देखें फोटोज

Trans Tea Stall: इन दिनों सोशल मीडिया पर Trans Tea Stall खूब वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं यह टी स्टॉल खास क्यों है। 

trans tea stall know details

Trans Tea Stall: ट्रांसजेंडर समुदाय को सशक्त बनाने के मकसद से भारतीय रेलवे द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इन्ही प्रयासों में से एक है ट्रांस टी स्टॉल। भारत का पहला ट्रांस टी स्टॉल गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर खुला है। अलग-अलग रंगों से रंगा यह टी स्टॉल इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि यह क्यों खास है और देखते हैं फोटोज।

गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर खुलाTrans Tea Stall

Trans Tea Stall

  • कुछ दिनों पहले ही एनएफआर के गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को ट्रांसजेंडर समुदाय को सशक्त बनाने के लिए चाय का स्टॉल खोला गया है। रेलवे विभाग की तरफ से अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी इस तरह के ट्रांस टी स्टॉल खोलने की योजना बना रहा है।
  • इस समय स्टॉल को शिफ्ट के आधार पर 24 घंटे चलाया जा रहा है। स्नैक्स और कोल्ड ड्रिंक्स के साथ-साथ इस स्टॉल में असम का पारंपरिक खाना भी बेचा और खरीदा जा रहा है।

किया जा रहा है पसंद

आनंद महिंद्रा और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी रेलवे प्लेटफॉर्म पर भारत के पहले 'ट्रांस टी स्टॉल' खोलने की सराहना की। ऑल असम ट्रांसजेंडर एसोसिएशन ने इस टी स्टॉल योजना के लिए भारतीय रेलवे से संपर्क किया जिसे स्वीकृति भी मिली। यह टी स्टॉल गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर खुला है। सोशल मीडिया पर भी इस पहल की तारीफ हो रही है।

क्या है मकसद

रिपोर्ट की मानें तो ऑल असम ट्रांसजेंडर एसोसिएशन की संस्थापक स्वाति बिधान बरुआ ने कहा, “एसोसिएशन का मुख्य लक्ष्य ट्रांसजेंडर समुदाय और मुख्यधारा के समाज के बीच के गेप को खत्म करना मकसद है। हम समुदाय को सशक्त बनाना चाहते हैं और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं। रेलवे अधिकारियों ने चर्चा के बाद हमारे प्रस्ताव को तुरंत मंजूरी दे दी और पांच दिनों के भीतर स्टॉल लगा दिया गया जिसे बाद स्टॉल का उद्घाटन हुआ।

इसे भी पढ़ेंःआखिर भारतवासी क्यों करते हैं चाय से सबसे ज्यादा प्यार?

आपको ट्रांस टी स्टॉल कैसा लगा? यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Twitter

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP