Trans Tea Stall: ट्रांसजेंडर समुदाय को सशक्त बनाने के मकसद से भारतीय रेलवे द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इन्ही प्रयासों में से एक है ट्रांस टी स्टॉल। भारत का पहला ट्रांस टी स्टॉल गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर खुला है। अलग-अलग रंगों से रंगा यह टी स्टॉल इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि यह क्यों खास है और देखते हैं फोटोज।
इसे भी पढ़ेंः Hz Exclusive : संघर्षों के आगे हिम्मत नहीं हारी, जानें कैसे एक ट्रांसजेंडर ने खोला अपना ब्यूटी पार्लर
👏🏽👏🏽👏🏽 This one small, initiative is, in my view, as significant & transformational as your many other progressive projects. Indian railways carries over 8 billion people. And most important, excludes no one. Bravo @AshwiniVaishnawhttps://t.co/jraMFkwurA
— anand mahindra (@anandmahindra) March 14, 2023
आनंद महिंद्रा और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी रेलवे प्लेटफॉर्म पर भारत के पहले 'ट्रांस टी स्टॉल' खोलने की सराहना की। ऑल असम ट्रांसजेंडर एसोसिएशन ने इस टी स्टॉल योजना के लिए भारतीय रेलवे से संपर्क किया जिसे स्वीकृति भी मिली। यह टी स्टॉल गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर खुला है। सोशल मीडिया पर भी इस पहल की तारीफ हो रही है।
India’s first “Trans Tea Stall” at a railway platform.
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) March 13, 2023
📍Guwahati Railway Station pic.twitter.com/JSi8OS9VKM
रिपोर्ट की मानें तो ऑल असम ट्रांसजेंडर एसोसिएशन की संस्थापक स्वाति बिधान बरुआ ने कहा, “एसोसिएशन का मुख्य लक्ष्य ट्रांसजेंडर समुदाय और मुख्यधारा के समाज के बीच के गेप को खत्म करना मकसद है। हम समुदाय को सशक्त बनाना चाहते हैं और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं। रेलवे अधिकारियों ने चर्चा के बाद हमारे प्रस्ताव को तुरंत मंजूरी दे दी और पांच दिनों के भीतर स्टॉल लगा दिया गया जिसे बाद स्टॉल का उद्घाटन हुआ।
इसे भी पढ़ेंःआखिर भारतवासी क्यों करते हैं चाय से सबसे ज्यादा प्यार?
आपको ट्रांस टी स्टॉल कैसा लगा? यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Twitter
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।