Viral Post of Chai Lovers: एक गर्म चाय की चुस्की किसी को भी तरोताजा कर सकती है। सुबह हो या शाम, खुशी हो या तनाव, छोटे से लेकर बड़ों तक हर कोई चाय को बहुत पसंद करता है। कुछ लोगों की चाय के लिए दीवानगी देखने पर ऐसा लगता है कि जैसे वो चाय से ही सबसे ज्यादा प्यार करते हैं।
ना सिर्फ चाय पीने की बल्कि चाय बनाने की भी एक अलग ही मजा है। TMC सांसद महुआ मोइत्रा का चाय बनाते हुए एक वीडियो इस बात का सबूत है कि चाय लवर्स का कोई जवाब नहीं। दरअसल कुछ समय पहले महुआ मोइत्रा ने खुद सोशल मीडिया पर चाय बनाते हुए एक वीडियो शेयर किया था जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
आइए हम आपको दिखाते हैं ऐसे ही कुछ और चाय लवर्स के वीडियोज।
इस बस ड्राइवर ने देखें चाय के लिए क्या किया
men😭☕ pic.twitter.com/EDOSmxlnZC
— Shubh (@kadaipaneeeer) January 2, 2023
दिल्ली विश्वविद्यालय की कुछ चाय की टपरी पूरे भारत में फेमस है। इस वायरल वीडियो में नजर आ रहा बस ड्राइवर नॉर्थ केमस के सुदामा टी स्टॉल पर चाय पीने पहुंच जाता है। बस ड्राइवर चाय की दुकान पर जाता है, एक कप चाय खरीदता है और बस में वापस आ जाता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हुई थी।
इसे भी पढ़ेंःDesi Moms नहीं है किसी से भी कम, इन वायरल वीडियोज को देख आप भी बोलेंगे 'वाह'
चाय लवर्स नहीं करते कोई कोमप्रोमाइज
Good morning, morning tea 🔥
— rahul verma (@rahulverma08) January 11, 2023
Aap ke yahan chai ko kya bolte hain 😊 pic.twitter.com/yZ3MQFziNE
बहुत से लोग चाय और ब्रेड के साथ ही अपने दिन की शुरुआत करते हैं। ऐसे में एक यूजर ने ट्विटर पर चाय और ब्रेड की तस्वीर शेयर कि जो लोगों को पसंद नहीं आई। अब सवाल यह है कि ऐसा क्यों? बता दें कि चाय का रंग थोड़ी फिका नजर आ रहा है जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए लोगों ने इस पोस्ट को वायरल कर दिया था।
जेल जाते-जाते चाय पी रहा है ये शख्स
When your blood group is T+ve #ChaiLove ☕❤️pic.twitter.com/ciRA1BkMtA
— Praveen Angusamy, IFS 🐾 (@PraveenIFShere) May 27, 2021
इस वायरल वीडियो में शख्स को पुलिस पकड़कर जेल ले जा रही है लेकिन उसका अंदाज इतना अलग था कि वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में शख्स एक हाथ से चाय का मजा लेते नजर आ रहा है।
इसे भी पढ़ेंःसोशल मीडिया पर वायरल हुए ये वीडियोज दिखाते हैं कि 'म्हारी छोरियां छोरों से कम नहीं'
कुछ लोगों के लिए चाय ही ऑक्सीजन है
Today is #InternationalTeaDay
— Vineeta Singh 🇮🇳 (@biharigurl) May 21, 2020
"Chai" is like oxygen for me.. can't survive widout Tea...
Chai is love
Chai is life 😍😍😘😋
Tag a Chai lover #foodphotography 😍😘 #chailoverpic.twitter.com/NP0kGpjwAR
सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर आपको ऐसे कई पोस्ट मिल जाएंगे जिनमें चाय को ऑक्सीजन बताया गया होगा। यह साफ दिखाता है कि भारतवासियों के दिल में चाय के लिए कितनी स्पेशल जगह है।
तो ये थी कुछ वीडियो जो भारतवासियों की चाय के लिए दिवानगी दिखाती है। अगर आप इसके अलावा चाय लवर्स से जुड़ी कोई और जानकारी लेना चाहते हैं तो इस लेख के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।
अगर आपको यह लख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों