केरल के ट्रांसजेंडर कपल जहाद और जिया ने सोशल मीडिया पर लोगों के साथ एक खुशखबरी को शेयर किया है। ट्रांस कपल का प्रेग्नेंसी फोटोशूट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। कपल को उम्मीद है कि मार्च के महीने में उनका पहला बच्चा दुनिया में आएगा। जिया और जहाद ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी थी कि पिछले तीन सालों से वो दोनों साथ में हैं और एक दूसरे के साथ बहुत खुश भी हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
कपल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में एक पोस्ट साझा किया। साथ ही साथ इन दोनों ने अपनी कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर भी की है।आपको बता दें कि जिया एक पुरुष के रूप में पैदा हुए थे और एक महिला में बदल गए और जहाद एक महिला के रूप में पैदा हुई थी और बाद में उन्होंने जेंडर चेंज कराकर एक पुरुष की तरह जीवन जीना शुरू किया।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि जिया ने इंस्टाग्राम पोस्ट में यह लिखकर साझा किया कि 'हालाँकि मैं जन्म से या अपने शरीर से एक महिला नहीं थी, मेरे अंदर एक स्त्री का सपना था कि एक बच्चा मुझे मां कहे।(80 साल की बुजुर्ग महिला ने की पैराग्लाइडिंग, वीडियो देखकर आप भी करेंगी उनके जज्बे को सलाम) हम तीन साल से साथ में हैं। जहाद का सपना है कि वो पिता कहलाए। उसके सहयोग से ही पेट में 8 महीने की ज़िंदगी है।' आपको बता दें कि उनके पार्टनर जहाद पवल बच्चे को जन्म देंगे जो कथित तौर पर प्रेग्नेंट होने वाले भारत के पहले ट्रांस पुरुष हैं।
इसे जरूर पढ़ें-सोशल मीडिया पर वायरल हुए ये वीडियोज दिखाते हैं कि 'म्हारी छोरियां छोरों से कम नहीं'
सर्जरी का लिया सहारा
View this post on Instagram
इनके पोस्ट पर कई लोगों के कमेंट देखने को मिल रहे हैं। जिया अपनी प्रेग्नेंसी से बहुत ही ज्यादा खुश हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस ट्रांस कपल ने जेंडर बदलने के लिए सर्जरी का सहारा लिया था और वैसे तो जहाद ने महिला के रूप में जन्म लिया था लेकिन बाद में उसने पुरुष बनने का फैसला किया। इसके बावजूद जहाद ने गर्भ धारण किया है।(सिगरेट के दाम बढ़ने की खबर सुनते ही क्यों आई सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़?)
View this post on Instagram
कुछ रिपोर्ट्स बताया गया है कि पुरुष बनने की सर्जरी के दौरान उसके गर्भाशय और कुछ अन्य अंगों को हटाया नहीं गया था। प्रेग्नेंसी की फोटो पर कई यूजर्स कपल को बधाइयां दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि ''आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई। भगवान आपको खुश रखें।'
इसे जरूर पढ़ें-कानों में टॉफ़ी और बालों में चॉकलेट लगाए काफी वायरल हो रही है यह ब्राइड
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा यह पोस्ट यह भी दिखाता है कि हमारे समाज के लोगों के मन में ट्रांसजेंडर कपल को लेकर सोच बदल रही है और लोग उन्हें सपोर्ट भी कर रहे हैं। आपका इस पोस्ट के बारे में क्या ख्याल है हमें जरूर बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं साथ ही फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों