Akshaya Tritiya Gold Buying Tips: ज्वेलर की दुकान पर याद रखें ये 3 नंबर, सोना खरीदने में नहीं होगी परेशानी...मिनटों में पहचान जाएंगी गोल्ड की प्योरिटी

Akshaya Tritiya gold buying guide: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने जा रही हैं, तो ज्वेलर की दुकान पर यहां बताए तीन नंबर जरूर याद रखिएगा। यह तीन नंबर आपको गोल्ड की प्योरिटी बताने में मदद कर सकते हैं और नुकसान से भी बचा सकते हैं। 
Akshay Trititya gold buying tips

how to check gold purity:अक्षय तृतीया का पर्व समृद्धि और शुभारंभ का प्रतीक माना जाता है। इस दिन लोग रिश्ते जोड़ने से लेकर सोने की खरीददारी तक करते हैं। यही वजह है कि इस दिन ज्वेलरी की दुकानों पर खरीददारों की भीड़ लगती है। लेकिन, जब असली और नकली सोने के बीच पहचान की बात आती है तो ज्यादातर लोग कंफ्यूज हो जाते हैं। साल 2025 की अक्षय तृतीया पर गोल्ड का रेट भी आसमान छू रहा है। ऐसे में असली और शुद्ध सोने की पहचान करना और भी जरूरी हो जाता है।

जब भी हम गोल्ड ज्वेलरी लेने जाते हैं तो दुकान की चकाचौंध, डिजाइन और सेल्समैन की मीठी बातों के बीच फंस जाते हैं और असली-नकली के बीच का फर्क करना भूल जाते हैं। ऐसे में अगर इस अक्षय तृतीया आप सोने की खरीददारी करने जा रही हैं, तो उन छोटे-छोटे तीन नंबर्स के बारे में जान लें जो आपको हजारों-लाखों की चपत लगाने से बचा सकते हैं। जी हां, यह 3 नंबर याद रखकर आप मिनटों में गोल्ड की प्योरिटी पहचान सकते हैं और वह भी बिना एक्सपर्ट के।

गोल्ड खरीदते समय याद रखें ये तीन नंबर

how to check gold purity

अक्षय तृतीया या अन्य किसी दिन भी गोल्ड की खरीददारी करने जाएं तो सोने की शुद्धता की पहचान जरूर करें। सोने की शुद्धता यानी प्योरिटी पहचानने में उस पर लिखा 3 डिजिट का नंबर आपकी मदद कर सकता है। अगर आप 24 कैरेट गोल्ड खरीदते हैं तो उसपर 999 नंबर लिखा होना चाहिए। 999 का मतलब है कि गोल्ड 99.9% शुद्ध है और इसमें किसी भी तरह की मिलावट नहीं है।

इसे भी पढ़ें: क्या होता है 916 कैरेट गोल्ड? जानिए 22 कैरेट से कितना है अलग और कैसे होती है सोने की शुद्धता की पहचान

22 कैरेट गोल्ड या ज्वेलरी पर 916 नंबर लिखा होना चाहिए। इस नंबर का मतलब है कि गोल्ड 91.6% प्योर है और अन्य 8 परसेंट इसमें अन्य धातुओं का मिश्रण है। दरअसल, 24 कैरेट गोल्ड इतना मुलायम होता है कि इसे ज्वेलरी में ढालना आसान नहीं होता है। इसलिए इसमें अन्य धातुओं को मिक्स किया जाता है।

18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 नंबर लिखा होता है। इसका साफ मतलब है कि गोल्ड की प्योरिटी 75 परसेंट है और 25 परसेंट इसमें अन्य धातुओं का मिक्सचर है।

14 कैरेट की ज्वेलरी पर 585 नंबर लिखा होता है। इस नंबर का मतलब है कि गोल्ड 58.5 परसेंट ही प्योर है।

गोल्ड खरीदते समय सावधानी है जरूरी

gold buying tips in hindi

गोल्ड की खरीददारी करते समय थोड़ा सतर्क रहना जरूरी है। ऐसे में यह जरूर चेक करें कि दुकानदार या ज्वेलर जितने कैरेट की ज्वेलरी बता रहा है, उतनी है भी या नहीं। इसके लिए आप ऊपर बताए तीन डिजिट के तीन नंबरों को देख सकते हैं। इसके अलावा भी अन्य सावधानियों के बारे में भी यहां बताया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: क्यों दुबई में भारत से सस्ता मिलता है सोना, जानें एक बार में ड्यूटी फ्री कितना ला सकते हैं गोल्ड?

गोल्ड रेट

सोने की खरीददारी के लिए घर से निकलने से पहले आज का गोल्ड रेट यानी 30 अप्रैल 2025 जरूर चेक करके निकलें।

कैरेट

24 कैरेट सोना सबसे प्योर माना जाता है, लेकिन इसकी ज्वेलरी नहीं बनती है। गोल्ड ज्वेलरी ज्यादातर 22 कैरेट, 18 कैरेट या 14 कैरेट में तैयार की जाती है। बता दें, अगर आप बिना डायमंड, स्टोन या किसी अन्य वर्क वाली ज्वेलरी लेती हैं तो वह ज्यादातर 22 कैरेट में बनी होती हैं। वहीं, डायमंड और स्टोन वर्क वाली ज्वेलरी 18 या 14 कैरेट में बनती हैं।

हॉलमार्क

गोल्ड की ज्वेलरी पर नकली हॉलमार्किंग भी होती है। ऐसे में असली हॉलमार्किंग की पहचान जरूरी है। ज्वेलरी लेते समय उसपर सबसे पहले BIS का तिकोना निशान खोजें और इसके बाद सोने का कैरेट देखें। ज्वेलरी पर BIS का 6 अंक का कोड भी लिखा होता है। इस कोड में लेटर और डिजिट दोनों शामिल होते हैं। इस कोड को HUID यानी हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर भी कहा जाता है। यह नंबर हर ज्वेलरी को मिलता है और एक नंबर पर दो ज्वेलरी बिल्कुल नहीं हो सकती हैं।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik and Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • 30 अप्रैल 2025 का गोल्ड रेट क्या है?

    IBJA के मुताबिक, 30 अप्रैल 2025 को प्रति ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट 9,569 रुपये है।